नई दिल्ली, 28 सितंबर | दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को एनएसई को-लोकेशन घोटाला मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) की पूर्व सीईओ-एमडी चित्रा रामकृष्ण और एनएसई के पूर्व अधिकारी आनंद सुब्रमण्यम को जमानत दे दी। न्यायमूर्ति सुधीर कुमार जैन ने जमानत दी क्योंकि जांच एक निश्चित अवधि के भीतर पूरी नहीं हुई और आरोपी न्यायिक हिरासत में हैं।
रामकृष्ण ने सीबीआई की एक विशेष अदालत के आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, जिसने मई में उनकी जमानत खारिज कर दी थी।
24 फरवरी को सीबीआई ने एनएसई के पूर्व ग्रुप संचालन अधिकारी सुब्रमण्यम को गिरफ्तार किया था। बाद में उन्हें छह मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया था।
एनएसई धोखाधड़ी की जांच कर रही सीबीआई रहस्यमय हिमालयी योगी तक पहुंचने के लिए नए सुराग खोजने का प्रयास कर रही है, जिसके साथ रामकृष्ण ने गोपनीय जानकारी साझा की थी।
अन्स्र्ट एंड यंग (ईएंडवाई) की फोरेंसिक रिपोर्ट में पता चला कि सुब्रमण्यम रहस्यमय योगी हो सकते हैं। सेबी ने 11 फरवरी को इसका खंडन किया था।
सीबीआई सुब्रमण्यम से पूछताछ में जुटाए गए सबूतों की पुष्टि करने की कोशिश कर रही है। (आईएएनएस)|
यह मई 2018 से इस मामले की जांच कर रहा है लेकिन रहस्यमय हिमालयी योगी की पहचान करने के लिए कोई ठोस सबूत नहीं मिला है।
हाल ही में, सेबी ने रामकृष्ण पर 3 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया था, जब बाजार नियामक ने पाया कि उसने कथित तौर पर योगी के साथ एनएसई के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी साझा की थी।
1 अप्रैल 2013 को रामकृष्ण एनएसई के सीईओ और एमडी बनी। वह सुब्रमण्यम को अपने सलाहकार के रूप में एनएसई में ले आईं।
सुब्रमण्यम को एनएसई का मुख्य रणनीतिक सलाहकार बनाया गया। उन्होंने पूंजी बाजार में कोई जोखिम नहीं होने के बावजूद 2015 और 2016 के बीच ग्रुप संचालन अधिकारी और एमडी के सलाहकार बनने से पहले 2013 और 2015 के बीच इस पद पर कार्य किया। इस दौरान उनका वेतन 15 लाख रुपये से बढ़कर 1.68 करोड़ रुपये सालाना और फिर 4.21 करोड़ रुपये हो गया।
सुब्रमण्यम ने अक्टूबर 2016 में और रामकृष्ण ने दिसंबर 2016 में एनएसई छोड़ दिया।
सीबीआई 2018 में मामले में हरकत में आई और तब से इस मामले की जांच कर रही है।
नई दिल्ली, 28 सितंबर | केंद्र सरकार के लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए दिवाली का तोहफा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में चार फीसदी वृद्धि को मंजूरी दे दी। अब कर्मचारियों को 4 फीसदी ज्यादा रकम मिलेगी। यह 1 जुलाई 2022 से देय होगा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि चालू वित्त वर्ष में इन भत्तों के भुगतान पर कुल 12,852 करोड़ रुपये का बोझ सरकारी खजाने पर पड़ेगा।
इस पर 1 जुलाई 2022 से 31 मार्च 2023 तक कुल 8,568 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
महंगाई भत्ता बढ़ोतरी केंद्र सरकार के 50 लाख से अधिक कर्मचारियों और 62 लाख पेंशनभोगियों के लिए फायदेमंद होगी।
इसके साथ ही सभी कर्मचारियों का महांगई भत्ता 34 फीसदी से बढ़ाकर 38 फीसदी कर दिया गया है। (आईएएनएस)|
अयोध्या, 28 सितम्बर | भगवान श्रीराम की जन्मभूमि अयोध्या आंदोलन से जुड़े महापुरुषों आध्यत्मिक गुरूओं और प्राचीन वैदिक ज्ञान परंपरा के मनीषियों से जुड़ी यादों को यूपी सरकार ताजा करने जा रही। यह सब कुछ भगवान राम की नगरी में परिलक्षित होगा। यहां के हर चौराहों का सुंदरीकरण किया जाएगा। साथ ही इनका नामकरण भी आध्यत्मिक और श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन से जुड़े महापुरुषों के नाम पर किया होगा।
लता मंगेशकर के 93वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसकी घोषणा अयोध्या में की। उन्होंने आज यहां पर लता मंगेशकर चौक का उद्घाटन किया। इस मौके उन्होंने कहा कि अगले एक वर्ष के भीतर अयोध्या के सभी चौराहों का सुन्दरीकरण करते हुए इनका नामकरण महर्षि वशिष्ठ, रामानुजाचार्य, गोस्वामी तुलसीदास आदि के नाम पर किया जाएगा। यही नहीं, श्रीरामजन्मभूमि आंदोलन में शामिल महापुरुषों के नाम पर भी चौराहों का नामकरण होगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राम नाम की धुन से रामभक्तों के मन को जगाने वाली स्वर कोकिला लता मंगेशकर की यादें अब हमेशा के लिए रामनगरी अयोध्या से जुड़ गई हैं। अयोध्या में रामजन्मभूमि मंदिर की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग के समीप स्थित नयाघाट चौराहा अब 'लता मंगेशकर चौक' के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लता दीदी ने हमारे आस्था के प्रतीक श्रीराम व श्रीकृष्ण के भजनों की सरिता बहाई तो राष्ट्रभक्ति के गीतों को अपने स्वर से सजा कर संगीत साधना को वंदनीय बनाया। कला और संगीत के लिए उन्होंने अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया, अयोध्या में यह स्मृति चौक हमें सदैव उनसे जोड़े रखेगा। लता जी की याद में चौक सुन्दरीकरण करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा को मुख्य तत्व बताते हुए मुख्यमंत्री ने आभार भी जताया। साथ ही कहा कि चौक पर कोई प्रतिमा न लगाकर माँ शारदे की प्रतीक 'वीणा' की स्थापना की गई है। चारों ओर सात स्तम्भ हैं जो संगीत के सात स्वरों के प्रतीक हैं। 92 कमल पुष्प हैं जो लता जी के जीवन के 92 वर्षों की याद दिलाएंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि यहां लता जी की सम्मोहित करने वाली मधुर आवाज के साथ श्रीराम के भजन गूंजेंगे, जो श्रीरामजन्मभूमि की ओर जाने वाले हर श्रद्धालु के मन को आह्लाद से भर देंगे।
कहा कि भगवान श्रीराम के सर्वाधिक भजन गाने का गौरव लता जी को है, ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से लता जी के प्रति कृतज्ञता स्वरूप यह चौक संवारा गया है। संत-मंहत, अनेक जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय जनता की मौजूदगी में मुख्यमंत्री ने कहा कि 'राम काज' में जिस किसी का भी योगदान होगा, अयोध्या में उनकी स्मृति को संजोया जाएगा।
समारोह में मुख्यमंत्री ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर निर्माण की तैयारियों और आम जन में रामलला के दर्शन की उत्सुकता का जिक्र भी किया। अयोध्या से अपने आत्मीय जुड़ाव की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि 2017 के बाद जब यहां आता था तो संत-महंत गण पूछते थे, कब बनेगा मंदिर! और मैं यही कहता कि भगवान परीक्षा ले रहे रहे हैं बस धैर्य बनाये रखिये। आखिर 500 साल का इंतजार खत्म हुआ और प्रधानमंत्री जी ने मंदिर की आधारशिला रखी। अब तो मंदिर बन रहा है और बहुत जल्द सभी की प्रतीक्षा समाप्त होगी।
अयोध्या के समग्र विकास के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आज लता चौक तो एक शुरूआत है। आने वाले दिनों में अयोध्या अपने त्रेतायुगीन वैभव को प्राप्त करेगी। यह दुनिया की सुंदरतम नगरियों में से एक होगी।
केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी ने कहा कि भारतरत्न लता जी गीतों के माध्यम से आत्मा को छूने की जादूगर थीं। उनके स्वर में 'ए मेरे वतन के लोगों' आज की पीढ़ी को भी राष्ट्रभक्ति के भाव से भर देता है। लता दीदी का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणा है। केंद्रीय मंत्री ने खुद के तेलुगूभाषी होने की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने लता जी के तेलुगु गीतों की भी याद की और कहा कि लता जी ने अलग-अलग भावों के साथ विभिन्न भाषाओं में 30 हजार से अधिक गीत गाये हैं। उन्होंने अयोध्या के समग्र विकास के लिए प्रधानमंत्री मोदी की प्रेरणा से मुख्यमंत्री योगी द्वारा किये जा रहे प्रयासों पर खुशी भी जताई। कार्यक्रम में अयोध्या शोध संस्थान द्वारा प्रकाशित अयोध्या विशेषांक पत्रिका तथा ग्लोबल इंसाइक्लोपीडिया ऑफ रामायण के 10 खंडों का विमोचन भी किया गया। इससे पहले मीराबाई और गोस्वामी तुलसीदास रचित लता मंगेशकर द्वारा गाये गए भजनों की सम्मोहक प्रस्तुतियां भी हुईं।
विशेष कार्यक्रम में खास तौर पर आमंत्रित लता जी के परिजन आदिनाथ और कृष्णा मंगेशकर स्मृति चौक देखकर भाव-विभोर हो उठे।
नई दिल्ली, 28 सितंबर | कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर शुक्रवार 30 सितंबर को 12:15 मिनट पर नॉमिनेशन फॉर्म भरने कांग्रेस मुख्यालय जाएंगे। पार्टी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इससे पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के अधिकृत प्रतिनिधि नामांकन पत्र लेने के लिए कांग्रेस केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के दफ्तर पहुंचे और नामांकन पत्र के पांच सेट भी लिए।
शशि थरूर और अशोक गहलोत का नाम इस चुनाव में सबसे आगे चल रहा है, हालांकि राजस्थान में सियासी घटनाक्रम के बाद अशोक गहलोत के नाम पर विराम लगता नजर आ रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में कई सालों बाद ऐसा हो रहा है कि गांधी परिवार इस चुनाव में खड़ा नहीं हो रहा है।
दरअसल अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। यानी जो भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता है वह पर्चा दाखिल कर सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख करेगा।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, वोटिंग तभी होगी जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। अगर एक प्रत्याशी खड़ा होता है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा। (आईएएनएस)|
शाहजहांपुर (उत्तर प्रदेश), 28 सितंबर | शाहजहांपुर के जलालाबाद इलाके में अपनी मां के बगल में सो रही तीन दिन की बच्ची अचानक गायब हो गई। पुलिस ने बताया कि, अपहरण की धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
पुलिस ने कहा कि, बरामदे में बच्ची अपनी मां के साथ सो रही थी। बच्चे की मां शांति देवी सुबह करीब चार बजे बाथरूम जाने के लिए गई और जब वह 15 मिनट बाद लौटी तो बच्ची गायब थी।
उसने तुरंत शोर मचाया, अपने पति को सर्तक किया और पुलिस को सूचित किया। इस बीच, पुलिस ने जानवरों के हमले की किसी भी संभावना से इनकार किया है।
एसएचओ जलालाबाद प्रवीण सोलंकी ने कहा, इस मामले की जांच की जा रही है और हम जल्द ही बच्ची को ढूंढ लेंगे।
आगे के विवरण की प्रतीक्षा की जा रही थी (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 28 सितंबर | नवंबर 2016 में 500, 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा -- क्या यह मुद्दा अब भी जीवित है? जस्टिस एस अब्दुल नजीर, बी.आर. गवई, ए.एस. बोपन्ना, वी. रामसुब्रमण्यम और बी.वी. नागरत्न ने याचिकाकर्ताओं के वकील से पूछा कि क्या यह मुद्दा अब जीवित है?
केंद्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि कोर्ट में यह मुद्दा नहीं टिकेगा और यह एक वाद विवाद का विषय बन कर रह जाएगा, जिस पर बहस करने के लिए वो तैयार हैं।
पीठ ने कहा कि पहले से ही लंबित मामलों का बोझ है। नवंबर 2016 में 500, 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने के केंद्र के फैसले को चुनौती देने वाली कुल 58 याचिकाएं दायर की गई हैं।
न्यायमूर्ति गवई ने पूछा, कई याचिकाकर्ताओं का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील ने तर्क दिया कि मामला अभी भी जिंदा है और अदालत को इस पर सुनवाई करनी चाहिए। "सवाल यह है कि क्या कुछ बचा हुआ है.."।
पीठ ने कहा कि इस मामले में दो पहलू हैं, पहला कार्रवाई की वैधता और नोटबंदी के कार्यान्वयन से जुड़ी समस्या। शीर्ष अदालत ने दलीलें सुनने के बाद मामले की अगली सुनवाई के लिए अगले महीने की तारीख तय की।
पीठ ने स्पष्ट किया कि वह इस बात की जांच करेगी कि क्या याचिकाओं पर विचार करने की आवश्यकता है या यह एक वाद विवाद का विषय है।
नवंबर 2016 में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अर्थव्यवस्था में काले धन के संचलन को रोकने के उपाय के रूप में सभी 500 और 1,000 रुपये के नोटों को बंद करने की घोषणा की थी। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 28 सितंबर | केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि पिछले 24 घंटों में देशभर में कोविड-19 के 3,615 नए मामले सामने आए हैं और 22 लोगों की मौत हुई है। नए आंकड़े के साथ कोविड से मौतों की कुल संख्या बढ़कर 5,28,584 हो गई।
इस समय देश में कुल सक्रिय मामले 40,979 हैं और संक्रमण दर 0.09 प्रतिशत है।
पिछले 24 घंटों में 4,972 मरीजों के ठीक होने के बाद कोविड से उबरने वालों की कुल संख्या 4,40,09,525 हो गई। नतीजतन, भारत का रिकवरी रेट 98.72 प्रतिशत है।
इस बीच, रोजाना और हफ्ते की संक्रमण दर क्रमश: 1.12 और 1.55 प्रतिशत रही।
साथ ही इसी अवधि में देशभर में कुल 3,23,293 टेस्ट किए गए, जिससे टेस्टों की कुल संख्या बढ़कर 89.44 करोड़ से अधिक हो गई।
बुधवार सुबह तक देश में कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 217.96 करोड़ से अधिक हो गया।
किशोर आयु वर्ग के लिए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 4.09 करोड़ से अधिक पहली खुराक लगाई गई है। (आईएएनएस)|
कोलकाता, 28 सितंबर | कोलकाता पुलिस ने मोबाइल गेमिंग ऐप ई-नगेट्स के जरिए कई लोगों को ठगने के मुख्य आरोपी आमिर खान के एक क्रिप्टोकरंसी वॉलेट से 14.53 करोड़ रुपये जब्त किए हैं। यह राशि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा 10 सितंबर को कोलकाता के गार्डन रीच इलाके में शाही अस्तबल लेन में आमिर खान के पिता नसीर खान के आवास से बरामद 17.32 करोड़ रुपये की नकदी के अतिरिक्त है। उस बिनेंस की पहचान कर ली गई है, जहां आमिर खान के क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट प्लेटफॉर्म से 14.53 करोड़ रुपये जमा किए गए थे।
आमिर खान, जिसे 24 सितंबर को कोलकाता पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया था, इस समय शहर की पुलिस की हिरासत में है और कोलकाता की निचली अदालत में पेश होने की उसकी अगली तारीख 8 अक्टूबर है।
इस बीच, ईडी घोटाले के अन्य लाभार्थियों को ट्रैक करने के लिए आमिर खान को अपनी हिरासत में लेने के लिए भी उत्सुक था। 8 अक्टूबर को अदालत के घटनाक्रम के आधार पर केंद्रीय एजेंसी मामले में कानूनी कार्यवाही के अपने अगले पाठ्यक्रम पर फैसला करेगी।
ईडी ने 10 सितंबर को कोलकाता में छह परिसरों पर प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत छापेमारी की थी। आमिर खान ने ई-नगेट्स नाम से एक मोबाइल गेमिंग एप्लिकेशन लॉन्च किया था, जिसे जनता को ठगने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था।
शुरुआत में उपयोगकर्ताओं को कमीशन के साथ पुरस्कृत किया गया था और बटुए में शेष राशि को परेशानी मुक्त तरीके से निकाला जा सकता था, जिससे उपयोगकर्ताओं को प्रारंभिक विश्वास मिला, जिन्होंने कमीशन के अधिक प्रतिशत के लिए बड़ी मात्रा में निवेश करना शुरू किया और अधिक संख्या में खरीद आदेश दिया।
जनता से अच्छी खासी रकम इकट्ठा करने के बाद किसी न किसी बहाने उस ऐप से अचानक निकासी पर रोक लगा दी गई। इसके बाद उस ऐप सर्वर से प्रोफाइल जानकारी सहित सभी डेटा को मिटा दिया गया था। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 28 सितंबर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के पॉपुलर फ़्रंट ऑफ़ इंडिया यानी पीएफ़आई पर पांच साल का बैन लगाने के फ़ैसले का स्वागत किया है. उन्होंने ट्वीट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की है.
सीएम योगी ने लिखा, ''राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में संलिप्त पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) और उसके अनुषांगिक संगठनों पर लगाया गया प्रतिबंध सराहनीय एवं स्वागत योग्य है. यह 'नया भारत' है, यहां आतंकी, आपराधिक और राष्ट्र की एकता व अखंडता तथा सुरक्षा के लिए ख़तरा बने संगठन एवं व्यक्ति स्वीकार्य नहीं.''
केंद्र सरकार ने अपने आदेश में पीएफ़आई पर 'गुप्त एजेंडा चलाकर एक वर्ग विशेष को कट्टर बनाने' और 'आतंकी संगठनों से जुड़े होने' की बात कही है.
आदेश में कहा गया है कि पीएफ़आई का संबंध बांग्लादेश और भारत के दो ऐसे संगठनों से रहा है जिन पर प्रतिबंध लगा हुआ है.
पिछले दिनों देश भर में पीएफ़आई के दफ़्तरों, नेताओं और सदस्यों के घरों पर बड़े पैमाने पर छापेमारी की गई थी. राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए), प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और राज्यों की पुलिस ने एक साथ मिलकर ये छापेमारी की थी.
मंगलवार को देश के सात राज्यों में छापेमारी के बाद पीएफ़आई से कथित तौर पर जुड़े होने के आरोप में 150 से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया था. 27 सितंबर को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, गुजरात, महाराष्ट्र, असम और मध्य प्रदेश में छापे मारे गए. (bbc.com/hindi)
कोलकाता, 28 सितंबर। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कथित तौर पर आपत्तिजनक ‘मीम्स’बनाने के आरोप में मंगलवार को नदिया जिले से 29-वर्षीय एक यूट्यूबर को गिरफ्तार कर लिया गया.
समाचार एजेंसी पीटीआई ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि तुहिन मंडल को कोलकाता पुलिस की ख़ुफिया शाखा के अधिकारियों ने ताहेरपुर थाना क्षेत्र के बापूजीनगर स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया.
एक हफ्ते पहले दक्षिण कोलकाता के तराताला थाने में 21 वर्षीय एक व्यक्ति ने इस यूट्यूबर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज करवाई थी. कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि अभियुक्त ने मुख्यमंत्री की छवि खराब करने के उद्देश्य से उनके भाषणों के कुछ हिस्सों को संपादित कर कथित भड़काऊ, अपमानजनक मीम्स बनाये. शिकायतकर्ता ने दावा किया कि इस तरह के कृत्य हिंसा भड़काने का कारण बन सकते हैं, जिससे प्रदेश में शांति भंग हो सकती है."
पुलिस ने बताया कि शिकायत में सात अन्य लोगों को भी अभियुक्त बनाया गया है. इसी साल जून में कोलकाता पुलिस ने यूट्यूबर रुदुर रॉय को फ़ेसबुक लाइव के दौरान मुख्यमंत्री के ख़िलाफ़ आपत्तिजनक शब्द कहने के आरोप में गिरफ़्तार किया था. (bbc.com/hindi)
नई दिल्ली, 27 सितम्बर | फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने मंगलवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान, दिल्ली के निदेशक को पत्र लिखकर आईएनआई-सीईटी जुलाई 2022 की ओपन काउंसलिंग को रद्द करने पर बड़ी संख्या में सीटों का हवाला देकर इस आयोजित करने के लिए कहा है। पत्र में लिखा गया है कि, यह अचानक निर्णय आईएनआई के लिए एक झटके के रूप में आया है, जो पिछले छह महीनों में विभागों से बाहर हो चुके रेजिडेंट्स को बदलने के लिए नए रेजिडेंट्स के विभागों में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि इसने कई प्रथम वर्ष के जूनियर रेजिडेंट्स को हमारे प्रमुख आईएनआई में सीट छोड़ने और चल रहे एनईईटी पीजी 2022 काउंसलिंग में सीट लेने पर विचार करने के लिए प्रेरित किया है ताकि उन्हें अपने दम पर बढ़े हुए विभाग के कार्यभार का सामना न करना पड़े। यदि ऐसा होता है, अगले कुछ महीनों में चौथी (कोविड) लहर की संभावना से पूरी तरह से इंकार नहीं किया जा सकता है, यह हमारी स्वास्थ्य प्रणाली के लिए विनाशकारी हो सकता है।
एफएआईएमए ने कहा कि, जुलाई 2022 सत्र के लिए आईएनआईसीईटी पीजी प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले डॉक्टरों को एम्स नई दिल्ली द्वारा जारी नोटिस नंबर 136/2022 दिनांक 19.09.2022 के माध्यम से वर्तमान सत्र के लिए काउंसलिंग के खुले दौर को रद्द करने की सूचना दी गई थी। आगे कहा कि, यह निर्णय राष्ट्रीय महत्व के संस्थान (आईएनआई) के रेजिडेंट्स के लिए एक झटके के रूप में आया है, जो पिछले छह महीनों में उत्तीर्ण हुए रेजिडेंट्स को बदलने के लिए नए रेजिडेंट्स के विभागों में शामिल होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
एफएआईएमए ने देश के आईएनआइ के विभिन्न विभागों जैसे एम्स (नई दिल्ली), जेआईपीएमईआर (पुदुचेरी), एनआईएमएचएएनएन (बेंगलुरु), पीजीआईएमईआर (चंडीगढ़), एससीटीआईएमएसटी (त्रिवेंद्रम) और 11 अन्य में काम करने वाले निवासियों की ओर से एम्स निदेशक को पत्र लिखा है।
पत्र में कहा गया है कि, हम आपको पत्र लिखते हैं, इस मामले को तत्काल देखने के अनुरोध के साथ, क्योंकि प्रमुख नैदानिक विभागों में बड़ी संख्या में सीटें खाली हैं और विभिन्न संस्थानों के कई विभागों में 50 प्रतिशत से अधिक सीटें खाली हैं। इससे मौजूदा कार्यबल पर भारी बोझ पड़ेगा, मुख्य रूप से जूनियर रेजिडेंट्स जिन्होंने महामारी की अंतिम तीन लहरों के दौरान पहले से ही जबरदस्त काम किया है, अतिरिक्त कोविड कर्तव्यों के साथ नियमित नैदानिक कर्तव्यों का प्रबंधन करने के लिए। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 27 सितम्बर | सुप्रीम कोर्ट के लिए 27 सितंबर, 2022 को ऐतिहासिक माना जाएगा, क्योंकि इस दिन से संविधान पीठों में होने वाली सुनवाइयों का सीधा प्रसारण शुरू कर दिया गया और पहले दिन 8 लाख से अधिक दर्शकों ने इसे विभिन्न प्लेटफार्मों पर लाइव देखा। एक अधिकारी ने कहा, यह एक विनम्र शुरूआत है और अब सभी महत्वपूर्ण मामलों में कार्यवाही को लाइवस्ट्रीम करने के सभी प्रयास किए जाएंगे। मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में तीन संविधान पीठ बैठी थी। तीनों पीठों में दिनभर चली सुनवाई का सीधा प्रसारण हुआ। अधिकारी ने कहा, आंकड़े बताते हैं कि आठ लाख से अधिक दर्शकों ने तीन संविधान पीठों के समक्ष कार्यवाही देखी। वास्तव में एक ऐतिहासिक दिन है।
शीर्ष अदालत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि संविधान पीठों की कार्यवाही को लाइव-स्ट्रीम करने का निर्णय पूर्ण अदालत ने 20 सितंबर को लिया था, और इसके तुरंत बाद, रजिस्ट्री द्वारा ट्रायल रन किया गया। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, तकनीकी सहायता टीमों ने सुनिश्चित किया कि लाइव स्ट्रीमिंग बिना किसी रुकावट या कठिनाई के हो और पूरी तरह से निर्बाध हो।
एक अधिकारी ने कहा कि, यह कदम दूरी की बाधाओं को दूर करने और देश के कोने-कोने के नागरिकों को सुप्रीम कोर्ट की कार्यवाही देखने का अवसर प्रदान करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने स्वप्निल त्रिपाठी (2018) मामले में अपने फैसले में महत्वपूर्ण मामलों में कार्यवाही की लाइव स्ट्रीमिंग का समर्थन किया था। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 28 सितम्बर | केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने कहा है कि उन्होंने चिटफंड घोटाले से संबंधित एक मामले की आगे की जांच के दौरान कोलकाता के पूर्व डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज और निजी कंपनियों के संस्थापक निदेशक और क्षेत्रीय प्रबंधक सहित तीन अन्य को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने एक निजी कंपनी के तत्कालीन प्रबंध निदेशक और अन्य के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों के अनुपालन में तुरंत मामला दर्ज किया था और बालियापाल पुलिस स्टेशन, बालासोर (ओडिशा) में पहले दर्ज मामले की जांच अपने हाथ में ले ली थी।
यह आरोप लगाया गया था कि आरोपियों ने विभिन्न जमा योजनाओं के साथ लोगों को लुभाने के लिए पूरे ओडिशा में अवैध रूप से जनता की जमा राशि एकत्र की और उच्च रिटर्न का झूठा वादा किया और परिपक्वता राशि वापस नहीं की और इस तरह निवेशकों को उनकी देय राशि से धोखा दिया।
कंपनी का कुल कलेक्शन करीब 565 करोड़ रुपए था।
इस मामले में 2016 में और नवंबर 2021 में भुवनेश्वर कोर्ट में दो चार्जशीट दाखिल की गई थीं।
आगे की जांच बड़ी साजिश, धन के निशान और नियामक अधिकारियों की भूमिकाओं को देखने के लिए जारी थी।
आगे की जांच के दौरान, यह पता चला कि आरोपी (निजी व्यक्ति) ने कथित तौर पर खुद को प्राथमिकी में नामित अवैध पोंजी योजनाओं से जोड़ा था और कथित तौर पर उक्त निजी कंपनी द्वारा अवैध रूप से एकत्र की गई जमा राशि से अपने लिए भारी आर्थिक लाभ भी प्राप्त किया था।
कोलकाता के तत्कालीन डिप्टी रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज सुभा कुमार बनर्जी ने कथित तौर पर आरोपियों के अवैध जमा संग्रह कारोबार में मदद की थी।
सीबीआई ने उनके अलावा फिमशोर मैनेजमेंट सर्विस लिमिटेड के तत्कालीन संस्थापक निदेशक लक्ष्मण श्रीनिवासन, स्टार हेल्थ इंश्योरेंस के तत्कालीन क्षेत्रीय प्रबंधक स्वपन कुमार डे और उत्तम मुंशी को गिरफ्तार किया है। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 28 सितंबर | कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने अब तक अपनी जांच में पाया है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाधिकारी और कार्यकर्ता अन्य लोगों के साथ बैंकिंग चैनलों, हवाला, दान आदि के माध्यम से भारत और विदेशों से धन जुटाने की साजिश कर रहे थे। गृह मंत्रालय के अनुसार, धन एक अच्छी तरह से तैयार की गई आपराधिक साजिश के हिस्से के रूप में उठाया गया था और पीएफआई इन फंडों को वैध करने के लिए कई खातों के माध्यम से इन फंडों को स्थानांतरित, लेयरिंग और एकीकृत करता पाया गया है और अंतत: इन फंडों का उपयोग भारत में विभिन्न आपराधिक, गैरकानूनी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए किया गया।
केंद्र ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके सहयोगियों पर पांच साल की अवधि के लिए प्रतिबंध लगा दिया। सहयोगियों में रिहैब इंडिया फाउंडेशन (आरआईएफ), कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया (सीएफआई), ऑल इंडिया इमाम काउंसिल (एआईआईसी), नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (एनसीएचआरओ), नेशनल वुमेन फ्रंट, जूनियर फ्रंट, एम्पॉवर इंडिया फाउंडेशन और रिहैब फाउंडेशन शामिल हैं।
जांच से पता चला है कि पीएफआई की ओर से अपने कई बैंक खातों के संबंध में जमा के स्रोत खाताधारकों के वित्तीय प्रोफाइल द्वारा समर्थित नहीं थे और पीएफआई की गतिविधियों को उनके घोषित उद्देश्यों के अनुसार नहीं किया जा रहा था।
अधिसूचना के अनुसार, आयकर विभाग ने आयकर अधिनियम, 1961 (1961 का 43) की धारा 12ए या 12एए के तहत पीएफआई को दिए गए पंजीकरण को रद्द कर दिया। आयकर विभाग ने आयकर अधिनियम, 1961 की धारा 12ए या धारा 12एए के तहत रिहैब इंडिया फाउंडेशन को दिए गए पंजीकरण को भी रद्द कर दिया।
जांच एजेंसियों के अनुसार, सहयोगी या सहयोगी कंपनियों या मोर्चे का पीएफआई के साथ घनिष्ठ संबंध है और गैरकानूनी गतिविधियों के लिए अपनी क्षमता को मजबूत करने के लिए अपने सहयोगियों या मोर्चो की सामूहिक पहुंच और धन जुटाने की क्षमता का उपयोग करता है। (आईएएनएस)|
सोल, 28 सितंबर | परिवहन मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि किआ, टोयोटा मोटर और छह अन्य कंपनियां दोषपूर्ण पुर्जो को ठीक करने के लिए 100,000 से अधिक वाहनों को वापस बुलाएंगी। परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि फोर्ड सेल्स एंड सर्विस कोरिया, वोक्सवैगन ग्रुप कोरिया, जगुआर लैंड रोवर कोरिया, बीएमडब्ल्यू कोरिया, दासन हेवी इंडस्ट्रीज कंपनी और मोटोस्टार कोरिया सहित आठ कंपनियां 52 विभिन्न मॉडलों की कुल 102,169 इकाइयों को वापस बुला रही हैं।
योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, जिन समस्याओं ने रिकॉल को प्रेरित किया, उनमें किआ की सोरेंटो एसयूवी में एक दोषपूर्ण सहायक हीटिंग सिस्टम, फोर्ड की फ्यूजन सेडान में एक दोषपूर्ण ट्रांसमिशन सिस्टम और ऑडी ए 6 प्रीमियम 45 टीएफएसआई क्वाट्रो सेडान में सॉफ्टवेयर समस्याएं शामिल हैं।
मंत्रालय ने कहा कि उन वाहनों के मालिक कंपनी के निर्दिष्ट मरम्मत और सेवा केंद्रों पर जाकर पुर्जो को मुफ्त में बदल सकते हैं।
आंकड़ों से पता चलता है कि चिप की कमी के बीच एक साल पहले की पहली छमाही में दक्षिण कोरियाई कार निर्माताओं की वैश्विक बाजार हिस्सेदारी गिरकर 7.7 प्रतिशत हो गई। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 28 सितंबर | केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के लिए 5 साल के लिए बैन कर दिया है। केंद्र सरकार ने अपने नोटिफिकेशन में कहा है कि वैश्विक आतंकी संगठनों के साथ संबंध और कई आतंकी मामलों में शामिल होने के लिए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया पर प्रतिबंध लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया है। पीएफआई के अलावा उसके 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की गई है। गृह मंत्रालय द्वारा जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि सरकार यूएपीए की धारा 3 (1) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए पीएफआई और उसके सहयोगियों या सहयोगियों या मोर्चो को गैरकानूनी संघ घोषित करती है।
गौरतलब है कि 22 सितंबर और 27 सितंबर को एनआईए, ईडी और राज्यों की पुलिस ने पीएफआई पर छापेमारी की थी। पहले राउंड की छापेमारी में 106 और दूसरे राउंड की छापेमारी में पीएफआई से जुड़े लोग 247 गिरफ्तार/हिरासत में लिए गए। पीएफआई को बैन करने की मांग लगातार उठ रही थी। (आईएएनएस)|
हैदराबाद, 28 सितंबर | टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू की मां घट्टामनेनी इंदिरा देवी का लंबी बीमारी के बाद 70 साल की उम्र में बुधवार सुबह निधन हो गया। शहर के एक बड़े अस्पताल में पिछले सप्ताह से इलाज करा रहीं इंदिरा देवी ने अपने घर पर अंतिम सांस ली।
घट्टामनेनी इंदिरा देवी सुपरस्टार और अनुभवी तेलुगू स्टार कृष्णा की पत्नी थीं।
इंदिरा देवी की मौत घट्टामनेनी परिवार के लिए बहुत बड़ा झटका है, क्योंकि इसी साल उनके बड़े बेटे रमेश बाबू का निधन हो गया था।
बुधवार को सुपरस्टार महेश बाबू के घर में मातम छा गया। सोशल मीडिया पर परिवार को श्रद्धांजलि और शोक संदेश आने शुरू हो गए हैं।
टॉलीवुड मेगास्टार चिरंजीवी महेश बाबू और कृष्णा को शोक व्यक्त करने वाले पहले लोगों में शामिल थे। उन्होंने तेलुगू में ट्वीट किया, "इंदिरा देवी गारू के निधन के बारे में सुनकर बेहद दुख हुआ। मैं सुपरस्टार कृष्णा गारू, भाई महेश बाबू और परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।"
फिल्म उद्योग के बड़े लोग मृतक मातृसत्ता को श्रद्धांजलि देने के लिए घट्टामनेनी परिवार के घर का रुख कर रहे हैं।
पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि अंतिम संस्कार बुधवार को दोपहर के बाद किया जाएगा। (आईएएनएस)|
लखीमपुर, 28 सितंबर | उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में बुधवार को बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़त में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 लोग घायल हो गए हैं। पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के जनसम्पर्क अधिकारी ने बताया कि लखीमपुर खीरी जिले में ईसानगर थाना क्षेत्र के एरा पुल पर धौरहरा से लखनऊ जा रही बस और डीसीएम की आमने सामने की भीषण टक्कर हुई है। छह लोगों की मौत भी हो गई है। 15 लोग घायल हैं। मौके पर पुलिस और अधिकारी पहुंच गए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखीमपुर खीरी में सड़क हादसे पर गहरा दु:ख प्रकट किया है। योगी ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। इसके साथ ही जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए हैं। (आईएएनएस)|
ढाका, 27 सितंबर | बांग्लादेश की करातोया नदी में एक नाव पलटने से मरने वालों की संख्या मंगलवार को बढ़कर 61 हो गई, जबकि 10 और शव बरामद किए गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने समाचार एजेंसी शिन्हुआ को बताया कि राजधानी ढाका से 468 किलोमीटर दूर पंचगढ़ जिले में करातोया नदी से कई जगह शव बरामद किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि अभी भी लापता पांच से छह लोगों के लिए तलाशी अभियान जारी है, उन्होंने कहा कि पोत को खींचकर बैंक तक ले जाया गया है।
पंचगढ़ जिला पुलिस के अधीक्षक एसएम सिराजुल हुडा ने पहले कहा था कि करीब 100 यात्रियों को लेकर जा रही खचाखच भरी नाव रविवार दोपहर को ओवरलोडिंग के कारण पलट गई और डूब गई।
बांग्लादेश में नाव डूबने की घटनाएं आम हैं। इस दक्षिण एशियाई देश में नाव अभी भी परिवहन का प्रमुख साधन है और नावें ज्यादातर भीड़भाड़ के कारण डूबती हैं। (आईएएनएस)|
कटक, 27 सितम्बर | लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) के आठवें मैच में सोमवार को हरभजन सिंह के मणिपाल टाइगर्स ने इरफान पठान की भीलवाड़ा किंग्स को केवल 3 रन से हराकर लीग की पहली जीत दर्ज की। तातेंदा ताइबू और जेसी राइडर के बीच एक शानदार ओपनिंग साझेदारी के बाद टाइगर्स ने 20 ओवरों में 175/8 का कुल स्कोर बनाया। किंग्स के भाइयों इरफान और यूसुफ पठान ने शानदार तरीके लक्ष्य का पीछा करने की कोशिश की।
किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 9 रन चाहिए थे, लेकिन श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज दिलहारा फर्नांडो ने केवल 5 रन दिए। इसके अलावा दो विकेट भी लिए। फर्नांडो ने अपने चार ओवरों में 4/31 विकेट के साथ अपना कोटा पूरा किया, जिससे किंग्स 172/9 रन ही बना सका।
किंग्स को वह धमाकेदार शुरूआत नहीं मिली जो टाइगर्स के पास थी। जबकि ताइबू और राइडर ने अपने पावरप्ले ओवरों में बिना नुकसान के 63 रन बनाए थे, जिससे किंग्स केवल 43/1 ही बना पाई।
तन्मय श्रीवास्तव (26) और युसूफ की जोड़ी ने बीच के ओवरों में कुछ बड़े हिट लगाए, लेकिन तन्मय 15वें ओवर में आउट हो गए। अब इरफान अपने बड़े भाई यूसुफ का साथ देने क्रीज पर उतरे।
18वें ओवर की अंतिम गेंद पर इरफान के आउट होने से पहले पठान बंधुओं ने जल्दी ही 41 रन की साझेदारी की। लेकिन यूसुफ चलते बने। लेकिन जब वह 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर 21 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए, तो किंग्स का पीछा करने का सपना टूट गया और तीन रन से हार गए। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 27 सितंबर | रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को रक्षा उत्पादन में निजी निर्माताओं की बढ़ती भूमिका की सराहना करते हुए इसे इस क्षेत्र के विकास में एक संकेतक बताया। उन्होंने निर्माताओं से अगले 25 वर्षो के लिए एक रोडमैप बनाने और अनुसंधान व विकास में निवेश करने और नए उत्पाद लाने का आग्रह किया।
सोसाइटी ऑफ इंडियन डिफेंस मैन्युफैक्चर्स (एसआईडीएम) के वार्षिक सत्र को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि पिछले आठ वर्षो में रक्षा उत्पादन बजट लगभग 10,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 30,000 करोड़ रुपये हो गया है।
रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि 2025 तक रक्षा उपकरणों की खरीद के लिए 1.75 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य को छूने पर फोकस होना चाहिए।
उन्होंने कहा, "सरकार उद्योग की मदद करने के लिए प्रतिबद्ध है, क्योंकि दोनों को एक साथ (रक्षा उत्पादन की) यात्रा करनी है।"
सिंह ने कहा कि पिछले 20 वर्षो में जब से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रक्षा उत्पादन क्षेत्र में निजी निर्माताओं की भूमिका की कल्पना की थी, उनकी भागीदारी गेम चेंजर रही है।
उन्होंने कहा कि चालू वित्तवर्ष के लिए रक्षा बजट का 68 प्रतिशत रक्षा उत्पादन के लिए रखा गया है।(आईएएनएस)|
राष्ट्रीय सुरक्षा को अत्यंत महत्वपूर्ण बताते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केवल एक प्रगतिशील राष्ट्र ही इसकी देखभाल कर सकता है और साथ ही आर्थिक समृद्धि भी बनाए रख सकता है।
सिंह ने कहा, "हमेशा बदलते रक्षा निर्माण परिदृश्य में विकास प्रभावशाली रहा है। इससे पता चलता है कि रक्षा उपकरणों की जरूरत बढ़ गई है और सरकार इन जरूरतों को पूरा करने में सक्षम है।"
उन्होंने एसआईडीएम की भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह पिछले पांच वर्षो में बढ़ी है, क्योंकि कई एमएसएमई इसमें शामिल हुए हैं।
सिंह ने कहा, रक्षा विनिर्माण क्षेत्र के विकास का यह एक संकेतक था।
मंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत के विजन को रक्षा उत्पादन में शामिल किया गया है और सशस्त्र बलों ने इस दृष्टिकोण का पूरे दिल से समर्थन किया है।
नई दिल्ली, 27 सितम्बर | दिल्ली उच्च न्यायालय ने मंगलवार को दिल्ली सरकार, पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय (एमओईएफसीसी) और अन्य को राष्ट्रीय राजधानी में लगाए गए पेड़ पौधों की संख्या, प्रकार और आखिरी में इसकी लागत का पता लगाने के लिए नोटिस जारी किया। मुख्य न्यायाधीश सतीश चंद्र शर्मा के नेतृत्व वाली पीठ जनहित याचिका (पीआईएल) पर सुनवाई की और एमओईएफसीसी को ईपीए अधिनियम 5 के तहत 8-10 वर्षों की न्यूनतम अवधि के लिए वृक्षारोपण की रणनीति बताने को कहा।
अदालत ने मामले में आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय, डीडीए, एमसीडी, एनडीएमसी, सीपीडब्ल्यूडी, पीडब्ल्यूडी, दिल्ली जैव विविधता परिषद, दिल्ली पार्क एंड गार्डन सोसाइटी, एएसआई, एनएचएआई और सीपीसीबी से भी जवाब मांगा।
पर्यावरणविद् दीवान सिंह की ओर से याचिका दायर की गई थी, जिसमें सरकारी एजेंसियों द्वारा किए गए एक दिवसीय वृक्षारोपण का मुद्दा उठाया गया था। इसके अलावा, वृक्षारोपण के लिए उपलब्ध भूमि की कमी, एक-दूसरे के बेहद करीब किए गए वृक्षारोपण के गलत तरीके, रखरखाव की कमी जैसे मुद्दों को उठाया गया था।
याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता आकाश वशिष्ठ ने तर्क दिया कि वृक्षारोपण करने वाली एजेंसियों में से कोई भी प्रजातियों, संख्या, सटीक क्षेत्रों, जियोटैग किए गए स्थानों और लागत आदि के बारे में उचित रिकॉर्ड नहीं रख रही है। कैग की रिपोर्ट में दिल्ली वृक्ष प्राधिकरण की अनियमितताओं को उजागर करती है।
वशिष्ठ ने अदालत से कहा, वृक्षारोपण से संबंधित कोई भी जानकारी उनकी वेबसाइटों पर सार्वजनिक रूप से उपलब्ध नहीं कराई जाती है, जिससे आम नागरिक को ऐसी महत्वपूर्ण जानकारी देखने और भाग लेने या प्रतिक्रिया देने की अनुमति नहीं मिलती। (आईएएनएस)|
मुंबई, 27 सितम्बर | दिग्गज हिंदी फिल्म अभिनेत्री-निर्देशक-निमार्ता आशा पारेख को जल्द ही राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू द्वारा इस साल दादासाहेब फाल्के पुरस्कारों में सिनेमा में उनके योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने अभिनेत्री के सम्मान की घोषणा करने के लिए अपने ट्विटर का सहारा लिया।
उन्होंने ट्वीट किया, "यह घोषणा करते हुए सम्मानित महसूस कर रहा हूं कि दादासाहेब फाल्के चयन जूरी ने आशा पारेख जी को भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय जीवन भर के योगदान के लिए मान्यता और पुरस्कार देने का फैसला किया है। दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत के माननीय राष्ट्रपति द्वारा विज्ञान भवन में 68 वें एनएफए में प्रदान किया जाएगा।"
लगभग 5 दशकों के करियर में, आशा पारेख ने 10 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में अपने सफर की शुरूआत फिल्म 'मां' में बेबी आशा पारेख नाम से की थी। सामाजिक पारिवारिक नाटक का निर्देशन बिमल रॉय ने बॉम्बे टॉकीज के लिए किया था। बुरे समय से गुजर रहे स्टूडियो के लिए फिल्म का निर्देशन करने के लिए उन्हें कोलकाता से बॉम्बे आने के लिए कहा गया था।
बिमल रॉय ने एक स्टेज फंक्शन में आशा को डांस करते देखा और उन्हें फिल्म में कास्ट किया और फिर उन्हें 'बाप बेटी' में रिपीट किया। बाद की फिल्म की विफलता ने उन्हें निराश किया, और भले ही उन्होंने कुछ और बाल भूमिकाएं कीं, फिर भी उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा फिर से शुरू करने के लिए छोड़ दिया।
सोलह साल की उम्र में उन्होंने फिर से अभिनय में हाथ आजमाया। उन्होंने एक नायिका के रूप में अपनी शुरूआत करने की कोशिश की, लेकिन उन्हें विजय भट्ट की 'गूंज उठी शहनाई' से अस्वीकार कर दिया गया क्योंकि फिल्म निर्माता ने दावा किया कि वह स्टार सामग्री नहीं थी।
बाद में, फिल्म निर्माता सुबोध मुखर्जी और लेखक-निर्देशक नासिर हुसैन (बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के चाचा) ने उन्हें शम्मी कपूर के साथ 'दिल देके देखो' में नायिका के रूप में लिया, जिसने उन्हें एक बहुत बड़ा स्टार बना दिया। इस फिल्म ने आशा और नासिर के बीच लंबे समय तक संबंध बनाए रखा। दोनों के डेटिंग की भी अफवाह थी, जिसकी पुष्टि खुद अभिनेत्री ने अपने संस्मरण 'द हिट गर्ल' में की थी।
1992 में, उन्हें सिनेमा में उनके योगदान के लिए पद्म श्री से सम्मानित किया गया था। तीन साल बाद, आशा ने 'आंदोलन' में अभिनय किया और बाद में 1999 की फिल्म 'सर आंखों पर' में अपनी कैमियो उपस्थिति के बाद उन्होंने फिल्मों से संन्यास ले लिया। (आईएएनएस)|
नई दिल्ली, 27 सितम्बर | कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए जहां एक तरफ शशि थरूर ने नामांकन पत्र लिया है तो वहीं अब पार्टी कोषाध्यक्ष पवन बंसल ने भी सोमवार शाम फॉर्म लिए हैं, हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह फॉर्म उन्होंने अपने लिए लिए हैं या अपने किसी समर्थक के लिए है।
केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री सोनिया गांधी संग बैठक की और संगठन चुनाव को लेकर विस्तृत चर्चा की और अभी तक किन-किन लोगों ने फॉर्म लिए हैं, इसकी भी जानकारी उन्होंने दी।
10 जनपथ में बैठक खत्म होने के बाद मधुसूदन मिस्त्री ने बताया, संगठन चुनाव को लेकर सोनिया गांधी को हमने जानकारी दी है और मतदाता पहचान पत्र भी तैयार कराएं हैं वह भी उन्हें सौंपे हैं। वहीं अब तक कांग्रेस नेता शशि थरूर के यहां से उनका अधिकृत व्यक्ति फॉर्म लेकर गए हैं और दूसरा फॉर्म पवन बंसल बतौर समर्थक लेकर गए, हालांकि उन्होंने खुद के लिए यह फॉर्म नहीं लिया है।
पवन बंसल दो फॉर्म लेकर गए हैं, मैं स्पष्ट भी नहीं हूं, किसके लिए लेकर गए हैं।
दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के लिए अब तक शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम सबसे आगे चल रहा था। हालांकि राजस्थान मैं चले सियासी घमासान के बीच अशोक गहलोत का नाम कहीं न कहीं पिछड़ता जा रहा है, लेकिन पार्टी की तरफ से शशि थरूर के सामने अब कौन अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगा इस पर स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है। (आईएएनएस)|
लखनऊ, 27 सितंबर | गौतम बुद्धनगर के जेवर स्थित नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डा राज्य की अर्थव्यवस्था को विकास के संदर्भ में बदलने के लिए तैयार है। अब इसे 'यूपी के ताज में नगीना' के रूप में जाना जाता है। यह भविष्य में प्रतिवर्ष 6 करोड़ यात्रियों को संभालने के लिए चार चरण के मास्टर प्लान के साथ ग्रेटर नोएडा के दक्षिण में फ्लुघफेन ज्यूरिख एजी (ज्यूरिख एयरपोर्ट) द्वारा विकसित किया जा रहा है।
परियोजना के अंतिम चरण में 2 रनवे की कल्पना की गई है, जिसे बाद में छह रनवे और 4 टर्मिनल तक विस्तारित किया जाएगा, जिससे यह भारत का सबसे बड़ा हवाईअड्डा बन जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 नवंबर, 2021 को इस हवाईअड्डे की नींव रखी थी और कहा जाता है कि यह परियोजना 2024 तक पूरी हो जाएगी।
उत्तर प्रदेश सरकार और जर्मनी के ज्यूरिख हवाईअड्डे ने 7 अक्टूबर, 2020 को 40 साल के रियायत समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके बाद नवंबर 2019 में वित्तीय बोलियों को खोले जाने पर अदाणी एंटरप्राइजेज, डायल और एंकोरेज इंफ्रा (फेयरफैक्स) को हराकर प्रति यात्री 400.97 रुपये की उच्चतम बोली लगाई गई।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिसंबर 2020 में नोएडा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे के हवाईअड्डे के डिजाइन, नाम और लोगो को मंजूरी दी।
ब्रांड के लोगो में यूपी के राज्यपक्षी सारस क्रेन को उड़ता हुआ दिखाया गया है।
परियोजना की साइट दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे से लगभग 70 किमी दूर गौतम बुद्ध नगर में यमुना एक्सप्रेसवे के पूर्व में स्थित है।
आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, हवाईअड्डे को नई मेट्रो लाइन के माध्यम से ग्रेटर नोएडा से जोड़ा जाएगा और 886 किलोमीटर दिल्ली-वाराणसी हाई स्पीड रेल (बुलेट ट्रेन) परियोजना पर एक स्टेशन होगा।
इसके अलावा, एनएचएआई द्वारा एयरपोर्ट को निर्माणाधीन 1350 किमी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने वाली 31 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा।
परियोजना के दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहण जनवरी 2021 में शुरू हुआ। प्रारंभिक भू-तकनीकी और भूजल सर्वेक्षण सेंगर्स जियोटेक्निका द्वारा किया गया था। इस समय साइट मिट्टी को समतल किया जा रहा है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन भी नॉलेज पार्क 2 और जेवर हवाईअड्डे को जोड़ने वाली एक नई मेट्रो लाइन की तैयारी कर रहा है। (आईएएनएस)|