रायपुर

चालकों की मनमानी....
07-May-2025 7:39 PM
चालकों की मनमानी....

यह तस्वीर तेलीबांधा चौक के पास रिंग रोड नम्बर 1 की है। जहां बस चालकों ने बीच सडक़ स्टापेज बना रखा है। हाईवे पर रोजाना यहां भारी मात्रा में वाहन गुजरते हैं।  बस चालक सवारी बिठाने के चक्कर में बीच सडक़ बस रोक देते हैं। आलम यह रहता है, कि यहां दिन में कई बार जाम की स्थित बन जाती है। वहां नोटिस बोर्ड भी लगाया। लेकिल आपरेटर्स उसे अनदेखा कर अपनी मनमानी करते नजर आते हैं।


अन्य पोस्ट