पूर्वोत्तर राज्य असम में पुलिस हिरासत या मुठभेड़ में कथित बेकसूरों की मौत की घटनाओं पर विवाद बढ़ रहा है. बीते 24 फरवरी को एक किसान को कथित डकैत बता कर मुठभेड़ में मारने की घटना ने इस विवाद को और सुलगा दिया है.
डॉयचे वैले पर प्रभाकर मणि तिवारी की रिपोर्ट-
असम पुलिस ने सफाई दी है कि यह गलत पहचान का मामला था. मानवाधिकार संगठनों ने पुलिस की इस कार्रवाई पर सवालिया निशान लगाया है. विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इस मामले की जांच सीआईडी को सौंपी थी. अब उसकी रिपोर्ट से साफ हो गया है कि मरने वाला किसान ही था, डकैत नहीं.
ताजा मामला
असम के उदालगुड़ी में बीते 24 फरवरी को पुलिस ने एक मुठभेड़ में केनाराम बोडो नामक एक डकैत को मार गिराने का दावा किया था. उसके परिजनों ने कहा था कि मृतक का नाम केनाराम नहीं बल्कि डिम्बेश्वर मुसाहरी था. वह एक छोटा किसान था, पुलिस के दावे के मुताबिक कोई खतरनाक अपराधी या डकैत नहीं.
पहले मृतक का शव बोडो की मां को सौंपा गया जिसने शिनाख्त के बाद उसे अपना पुत्र बताया था. अंतिम संस्कार के बाद डिम्बेश्वर के परिजनों ने उसे अपने घर का सदस्य बताया. उन्होंने इस मामले में पुलिस में रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी. विवाद बढ़ने पर मुख्यमंत्री ने दो मार्च को इस घटना की जांच के आदेश दिए थे. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सीआईडी जांच के दौरान शव को क्रब से निकाल कर डीएनए जांच की गई. उससे पता चला कि वह शव केनाराम का नहीं बल्कि डिम्बेश्वर का था. पुलिस ने तब दावा किया था कि इस मुठभेड़ में दो पुलिस वाले भी घायल हो गए थे.
अब उस शव को मुसाहरी के परिजनों को सौंप दिया गया है. जांच रिपोर्ट जल्दी ही सरकार को सौंप दी जाएगी. मुसाहरी के परिजनों का कहना है कि पुलिस ने उनके बेटे को मार डाला. अब उनको इंसाफ चाहिए.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस को जिस केनाराम की तलाश थी वह बोडो उग्रवादी संगठन नेशनल डेमोक्रेटिक फ्रंट ऑफ बोडोलैंड (एनडीएफबी) का पूर्व सदस्य था और असम व मेघालय में डकैती के कई मामलों में पुलिस उसे ढूंढ रही थी.
डिम्बेश्वर के बड़े बाई बानेश्वर ने पत्रकारों को बताया, "22 फरवरी को गांव में एक शादी थी. उससे दो दिन पहले केनाराम वहां आया था. लेकिन तब हम उसका नाम नहीं जानते थे. वही हमारे भाई को साथ लेकर 23 को गांव से कहीं बाहर चला गया.” बानेश्वर के मुताबिक, डिम्बेश्वर गांव में खेती करता था और अपनी पत्नी व तीन बच्चों के साथ रहता था.
पुलिस मुठभेड़ों पर सवाल
मई, 2021 में हिमंता बिस्वा सरमा के नेतृत्व में बीजेपी सरकार के सत्ता संभालने के बाद राज्य में पुलिस की हिरासत और मुठभेड़ में मरने वालों की बढ़ती तादाद पर लगातार सवाल उठते रहे हैं. गुवाहाटी हाईकोर्ट ने बीती 27 जनवरी को इस मुद्दे पर दायर एक जनहित याचिका पर लंबी सुनवाई के बाद उसे खारिज कर दिया था. याचिका में हिमंता सरकार के सत्ता में आने के बाद हिरासत में बढ़ते मौत के मामलों की सीबीआई जांच की मांग की गई थी. इसके बाद अकेले इस साल फरवरी में पुलिस हिरासत में कम से कम चार मौतें हो चुकी हैं.
दिल्ली के एडवोकेट और मानवाधिकार कार्यकर्ता आरिफ जवादर ने 8 दिसंबर, 2021 को गुवाहाटी हाईकोर्ट में एक जनहित याचिका दायर कर सीबीआई या कोर्ट के अधीन एसआईटी गठित कर मई 2021 से हुई पुलिस मुठभेड़ों की स्वतंत्र जांच की मांग की थी. सितंबर 2022 में दायर एक अन्य हलफनामे में राज्य सरकार ने कहा था कि मई 2021 से असम में 171 मुठभेड़ हुई और जिनमें 56 मौतें हुई हैं.
मानवाधिकार कार्यकर्ता वीरेंद्र कुमार भट्टाचार्य डीडब्ल्यू से कहते हैं, "हिमंत बिस्वा सरमा के मुख्यमंत्री बनने के बाद राज्य में मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले तेजी से बढ़े हैं.”
उधर, विपक्षी दलों और सामाजिक संगठनों ने बीजेपी सरकार के दूसरे कार्यकाल में पुलिस पर खुलेआम हत्या करने का आरोप लगाया है. विधायक अखिल गोगोई आरोप लगाते हैं, "सरकार फर्जी मुठभेड़ों के जरिए असम में गैर-न्यायिक हत्याओं को अंजाम दे रही है." विपक्षी दलों का आरोप है कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए लोगों को असली मुद्दों से भटकाने का प्रयास कर रही है. (dw.com)
नई दिल्ली, 14 मार्च | ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयानों को लेकर खींचतान जारी रहने की संभावना है, क्योंकि भाजपा उनसे माफी मांगने पर अड़ी है, जबकि कांग्रेस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेशों में दिए गए पिछले बयानों का हवाला दे रही है। विपक्षी दल मंगलवार को फिर बैठक कर सदन के पटल पर रणनीति बनाएंगे।
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कांग्रेस अध्यक्ष और विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया, "मैं आपको चीन में दिए गए आपके बयान की याद दिलाना चाहता हूं। आपने कहा था - "पहले आपको भारतीय होने पर शर्म आती थी। अब आप देश का प्रतिनिधित्व करने में गर्व महसूस करते हैं। क्या यह भारत और भारतीयों का अपमान नहीं था? अपने मंत्रियों से कहें कि वे अपनी यादें ताजा करें!"
उन्होंने कहा, "साउथ कोरिया में आपने कहा था - एक जमाना था, जब लोगों को लगता था कि पिछले जन्म में उन्होंने ऐसा कौन सा पाप किया है, जिसके फलस्वरूप उन्होंने भारत में जन्म लिया, क्या इसी को आप देश कहते हैं..। आप कांग्रेस पार्टी को लेक्चर देने से पहले पहले अपनी 'सच्चाई का आईना' देखें!"
कांग्रेस संसद में व्यवधान के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहरा रही है, क्योंकि सदन के बाहर दिया गया बयान उसके लिए कोई मुद्दा नहीं है।
कांग्रेस के खिलाफ भाजपा के आरोप का नेतृत्व लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राज्यसभा में वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने किया, दोनों ने राहुल गांधी से माफी की मांग की।
विपक्षी दलों ने हालांकि इसे सरकार की ध्यान भटकाने वाली रणनीति करार दिया, क्योंकि भाजपा जेपीसी का जिक्र तक सुनना नहीं चाहती।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, संसद को दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया, क्योंकि सरकार काम करना नहीं चाहती। इसने पीएम से जुड़े अडानी महामेगा स्कैम की जांच के लिए जेपीसी की संयुक्त विपक्ष की मांग से ध्यान हटाने के लिए पूरी तरह से फर्जी मोड़ बनाया।
इससे पहले, विपक्षी सदस्यों ने विजय चौक की ओर मार्च किया और खड़गे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के तहत कानून का कोई शासन नहीं है। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 14 मार्च | वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने कहा है कि भारत का वस्तु एवं सेवा निर्यात चालू वित्त वर्ष में 750 अरब डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि रुपये के व्यापार को बढ़ाने के लिए कुछ देशों के साथ बातचीत अंतिम चरण में है।
गोयल ने सोमवार को राष्ट्रीय राजधानी में सीआईआई पार्टनरशिप समिट को संबोधित करते हुए यह बात कही।
तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन सोमवार को शुरू हुआ।
उन्होंने कहा, स्थिरता कई वर्षो से जी20 एजेंडे के मूल में रही है, पिछले कुछ वर्षो में सभी बहुपक्षीय और द्विपक्षीय संबंधों का मूल है, लेकिन भारत के लिए, स्थिरता जीवन का एक तरीका है।
मंत्री ने कहा कि सहयोग, सहयोग और कभी-कभी प्रतिस्पर्धा की भावना से मिलकर काम करने पर नागरिकों, समुदायों और देशों के बीच साझेदारी सामूहिक रूप से अधिक स्थिर और समृद्ध भविष्य में योगदान कर सकती है।
दक्षिण कोरिया के व्यापार मंत्री डुकगेन अहं ने इस अवसर पर कहा कि भारत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और बिग डेटा सहित आईटी क्षेत्र में मानव प्रतिभा और उत्कृष्ट इंजीनियरों के दुनिया के सबसे बड़े स्रोत के रूप में प्रमुख भूमिका निभा रहा है।
उन्होंने देखा कि भारत अपनी 'मेक इन इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' नीतियों के साथ एक स्थिर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए व्यवसायों के लिए अनुकूल परिस्थितियों का निर्माण करने में सफल रहा है।
संयुक्त अरब अमीरात के अर्थव्यवस्था मंत्री अब्दुल्ला बिन तौक अल मैरिज ने कहा कि वैश्विक मुद्दों के लिए वैश्विक समाधान की आवश्यकता होती है और इसे किसी एक देश या राष्ट्रों के एक छोटे समूह द्वारा हल नहीं किया जा सकता है, क्योंकि इसके लिए महत्वपूर्ण ठोस कार्रवाई की आवश्यकता होती है।
उन्होंने कहा कि यूएई वैश्विक समस्याओं से निपटने और सभी के लिए अधिक टिकाऊ और समृद्ध भविष्य बनाने के लिए द्विपक्षीय और बहुपक्षीय रूप से अंतर्राष्ट्रीय भागीदारों के साथ सहयोग करने के लिए समर्पित है। (आईएएनएस)|
हैदराबाद, 13 मार्च | पुरस्कार समारोह के बाद आमतौर पर जश्न मनाने का समय होता है। और ठीक ऐसा ही आरआरआर की टीम ने सोमवार को निर्देशक एसएस राजामौली के लॉस एंजेलिस स्थित घर पर किया। 95वें ऑस्कर पुरस्कार प्रस्तुतियों में अपनी जीत से तरोताजा, 'आरआरआर' की टीम ने खूब जश्न मनाया। कार्यक्रम के बाद की पार्टी की तस्वीरें और वीडियो में आनंद लेते हुए दिखाई दिए, जो एक पल के लिए भी मुस्कराहट नहीं रोक पा रहे हैं।
अभिनेता राम चरण की पत्नी उपासना ने इवेंट के बाद की पार्टी के कुछ पलों को साझा करने के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल का सहारा लिया। कहने की जरूरत नहीं है कि 'आरआरआर' के प्रशंसकों द्वारा तस्वीरों और वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है।
वीडियो में से एक में कीरावनी पियानो बजाते दिखाई दे रहे हैं, जिसमें कलाकार और अन्य उत्साह से सुन रहे हैं। एक अन्य वीडियो क्लिप में, अभिनेता राम चरण ऑस्कर और अन्य सभी पुरस्कारों के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रहे हैं, जो 'आरआरआर' ने अब तक जीते हैं।
कुल मिलाकर, ऑस्कर महान भारतीय सिनेमाई यात्रा की पराकाष्ठा है जो लगभग एक साल पहले 24 मार्च को शानदार बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन के साथ शुरू हुई थी, जिसने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता, और 13 मार्च को ऑस्कर के साथ बड़े जश्न के साथ समाप्त हुआ। (आईएएनएस)|
कौशाम्बी (उत्तर प्रदेश), 14 मार्च | उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले के मंझनपुर प्रखंड में एक युवती ने अपने पति को घर के आंगन में ही दफना दिया। उसने अपने पड़ोसियों से कहा कि वह अपने पति की मृत्यु से पहले किए गए वादे को पूरा कर रही है। जब कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस से शिकायत की, तो उसने घटना के बारे में अनभिज्ञता जताई। खबरों के मुताबिक, करण नाम के 35 वर्षीय व्यक्ति ने परिवार के अन्य सदस्यों को दूसरे कमरे में बंद करने के बाद अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना 8 मार्च की है।
मृतक की पत्नी पूजा ने दावा किया कि उसके पति ने उससे वादा लिया था कि वह उसे अपने घर की चारदीवारी के अंदर दफन करेगी।
पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव उसकी पत्नी को सौंप दिया। आत्महत्या के पीछे का कारण अभी भी अज्ञात है।
पूजा ने दो दिन पहले घर की चारदीवारी के अंदर कब्र खोदा और अपने पति को उसकी इच्छा के अनुसार उसी में दफना दिया।
करण की पूजा से करीब 10 साल पहले शादी हुई थी और दंपति के चार और तीन साल के दो बच्चे हैं।
करन के बड़े भाई शिवचरण ने भी करीब पांच साल पहले दिल्ली में आत्महत्या कर ली थी, जहां वह काम कर रहा था।
संपर्क किए जाने पर, मंझनपुर पुलिस ने कहा, व्यक्ति ने फांसी लगाकर जान दे दी और पुलिस ने सभी कानूनी प्रक्रियाओं और औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद शव परिवार के सदस्यों को सौंप दिया।
पुलिस ने कहा कि घर के आंगन में मृतक की कब्र बनाए जाने के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
एक स्थानीय निवासी ने कहा कि यह प्रथा गलत है, अगर सभी ने इसका पालन किया, तो यह गांव एक दिन कब्रिस्तान में बदल जाएगा। (आईएएनएस)|
बरेली, 14 मार्च | बरेल जेल में बंद अतीक अहमद के भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ और उसके गुर्गों व साले के बीच अवैध मुलाकात कराने के आरोप में जेलर समेत बरेली जेल के छह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है। पूर्व विधायक अशरफ, गैंगस्टर-राजनीतिज्ञ अतीक अहमद का छोटा भाई है, जो वर्तमान में गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।
निलंबित किए गए लोगों में जेलर राजीव कुमार मिश्रा, डिप्टी जेलर दुर्गेश प्रताप सिंह, हेड वार्डन बृजवीर सिंह और वार्डन मनोज गौर, दानिश मेहंदी और दलपत सिंह शामिल हैं।
राज्य सरकार ने पहले अशरफ की अवैध बैठकों की जांच के आदेश दिए थे।
सरकार को सौंपी अपनी रिपोर्ट में डीआईजी-जेल आर.एन. पांडे ने चारों अधिकारियों के नाम लिए हैं।
कैंटीन आपूर्तिकर्ता दया राम और जेल प्रहरी शिव हरि अवस्थी को पहले अशरफ को जेल के अंदर गुप्त बैठकें करने में मदद करने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
उन पर जेल के बाहर से अशरफ का खाना और सामान सप्लाई करने का भी आरोप है।
अशरफ 25 जनवरी 2005 को प्रयागराज में बसपा विधायक राजू पाल की हत्या के मामले में बरेली जेल में है।
पांडे द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट के अनुसार, अशरफ के साले सद्दाम ने जेलर, डिप्टी जेलर और अन्य अधिकारियों की सहायता से जेल में उनसे मुलाकात की।
जेल के आधिकारिक रिकॉर्ड में बैठकों का कोई उल्लेख नहीं है।
दया राम ने पैसे दिए और अशरफ के लिए जेल के बाहर से खाना व अन्य सामान का इंतजाम किया।
बरेली जेल प्रशासन ने पहले ही अशरफ, सद्दाम, उसके स्थानीय सहयोगी लल्ला गद्दी, शिव हरि अवस्थी और दया राम के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
इससे पहले जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो और उनके ड्राइवर नियाज अंसारी की 12 फरवरी को जेल परिसर के अंदर से गिरफ्तारी के बाद चित्रकूट जेल प्रशासन, कैंटीन सप्लायर और अपराधियों के बीच इसी तरह की सांठगांठ का खुलासा किया था। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 14 मार्च | केंद्र मंगलवार को अनुदान की पूरक मांगों (2022-23) के दूसरे बैच के लिए संसद की मंजूरी लेगा। अनुदान मांगों के माध्यम से, सरकार ने चालू वित्त वर्ष की शेष अवधि के लिए अतिरिक्त 1,48,133 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। लोकसभा 2023-24 के लिए केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर के लिए अनुदान की पूरक मांगों पर चर्चा और मतदान भी करेगी।
निचला सदन 2022-23 के लिए जम्मू और कश्मीर के लिए अनुदान की पूरक मांगों पर चर्चा और मतदान भी करेगा।
लोकसभा में 2023-24 के जम्मू-कश्मीर के बजट पर भी आम चर्चा होगी। (आईएएनएस)|
न्यूयॉर्क, 14 मार्च (आईएएनएस)| विस्कॉन्सिन-मेडिसन विश्वविद्यालय के भारतीय मूल के एक पूर्व स्नातक छात्र को विश्वविद्यालय के छात्रों और कर्मचारियों को धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया है। जिसमें कहा गया है कि वह हैमबर्गर मांस में अपने बच्चों के मांस को छिपाने की योजना बना रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स को। द डेट्रायट न्यूज ने बताया कि जैक्सन काउंटी में ग्रास लेक के 32 वर्षीय अरविन राज माथुर को शुक्रवार को डेट्रायट मेट्रोपॉलिटन एयरपोर्ट पर गिरफ्तार किया गया।
माथुर को अस्थायी रूप से सेंट क्लेयर काउंटी जेल में बंधन के बिना रखा गया है और मंगलवार को डेट्रायट की एक संघीय अदालत में हिरासत में सुनवाई की प्रतीक्षा की जा रही है।
अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, नृविज्ञान विभाग में एक पूर्व स्नातक छात्र, माथुर पर अंतरराज्यीय या विदेशी खतरे का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि उसने नौ विस्कॉन्सिन निवासियों को अमेरिका के बाहर से धमकी दी थी।
नौ लोगों को ईमेल से धमकी देने का आरोप लगने के बाद, उन्होंने शनिवार को संघीय अदालत में एक उपस्थिति दर्ज की।
अधिकारियों ने कहा कि उन ईमेलों में से एक नृविज्ञान प्रोफेसर के लिए था, इसमें कहा गया था कि उसने धमकी दी थी कि दो अन्य लोगों को मुझ पर तुरंत मुकदमा करना चाहिए।
अन्यथा, मैं उनके बच्चों की हत्या कर दूंगा। पुलिस और एक वकील को बुलाओ, अन्यथा, मैं उनके बच्चों को मार दूंगा और उनके मांस को उनके बर्गर मांस के अंदर छिपा दूंगा,
उस पर कॉलेज के एक सहायक प्रोफेसर को ईमेल भेजने का भी आरोप लगाया गया है, हम आपकी बेटियों को मारने जा रहे हैं।
बचाव पक्ष की वकील अमांडा बशी ने द डेट्रायट न्यूज को एक ईमेल में लिखा, माथुर को निर्दोष माना जाता है, और आगे की टिप्पणी के लिए हम भविष्य की कार्यवाही का इंतजार करेंगे।
विस्कॉन्सिन-मेडिसन विश्वविद्यालय के प्रवक्ता की ओर से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की गई।
औरैया (उत्तर प्रदेश), 14 मार्च | एक अनोखे विवाह समारोह में औरैया जिले में एक महिला भगवान कृष्ण के साथ परिणय सूत्र में बंध गई। सेवानिवृत्त शिक्षक रंजीत सिंह सोलंकी की बेटी 30 वर्षीया रक्षा ने स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी कर ली है और एलएलबी कर रही है। रक्षा ने भगवान कृष्ण की मूर्ति के साथ गांठ बांधकर जीवन भर कान्हा से जुड़ी रहने का फैसला किया। भगवान कृष्ण से विवाह करने की उसकी इच्छा को पूरा करते हुए, उसके पिता ने समारोह की व्यवस्था की थी।
खूबसूरती से शादी का 'मंडप' बनाया गया था।
बाद में बारात भगवान कृष्ण की मूर्ति को लेकर विवाह स्थल पर पहुंची, जहां बारातियों ने डीजे की धुन पर डांस किया।
अतिथियों को आमंत्रित किया गया और उनके लिए भोजन, पेय और संगीत की भी व्यवस्था की गई।
रात भर चली शादी के बाद दुल्हन कृष्ण की मूर्ति को लेकर जिले के सुखचैनपुर इलाके में अपने रिश्तेदार के यहां चली गई।
बाद में, वह भगवान कृष्ण की मूर्ति को गोद में लेकर अपने मायके लौट आई। (आईएएनएस)|
गाजियाबाद, 14 मार्च | गाजियाबाद के राजनगर एक्सटेंशन स्थित चार्म्स कैसल हाउसिंग सोसाइटी में सोमवार रात हंगामा हुआ। एक अज्ञात शख्स ने सोसाइटी के पार्क में खेल रही डॉक्टर की मासूम बेटी को उठा लिया। अपहरण के शक में भीड़ ने उसको पकड़ लिया। बच्ची को छुड़ाकर आरोपी की पिटाई की। पुलिस ने बमुश्किल आरोपी को लोगों से छुड़ाया और अपनी कस्टडी में लिया। गुस्साए लोगों ने एक बार फिर से आरोपी को कस्टडी से छुड़ा लिया और पिटाई कर दी। 4 थानों की फोर्स को बुलाना पड़ा। इसके बाद हालात संभाल सके। फिलहाल हिरासत में लिए गए युवक से पूछताछ चल रही है।
सोसाइटी में रहने वाले डॉक्टर भावेश चौधरी की डेढ़ वर्षीय बेटी अद्विका सोमवार रात करीब 9 बजे अन्य बच्चों के साथ पार्क में खेल रही थी। इस दौरान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे कुछ खाने का लालच देकर गोद में उठा लिया और चलने लगा। सोसाइटी में घूम रहे अन्य लोगों ने उसे ऐसा करते देख लिया और बच्चा चोरी का शोर मचा दिया। आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। उन्होंने संदिग्ध आरोपी को दबोचकर मासूम बच्ची को कब्जे में ले लिया।
इतने में सोसाइटी के वॉट्सएप ग्रुप पर मैसेज वायरल हो गया कि बच्चा चोर गैंग घुस आया है, सभी अपने-अपने बच्चों को देख लें। बस फिर क्या था, सोसाइटी में रहने वाले कई सौ रेजिडेंट्स अपने-अपने फ्लैट से बाहर सोसाइटी के कॉमन एरिया में इकट्ठा हो गए। उन्होंने आरोपी को दबोच लिया और मारपीट शुरू कर दी। सबसे पहले नंदग्राम थाना क्षेत्र स्थित मोरटा चौकी के प्रभारी पहुंचे। उन्होंने भीड़ के कब्जे से संदिग्ध आरोपी को छुड़ाया। पूछताछ में संदिग्ध ने बताया कि वो बच्चा चोरी नहीं कर रहा था, बल्कि उसको गोद में खिला रहा था। इस व्यक्ति ने ये भी बताया कि सोसाइटी में ही रहने वाले तीन लोग उसके साथ थे। वो किसी गलत इरादे से सोसाइटी में नहीं आया था।
इसी दौरान भीड़ ने संदिग्ध आरोपी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा लिया और पिटाई शुरू कर दी। हंगामा बढ़ने की सूचना पर नंदग्राम, कोतवाली, सिहानी गेट और कोतवाली थाने के एसएचओ पुलिस फोर्स लेकर पहुंच गए। इधर, डिजिटल वॉलंटियर फोर्स (डीवीएफ) के रामकुमार पंवार, अंकित गुप्ता, सौरभ चौधरी, राजीव झा और विजय नारायण भी आ गए। इन्होंने जैसे-तैसे भीड़ को समझाया और फिर पुलिस, आरोपी को लेकर नंदग्राम थाने पर गई। पुलिस ने बताया कि अभी संदिग्ध आरोपी से पूछताछ चल रही है। वह बार-बार बयान बदल रहा है। ऐसा भी लग रहा है, जैसे वो नशे की हालत में हो। (आईएएनएस)|
अमरावती, 14 मार्च | आंध्र प्रदेश के अमरावती में एक मरीज को ले जा रही एंबुलेंस में आग लग गई, जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया। वहीं लपटों के चलते शेड में तंबाकू का स्टॉक नष्ट हो गया, जिसकी कीमत 40 लाख रुपये बतायी जा रही है। घटना सोमवार देर रात आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले में हुई।
108 एंबुलेंस डायलिसिस के लिए एक मरीज को राजासाहेबपेटा गांव से अस्पताल ले जा रही थी। कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर तिरुपति राव ने धुंआ उठता देखा। उन्होंने तुरंत एंबुलेंस को रोक दिया और अपने सहयोगी मधुसूदन रेड्डी को इसकी जानकारी दी। बाद वाले ने मरीज और उसके साथ आई उसकी मां को नीचे उतरने में मदद की।
शार्ट सर्किट के कारण लगी आग जल्द ही पूरे वाहन में फैल गई। एंबुलेंस में रखा एक ऑक्सीजन सिलेंडर फट गया और इसके प्रभाव से वाहन का कुछ जलता हुआ सामान पास के एक शेड पर गिर गया, जहां किसानों ने तंबाकू का भंडारण किया था। आग की लपटों में तंबाकू भंडारण भी राख हो गया। (आईएएनएस)|
शेड के पास खड़ा एक व्यक्ति भी झुलस गया। उसे एक अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।
घटना से क्षेत्र के लोगों में दहशत फैल गई। दमकल की गाड़ियां जब तक वहां पहुंची, तब तक पूरी एंबुलेंस और तंबाकू का स्टॉक जलकर खाक हो चुका था।
तंबाकू का स्टॉक के जलने पर किसानों ने कहा कि उन्हें 40 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
बैतूल, 14 मार्च | मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में तेज रफ्तार से जा रहा हार्वेस्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए माचना नदी में जा गिरा। हार्वेस्टर पर सवार सभी चार लोग दब गए। जिसमें से एक की मौत हो गई और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। शाहपुर के अनुविभागीय अधिकारी, पुलिस (एसडीओपी) एच.एल. शर्मा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब सात बजे इटारसी से फसल कटाई के लिए हार्वेस्टर लेकर चार लोग बैतूल की ओर जा रहे थे। शाहपुर में माचना नदी के पुल पर हार्वेस्टर चालक नियंत्रण खो बैठा और पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए हार्वेस्टर नदी में गिरकर पलट गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नीचे दबे लोगों को बाहर निकालने का प्रयास शुरू किया गया। पोकलेन मशीन की मदद से दबे हुए लोगों को बाहर निकाला गया।
बताया गया है कि गंभीर चोट आने से हार्वेस्टर के चालक पंजाब निवासी कालासिंह (51) की मौत हो गई। इसके अलावा तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को शाहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इटारसी की ओर से हार्वेस्टर जैसे ही नदी के पुल के पहले मोड़ पर आया तभी चालक संतुलन खो बैठा और मोड़ नही पाया जिससे हार्वेस्टर सीधा पाइप की रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में करीब 10 फीट नीचे गिरकर पलट गया।
उसमें सवार सभी चार लोग फंस गए। हाईवे बना रही कंपनी की पोकलेन मशीन की मदद से हार्वेस्टर के नीचे दबे लोगों को बाहर निकाला गया। (आईएएनएस)|
बेंगलुरू, 14 मार्च | शादी न करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी देने पर ब्वॉयफ्रेंड ने एयरहोस्टेस की जान ले ली। पुलिस सूत्रों ने यह जानकारी दी। घटना 11 मार्च को हुई थी। पुलिस के मुताबिक दोनों एक डेटिंग ऐप के जरिए मिले और प्यार हो गया। पुलिस ने बताया,'' तीन महीने से एयर होस्टेस अर्चना ब्वॉयफ्रेंड आदेश पर शादी का दबाव बना रही थी।
दुबई से बेंगलुरु आई एयर होस्टेस अर्चना से शादी को लेकर युवक की काफी बहस हुई। शादी न करने पर अर्चना ने कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी।
पुलिस जांच में पता चला है कि आरोपी आदेश इससे नाराज हो गया और अपॉर्टमेंट से धक्का दे दिया। इससे अर्चना की मौत हो गई।
पुलिस ने कहा कि अर्चना की हत्या करने के बाद आरोपी ने उसके के पिता को फोन किया और कहा था कि उनकी बेटी नशे की हालत में इमारत से गिर गई है। उसने पुलिस को भी फोन कर घटना की जानकारी दी।
पुलिस ने मृतका के माता-पिता की शिकायत के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने आरोप लगाया कि उसने उसे इमारत से धक्का देकर मार डाला।
यह घटना कोरमंगला इलाके में रेणुका रेजिडेंसी के परिसर में शुक्रवार आधी रात को हुई थी।
28 वर्षीय अर्चना हिमाचल प्रदेश की रहने वाली थी और एक प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी के लिए काम करती थी। आरोपी आदेश केरल का रहने वाला है और बेंगलुरु में काम करता है। (आईएएनएस)|
प्रयागराज (उप्र), 14 मार्च | राज्य उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने कमला नेहरू मेमोरियल अस्पताल पर एक मरीज के इलाज में लापरवाही को लेकर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। मरीज की मौत हो गई थी। रीवा की रहने वाली गीता देवी द्विवेदी ने 2012 में कैंसर का पता चलने के बाद अस्पताल में इलाज कराना शुरू किया। 2014 में उनकी मौत हो गई। अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मृतक के परिजनों ने 2015 में आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।
मृतका के पति अनिल कुमार द्विवेदी, पुत्री कल्याणी देवी द्विवेदी एवं पुत्र अनिल कुमार द्विवेदी की याचिका पर निवारण आयोग ने अस्पताल को निर्देश दिया है कि चिकित्सा व्यय, मानसिक पीड़ा, शारीरिक पीड़ा, अवसाद के खर्च के लिए शिकायतकर्ताओं को 50 लाख रुपये का भुगतान किया जाए। यह 2012 से 10 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से ब्याज के साथ फैसले की तारीख से 45 दिनों के भीतर देय होगी। (आईएएनएस)|
पटना, 14 मार्च | बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में पिछले 24 घंटों में कुत्तों के काटने के 150 मामले सामने आए, इससे शहर में चारों ओर दहशत का माहौल है। सूत्रों ने मंगलवार को जानकारी दी। सोमवार को जहां 100 पीड़ित सदर अस्पताल में एंटी रेबीज का टीका लेने गए, वहीं श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसकेएमसीएच) में 50 मरीज मिले।
दोनों अस्पतालों में लंबी कतारें देखी गई।
पीड़ितों ने दावा किया कि कुत्तों के झुंड के हमला करने के कारण लोगों के लिए घरों से बाहर निकलना बहुत जोखिम भरा हो गया है। पीड़ितों में अधिकांश महिलाएं और बच्चे हैं। कुछ लोग खुद को बचाने के लिए डंडे लेकर चलते हैं।
जिला सिविल सर्जन कार्यालय के एक अधिकारी के अनुसार, पिछले 13 दिनों में एंटी-रेबीज टीकों की 4,000 खुराक का उपयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पहले से एंटी-रेबीज वैक्सीन लेने के लिए अस्पतालों का रुख कर रहे हैं।
इस बीच, मुजफ्फरपुर नगर निगम ने जिले में आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए विशेषज्ञों की एक टीम को लगाया है। (आईएएनएस)|
लखनऊ, 14 मार्च | उत्तर प्रदेश सरकार नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ करवाएगी। इस दौरान सरकारी तौर पर कार्यक्रमों का आयोजन होगा। प्रमुख सचिव संस्कृति ने सभी मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को इस बारे में निर्देश भेजे हैं। इन कार्यक्रमों में महिलाओं और बालिकाओं को विशेष रूप से सहभागिता की जाएगी।
योगी सरकार ने जिले के अधिकारियों को 21 मार्च तक सभी तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए हैं। आदेश में कहा गया है कि जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा और पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे।
इसके अलावा, जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी। सरकार ने डीएम से कहा है कि वह आयोजनों के लिए तहसील और जिला स्तर पर कमेटी बनाएं। डीएम इस कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा।
राज्य के जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी।
योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये मुहैया कराएगी। यूपी के सभी डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए हैं।
कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक गतिविधियों में कलाकार पेशकश देंगे। इस के लिए जो भी खर्च आएगा, उसका भुगतान सरकार करेगी और इसलिए विभाग ने एक-एक लाख रुपये का प्रावधान किया है। राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
प्रमुख सचिव मुकेश मेश्राम ने कहा कि जिलाधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने जिलों में मंदिरों और शक्तिपीठों का चयन कर लें। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 14 मार्च | सत्ता पक्ष और विपक्ष के हंगामे के कारण मंगलवार को भी लोक सभा की कार्यवाही सुचारू ढंग से नहीं चल पाई और सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा। मंगलवार को सुबह 11 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही सत्तारूढ़ भाजपा के साथ-साथ विपक्षी दलों की तरफ से कांग्रेस, डीएमके, टीएमसी और लेफ्ट सहित कई अन्य दलों के सांसदों ने नारेबाजी शुरू कर दी।
भाजपा सांसद और केंद्रीय मंत्री लंदन में दिए गए राहुल गांधी के बयान को लेकर उनसे माफी मांगने की मांग कर रहे थे तो वहीं कांग्रेस सांसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विदेशों में दिए गए कुछ पुराने बयानों वाले तख्तियों को सदन में लहराकर भाजपा से जवाब मांग रहे थे।
जेपीसी की मांग वाले प्लेकार्ड भी सदन में नजर आ रहे थे।
हंगामे के बीच ही केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और डीएमके नेता टीआर बालू सदन में अपनी-अपनी बात कहने की कोशिश कर रहे थे।
लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन में तख्तियों को नहीं लहराने की अपील करते हुए बार-बार सदन चलने देने का अनुरोध किया लेकिन दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी जारी रहने पर उन्होंने सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया।
हालांकि लोक सभा की कार्यवाही स्थगित होने के बाद भी काफी देर तक सोनिया गांधी सदन में फारूक अब्दुल्ला और टीआर बालू के साथ विचार विमर्श करती रहीं।
वहीं सत्ता पक्ष की तरफ भी कई मंत्री और सांसद आपस में मंत्रणा करते रहे। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 14 मार्च | तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने मंगलवार को कांग्रेस से दूरी बनाते हुए अडानी मुद्दे पर संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया। संसद सत्र के दौरान कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोमवार और मंगलवार को विपक्षी दलों की बैठक बुलाई। इस बैठक में भी टीएमसी सांसद और प्रतिनिधि शामिल नहीं हुए। हालांकि टीएमसी को छोड़कर इस बैठक में 17 दलों के नेताओं ने भाग लिया।
इसमें कांग्रेस, डीएमके, सीपीएम, जेडीयू, आरजेडी, एनसीपी, एसपी, जेडीयू, एसएस (उद्धव), एएपी, सीपीआई, जेएमएम, आईयूएमएल, एमडीएमके, एनसी, वीसीके, केसी के सांसदों ने हिस्सा लिया, लेकिन इसमें भी टीएमसी के सांसद उपस्थित नहीं थे।
इसके बाद अडानी मामले में कांग्रेस के आरोप को लेकर तमाम विपक्षी पार्टियां विजय चौक पहुंची, लेकिन इस दौरान भी टीएमसी सांसद वहां मौजूद नहीं थे।
दूसरी ओर, टीएमसी सांसदों ने मंगलवार को संसद परिसर में गांधी प्रतिमा के सामने अडानी के मुद्दे पर प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। टीएमसी के सांसद मंगलवार एलआईसी के अदानी में निवेश करने के मुद्दे को उठा रहे हैं। वहीं कांग्रेस आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के सांसदों ने भी इसे सदन में उठाया।
इससे पहले तृणमूल नेता ममता बनर्जी ने दस दिन पहले सागरदिघी विधानसभा सीट हारने के बाद कांग्रेस और भाजपा के बीच 'दुर्भाग्यपूर्ण सांठगांठ' की बात कही थी। (आईएएनएस)|
कोरोनाकाल के बाद से देश में बढ़ा है संघ का कार्य
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
पानीपत, 13 मार्च। समालखा के पट्टीकल्याणा स्थित सेवा साधना एवं ग्राम विकास केंद्र में रविवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत और सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने भारत माता के चित्र पर पुष्पार्पित कर अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का शुभारंभ किया। अभाप्र सभा में देशभर से 34 संगठनों के 1474 प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें छत्तीसगढ़ से भी 32 वरिष्ठ पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
प्रतिनिधि सभा के शुभारंभ के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सह सरकार्यवाह डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि 2025 में संघ अपने स्थापना के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है। वर्तमान में संघ 71355 स्थानों पर प्रत्यक्ष तौर पर कार्य कर समाज परिर्वतन के महत्वपूर्ण कार्य में अपनी भूमिका निभा रहा है। अगले एक वर्ष तक एक लाख स्थानों तक पहुंचना संघ का लक्ष्य है। वर्ष 2020 में आई कोरोना आपदा के बाद भी संघ कार्य बढ़ा है। 2020 में 38913 स्थानों पर 62491 शाखा, 20303 स्थानों पर साप्ताहिक मिलन व 8732 स्थानों पर मासिक मंडली चल रही थी।
2023 में यह संख्या बढकऱ 42613 स्थानों पर 68651 शाखाएं, 26877 स्थानों पर साप्ताहिक मिलन तथा 10412 स्थानों पर मासिक मंडली तक पहुंच गई है। संघ दृष्टि से देशभर में 911 जिले हैं, जिनमें से 901 जिलों में संघ का प्रत्यक्ष कार्य चलता है। 6663 खंडों में से 88 प्रतिशत खंडों में, 59326 मंडलों में से 26498 मंडलों में संघ की प्रत्यक्ष शाखाएं लगती हैं। शताब्दी वर्ष में संघ कार्य को बढ़ाने के लिए संघ के नियमित प्रचारकों व विस्तारकों के अतिरिक्त 1300 कार्यकर्ता दो वर्ष के लिए शताब्दी विस्तारक निकले हैं।
डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि सारे भारत का सारा समाज एक है, सब समान हैं, सब मेरे अपने हैं, मुझे समाज के लिए कुछ देना है, ऐसे विचारों की अनुभूति व संस्कार संघ की शाखा से आते हैं। संघ के स्वयंसेवक अपने दैनिक कार्यों में से समय निकालकर तथा अपनी जेब से पैसा खर्च कर समाज परिवर्तन में योगदान देते हुए संघ कार्य का विस्तार करते हैं। संघ की शाखा से व्यक्ति निर्माण होता है, जो आगे चलकर समाज में राष्ट्रीय विचारों का जागरण व समाज को साथ लेकर समाज परिवर्तन में अपनी भूमिका निभाता है।
उन्होंने बताया कि आज संघ के प्रति लोगों की रुचि बढ़ रही है। लोग संघ को ढूंढ़ते हुए डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से संघ के साथ जुडऩे के लिए निवेदन कर रहे हैं। वर्ष 2017 से 2022 तक ज्वाइन आरएसएस के माध्यम से संघ के पास 7,25,000 निवेदन आए हैं। इनमें से अधिकांश 20 से 35 आयु वर्ग के युवक हैं, जो समाज सेवा के लिए संघ से जुडऩा चाहते हैं। दैनिक शाखाओं में भी युवाओं की रुचि बढ़ रही है। संघ की 60 प्रतिशत शाखाएं विद्यार्थी शाखाएं हैं। पिछले एक वर्ष में 121137 युवाओं ने संघ का प्राथमिक शिक्षण प्राप्त किया है।
आगामी वर्ष की योजना में देशभर में संघ शिक्षण के 109 शिक्षण वर्ग लगेंगे जिसमें लगभग 20 हजार स्वयंसेवकों के शिक्षण प्राप्त करने का अनुमान है। उन्होंने संघ के शिक्षण के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संघ के प्रथम वर्ष में 15 से 40 आयु वर्ग के स्वयंसेवक, द्वितीय वर्ष में 17 से 40 आयु वर्ग के स्वयंसेवक तथा तृतीय वर्ष में 25 से 40 आयु वर्ग के स्वयंसेवक प्रशिक्षण प्राप्त करते हैं। 40 से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के लिए विशेष प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किए जाते हैं।
डॉ. मनमोहन वैद्य ने कहा कि यह भगवान महावीर निर्वाण का 2550 महोत्सव वर्ष हैं, आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती के जन्म के 200 वर्ष तथा शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक के 350 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इन तीनों के संदर्भ में भी प्रतिनिधि सभा में वक्तव्य पारित होंगे। उन्होंने कहा कि स्वाधीनता के अमृतकाल को ध्यान में रखकर एक प्रस्ताव भी पारित किया जाएगा।
नई दिल्ली, 13 मार्च | सोमवार को बजट सत्र के दूसरे भाग से पहले रणनीति तैयार करने के लिए संसद भवन में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपने कक्ष में बुलाई गई बैठक में 16 विपक्षी दलों ने भाग लिया। राजनीतिक नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग, एमएसपी गारंटी, महंगाई कुछ ऐसे मुद्दे हैं, जो विपक्षी दल दोनों सदनों में संयुक्त रूप से उठाएंगे।
लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने स्थगन नोटिस और राज्यसभा में कार्य निलंबन नोटिस पेश किया है।
लोकसभा में कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने एलपीजी की कीमतों में बढ़ोतरी पर एलएसी और मनिकम टैगोर के मुद्दे पर स्थगन नोटिस दिया है।
सीपीआई सांसद बिनॉय विश्वम द्वारा त्रिपुरा में चुनाव के बाद की हिंसा पर उच्च सदन में निलंबन नोटिस दिया गया है।
बजट सत्र से पहले रविवार को राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से मिले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि वे सदन में हर ज्वलंत मुद्दे को उठाना चाहते हैं।
बैठक में कांग्रेस, डीएमके, जेडी (यू), आप, सीपीआई (एम), केसी, आरएलडी, एनसीपी, एनसी, सीपीआई, आईयूएमएल, एसएस (उद्धव), एमडीएमके, आरएसपी, आरजेडी और झामुमो के नेताओं ने भाग लिया। (आईएएनएस)|
कोलकाता, 13 मार्च | पश्चिम बंगाल में करोड़ों रुपये के शिक्षक भर्ती घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस नेता शांतनु बंद्योपाध्याय की करीब 20 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)की जांच के दायरे में आ गई है। इस संबंध में ईडी पहले ही रिमांड लेटर में राशि का उल्लेख कर चुका है। सूत्रों ने कहा कि जांच एजेंसी के अधिकारियों ने अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए संपत्ति पंजीकरण कार्यालय से संपर्क किया है।
ईडी ने प्रियंका बंद्योपाध्याय को इस सप्ताह आगे की पूछताछ के लिए तलब किया है। उसे कोलकाता के उत्तरी बाहरी इलाके में साल्ट लेक स्थित ईडी कार्यालय में अपने बैंक खाते के विवरण और आयकर रिटर्न दस्तावेजों सहित अन्य के साथ बुलाया गया है।
शांतनु बंद्योपाध्याय तृणमूल कांग्रेस नियंत्रित हुगली-जिला जिला परिषद के प्रमुख नोडल अधिकारी हैं। उनके या उनकी पत्नी के स्वामित्व वाली संपत्तियों में रिसॉर्ट्स, होमस्टे और हुक्का बार सुविधाओं से युक्त ढाबे शामिल हैं।
शिक्षकों की भर्ती अनियमितताओं के घोटाले में संलिप्तता के अलावा, ईडी के अधिकारियों ने हस्तांतरण के लिए धन घोटाले में बंद्योपाध्याय की संलिप्तता के सुराग भी हासिल किए हैं, जब जांच अधिकारियों को उनके आवास से स्थानांतरण अनुशंसाओं के कई पत्र मिले।
ईडी के अधिकारियों को सोमवार दोपहर कोलकाता में प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की एक विशेष अदालत में पेश किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि ईडी के वकील उनके खिलाफ सुरक्षित सभी सबूत पेश करेंगे और मामले में उनकी केंद्रीय एजेंसी की हिरासत को और बढ़ाने की अपील करेंगे।
ईडी को इस बात के पुख्ता सबूत मिले हैं कि तृणमूल कांग्रेस के विधायक और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीबीपीई) के पूर्व अध्यक्ष माणिक भट्टाचार्य के साथ सीधे संबंध थे, जो इस समय भर्ती घोटोले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए अपनी पत्नी और बेटे के साथ न्यायिक हिरासत में हैं।
केंद्रीय एजेंसी की टीम ने प्राथमिक शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की एक जैसी दो सूचियां बरामद की हैं, पहली भट्टाचार्य के आवास से और दूसरी बंद्योपाध्याय के आवास से। (आईएएनएस)|
नोएडा, 13 मार्च | नोएडा के सेक्टर-30 स्थित चाइल्ड पीजीआई में डॉक्टर और स्टाफ की कथित लापरवाही के चलते 10 महीने की बच्ची की मौत हो गई। बच्चे के परिजनों ने बच्चे की मौत के लिए डॉक्टर और स्टाफ लापरवाही का आरोप लगा हंगामा किया है। परिजनों की मांग है कि डॉक्टर और स्टाफ पर कार्रवाई की जाए। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली सेक्टर 20 पुलिस मौके पर पहुंच गई और परिजनों को समझा कर मामले को शांत कराया। ये घटना रविवार की है। न्यू अशोक नगर के बद्री पासवान का कहना है कि उनकी 10 माह की पोती की तबियत शनिवार को खराब हो गई, तो उसे नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई में ले आए थे। जहां डॉक्टर उमेश रेड्डी ने उसका ट्रीटमेंट किया और कहा कि अगर तबीयत ज्यादा खराब हो तो बच्ची को लेकर आ जाना। रात को 1 बजे जब बच्ची की तबीयत ज्यादा खराब हुई, तब उसे लेकर फिर यहां आए। लेकिन हॉस्पिटल में एडमिट ना करके एक टीका लगाकर घर भेज दिया और कहा कि जब तबीयत ज्यादा खराब हो, तब सुबह आना।
बद्री पासवान बताते है कि रविवार सुबह 10 बजे बच्ची को लेकर जब मै जहां आया, उसकी हालत बहुत सीरियस थी और उसे लगातार उल्टी हो रही थी, लेकिन रिसेप्शन पर बोला गया कि आपका 24 नंबर है, 10 नंबर चल रहा है, उसके बाद ही डॉक्टर देखेंगे। लेकिन बच्ची की तबीयत लगातार बिगड़ती गई, तब उसे आनन-फानन में अस्पताल में एडमिट कराया गया। लेकिन थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। आरोप लगाया कि बच्ची की मौत अस्पताल की लापरवाही से हुई। उधर, रिपोर्ट में कहा गया है कि बच्चा ब्रॉड डेड लाया गया। अब डॉक्टर दबाव बना रहे हैं कि रिपोर्ट पर साइन करके बच्चे की बॉडी को ले जाए।
दरअसल नोएडा के सेक्टर 30 चाइल्ड पीजीआई में बीते दिनों कई बच्चों की मौत हो चुकी है और परिजनों ने डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 13 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के लिए 2023-24 का बजट लोक सभा में पेश करेंगी। वित्त मंत्री 2022-23 के लिए जम्मू-कश्मीर के लिए अनुदान की पूरक मांगें भी पेश करेंगी।
बजट सत्र का दूसरा भाग एक महीने के अंतराल के बाद सोमवार से फिर से शुरू हो रहा है।
सरकार सत्र के दौरान केंद्रीय बजट पारित कराने की उम्मीद करेगी। सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा।
गाजियाबाद, 13 मार्च | गाजियाबाद के थाना मुरादनगर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसकी गाड़ी सीज कर ली। यह युवक अपनी शर्ट उतारकर कार के ऊपर चढ़कर स्टंटबाजी कर रहा था। इसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया और साथ ही उसकी कार भी सीज कर ली।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गाजियाबाद पुलिस कमिश्नरेट के थाना मुरादनगर इलाके में पुलिस ने कार स्टंटबाजी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है व कार सीज की गयी है।
मुरादनगर पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान कार स्टंटबाजी करने वाला व्यक्ति दानिश पुत्र इस्लाम है। कार को मौके पर सीज करते हुए आवश्यक करवाई की गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त दानिश गाजियाबाद का रहने वाला है।
पुलिस ने चेकिंग के दौरान देखा कि यह व्यक्ति कार के ऊपर बिना शर्ट के स्टंटबाजी कर रहा है और अपना वीडियो बनवा रहा है जिसके बाद पुलिस ने सख्त एक्शन लिया है।
दरअसल यह कोई पहला वीडियो नहीं है। गाजियाबाद में इससे पहले भी कई स्टंटबाजी के वीडियो वायरल हो चुके हैं और पुलिस उन पर कार्रवाई करते हुए लोगों को जेल भेज चुकी है और गाड़ियों को सीज किया जा चुका है, लेकिन फिर भी रील बनाने के चक्कर में यह युवा अपनी जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आते। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 13 मार्च | केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी पर विदेश जाकर भारत का अपमान करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी भारतीय लोकतंत्र और भारतीय संसद का अपमान करने के लिए राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। राहुल गांधी पर तीखा निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने विदेशी धरती पर लंदन जाकर भारत, भारतीय लोकतंत्र और भारत की संसद को अपमानित किया है।
उन्होंने विदेशी धरती पर देश के खिलाफ बोलने और देश को बदनाम करने के मामले में राहुल गांधी पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए आगे कहा कि सदन में झूठे आरोप लगाने वाले राहुल ने विदेशी धरती पर भारत की संसद का भी अपमान किया है।
आज से संसद का सत्र (बजट सत्र का दूसरा चरण) शुरू हो रहा है और वे लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी राहुल गांधी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हैं। (आईएएनएस)|