कोण्डागांव

खेलो इंडिया जूडो में कांस्य पदक विजेता पार्वती सहित खिलाडिय़ों ने कलेक्टर से की भेंट
18-Feb-2023 9:44 PM
खेलो इंडिया जूडो में कांस्य पदक विजेता पार्वती सहित खिलाडिय़ों ने कलेक्टर से की भेंट

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 18 फरवरी।
खेलो इंडिया के तहत जूडो इवेन्ट में कांस्य पदक हासिल करने वाली जिले के स्वामी आत्मानन्द अंग्रेजी माध्यम स्कूल जामकोटपारा कोण्डागांव में अध्ययनरत 11वीं की छात्रा पार्वती सरकार सहित अन्य खिलाडिय़ों ने शुक्रवार को कलेक्टर दीपक सोनी से भेंटकर अपनी उपलब्धि के बारे में अवगत कराया। 

इस दौरान कलेक्टर श्री सोनी ने पार्वती सरकार को उक्त उपलब्धि हासिल करने के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे जिले के गर्व का क्षण है जिससे पूरे देश में नाम रोशन हुआ है। उन्होंने खेलो इंडिया के तहत जूडो विधा में पांचवें स्थान एवं 7वें स्थान पर रही स्वामी आत्मानन्द हिंदी माध्यम स्कूल तहसीलपारा कोण्डागांव की छात्रायें हेमवती नाग और गीता हिडक़ो को निरन्तर अभ्यास कर अपनी क्षमता में सुधार करने की समझाईश देते हुए आगामी दिनों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी।
 
उक्त तीनों छात्राओं को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल के डीआईजी राणा युद्धवीर सिंह और कमांडेंट 41 वीं बटालियन भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल पवन कुमार के मार्गदर्शन में आईटीबीपी के कोच उदय सिंह यादव एवं श्री नारायण सोरेन द्वारा गहन प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।

 उक्त दोनों कोच के बेहतर प्रशिक्षण के फलस्वरूप अभी हाल ही में जिले की एक छात्रा रंजीता कोरेटी का स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लिए चयन किया गया है,जो वर्तमान में भोपाल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं।


अन्य पोस्ट