राष्ट्रीय
पौड़ी में शिक्षक नशे में पहुचा दफ्तर, हुआ निलंबित
06-Jul-2023 11:28 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
पौड़ी, 6 जुलाई । उत्तराखंड के पौड़ी में उपखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में नशे में शिक्षक पहुंच गया। लिहाजा शिक्षा विभाग ने शिक्षक को निलंबित कर दिया।
जिला शिक्षा अधिकारी बेसिक रामेंद्र कुशवाहा ने खंड उप शिक्षा अधिकारी पाबों की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
दरअसल राजकीय प्राथमिक विद्यालय पटोटी के सहायक अध्यापक मंगलवार को शराब पीकर कार्यालय आए, इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा भी उत्पन्न की।
इसके अलावा बिना अनुमति के कार्यालय में उपस्थित होना भी आला अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना है, लिहाजा इस संबंध में रिपोर्ट कार्रवाई संस्तुति के साथ डीईओ, बेसिक को भेजी गई थी जिसमें डीईओ ने शिक्षक को निलंबित करते हुए उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय पौड़ी से संबद्ध कर दिया है। (आईएएनएस)।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे