छत्तीसगढ़ » राजनांदगांव
वृद्धजन दिवस पर ‘चाय पर चर्चा’ कार्यक्रम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। विश्व वृद्धजन दिवस पर राजनांदगांव पुलिस के उदार चेहरे ने असहाय और समाज से अलग-थलग पड़े वृद्धों के मानसिक और शारीरिक क्षमता को मजबूत बनाया। ‘चाय पर चर्चा’ के आयोजन में एसपी डी. श्रवण ने अपनी पूरी टीम के साथ वृद्धजनों के बीच लंबा समय व्यतीत किया। वहीं चाय की चुस्कियां लेकर वृद्धों की दुख-तकलीफ से जुड़ी समस्याओं को भी सुना। इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य समाज में उम्र के आखिरी पड़ाव से गुजर रहे वृद्धों को संबलता देना था। पुलिस कप्तान डी. श्रवण ने आयोजन की सार्थकता को सिद्ध करते हुए बुजुर्गों से व्यक्तिगत मुलाकात की।
स्थानीय नंदई चौक में आयोजित कार्यक्रम में बुजुर्गों ने कंपकपाती हाथों से चाय पीते हुए पुलिस विभाग के इस रूख को देखकर शाबासी दी। बुजुर्गों के लिए पुलिस की ओर से कानूनी समस्याओं का फौरन हल करने को लेकर एसपी ने जानकारी दी। एसपी ने वृद्धों को आश्वस्त करते कहा कि पुलिस हमेशा सहयोग के लिए तैयार है। किसी भी तरह की समस्या को लेकर वृद्धजन बिना हिचकिचाहट उनसे मुलाकात के लिए पहुंच सकते हैं। एसपी ने कहा कि वृद्धजन समाज के प्रेरक होते हैं। उनका देखभाल करना सभी का दायित्व है।
कार्यक्रम में एएसपीद्वय जयप्रकाश बढ़ई, प्रज्ञा मेश्राम, नक्सल आपरेशन एएसपी आकाश मरकाम, सीएसपी गौरवराम प्रवेश राय, लोकेश देवांगन, उप पुलिस अधीक्षक आईयूसीएडब्ल्यू नेहा वर्मा, कोतवाली प्रभारी अलेक्जेंडर किरो, बसंतपुर थाना प्रभारी आशीर्वाद रहटगांवकर समेत अन्य लोग उपस्थित थे।
37 हितग्राहियों ने पुलिस से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। प्रधानमंत्री आवास के नाम पर तीन दर्जन लोगों से लाखों रुपए वसूली करने का मामला सामने आया है। शहर के स्कॉनसिटी कालोनी के निवासी कुंजबिहारी नामक ठेकेदार के विरूद्ध शनिवार को 37 हितग्राहियों ने लालबाग पुलिस में लिखित शिकायत करते कार्रवाई करने की मांग की है।
पीडि़तों ने शिकायत में बताया कि कुंजबिहारी द्वारा 6 लाख 5 हजार रुपए प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लिए थे। आवास नहीं मिलने के बाद से आरोपी रकम वापसी के लिए टाल-मटोल कर रहा है। लाखों रुपए वापस करने में हो रहे हीलहवाला के कारण हितग्राहियों ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है।
शिकायतकर्ताओं में हमीद खान, दिनेश, गोपाल दास, जयप्रकाश यादव, राजू सोनकर समेत अन्य पीडि़तों ने पुलिस को जानकारी देते बताया कि 17 सितंबर तक आरोपी द्वारा रकम वापस किए जाने का लिखित में भरोसा दिया गया था। तय मियाद निकलने के बावजूद रकम नहीं लौटाई गई है। जिसके चलते सभी ने पुलिस से मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। बताया जा रहा है कि आरोपी के नाम पर शिकायत की पुलिस जांच कर रही है। उत्तर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष आसिफ अली के नेतृत्व में पीडि़त हितग्राहियों ने पुलिस के समक्ष शिकायत की।
इधर लालबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत ने ‘छत्तीसगढ़’ से कहा कि शिकायत पत्र की जांच की जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। डोंगरगढ़ क्षेत्र के घोटिया की दो युवतियों के लिए शुक्रवार की सुबह काल साबित हुआ। रोज की तरह सैर करने निकली दोनों युवतियों की गैर कानूनी तरीके से फैंसिंग तार में दौड़ती करंट की चपेट में आने दर्दनाक मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक घोटिया की रहने वाली टिकेश्वरी रजक और लिलेश मंडावी सुबह सैर करने के लिए घर से निकली। वापसी के दौरान नारद छेदैया नामक व्यक्ति के खेत के सामने एकाएक कुछ आवाज सुनकर दोनों खेत की ओर दौड़ी। इसी बीच फैंसिंग तार में दौड़ते करंट में पहले टिकेश्वरी रजक झुलस गई। उसे बचाने की कोशिश में लिलेश मंडावी को अपनी जान गंवानी पड़ी। गांव के युवा-युवती रोजाना बड़ी संख्या में सैर करने के लिए निकलते हैं। टिकेश्वरी और लिलेश भी कुछ युवतियों के साथ अलग-अलग टोली में सैर करने निकली थी। दोनों को एकाएक करंट से झुलसते देखकर अन्य युवतियों ने युवकों को मदद के लिए आवाज दी। इस दौरान पूरे गांव में घटनाक्रम की खबर तेजी से फैल गई।
मिली जानकारी के मुताबिक खेत मालिक नारद छेदैया हादसे से बचने के इरादे से फैंसिंग तार को निकालने की कोशिश में था। इससे पहले युवक-युवतियों ने उसे पकड़ लिया। इधर मोहारा पुलिस चौकी प्रभारी दिनेश यादव ने भी घटनास्थल का मुआयना किया। घटना के कुछ घंटों के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि फैंसिंग तार में आरोपी ने अवैध रूप से बिजली सप्लाई की थी। इसके पीछे खेत को जंगली सूअरों के उत्पात से बचाना एक प्रमुख वजह बताया जा रहा है। इस हादसे के बाद गांव में मातम छा गया है।
कई नेताओं के घर गए
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 2 अक्टूबर। सत्ता-संगठन में जगह नहीं मिलने से नाराज कांग्रेस नेताओं को शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के दौरे में खासा महत्व मिला। प्रदेश सरकार के साथ संगठन में पद नहीं मिलने से स्थानीय कई नेता काफी नाराजगी पाले हुए हैं। टीएस सिंहदेव के दौरे में ऐसे नेताओं को खास तरजीह मिली।
राजनीतिक रूप से सिंहदेव के ऐसे नेताओं से मिलने उनके घर जाने के सियासी मायने तलाश किए जा रहे हैं। सिंहदेव के साथ उनके व्यस्त कार्यक्रम के दौरान खुज्जी विधायक छन्नी साहू मौजूद रही। वहीं पूर्व महापौर नरेश डाकलिया, अशोक फडऩवीस, शारदा तिवारी के घर पहुंचकर उनकी निजी और राजनीतिक स्थिति को लेकर लंबी चर्चा की। खुज्जी विधायक श्रीमती साहू सिंहदेव समर्थक मानी जाती है। उन्हें छोडक़र राज्य सरकार ने सभी कांग्रेसी विधायकों को लालबत्ती से उपकृत किया है। अपनी अनदेखी से छन्नी साहू भी सरकार से रूठी हुई है। पूर्व महापौर डाकलिया लंबे समय से सत्ता-संगठन में जगह पाने की कोशिश करते रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अलावा कई शीर्ष नेताओं से भी पद देने का आग्रह किया था। कांग्रेस से भाजपा में चले जाना उनके लिए पद पाने में अड़चने खड़ी करता रहा है। शीर्ष नेतृत्व कांग्रेस वापसी के बाद भी डाकलिया को पद देने के लिए रजामंद नहीं रहा है।
इसी तरह अशोक फडऩवीस भी असंतुष्ट माने जाते हैं। उनकी धर्मपत्नी राजनांदगांव नगर निगम में पार्षद है। एमआईसी में मेम्बर होने के बाद भी वह संगठन से खफा हैं। बताते हैं कि महापौर के लिए उनकी पत्नी का पहला अधिकार था। सियासी दांव-पेंच के चलते उनकी जगह हेमा देशमुख को हेमा देशमुख को नामित किया गया। इस बीच कांग्रेस नेत्री शारदा तिवारी के घर सिंहदेव अचानक पहुंचे। बताया जा रहा है कि श्रीमती तिवारी के पति का कुशलक्षेम पूछने के लिए सिंहदेव उनके निवास पहुंचे थे। राजनीतिक रूप से ऐसे कुछ नेताओं ने भी टीएस सिंहदेव से नजदीकियां बढ़ाने के लिए जोर लगाया है।
बताया जा रहा है कि सिंहदेव ने भी ऐसे नेताओं से मुलाकात में पूरी रूचि ली। लिहाजा जिन नेताओं के घर मंत्री सिंहदेव पहुंचे वहां उनका जोशीला स्वागत किया गया। सिंहदेव के साथ राजनीतिक संबंध मधुर बनाने की जुगत में नाराज नेताओं ने एक तरह से शक्ति प्रदर्शन भी किया। उनकी अगवानी करने के दौरान ज्यादातर जगह समर्थन में जमकर नारेबाजी की गई। सिंहदेव की पूर्व के दौरे की तुलना में यह दौरा काफी अलग रहा। उनके स्वागत-सत्कार के लिए विशेष रूप से फ्लैक्स तैयार किए गए।
उधर मंत्री सिंहदेव के दौरे पर शहर कांग्रेस भी स्वागत-सत्कार में आगे रहा। शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा ने सिंहदेव के आवभगत में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने भी शहर के अलग-अलग हिस्सों में फ्लैक्स लगाए। वहीं कांग्रेस भवन से ही सिंहदेव के दौरे की शुरूआत हुई। कुलबीर का सिंहदेव से मधुर संबंध रहा है। छाबड़ा अक्सर उनके राजनांदगांव दौरे पर स्वागत करने वालों में आगे रहे हैं। बताया जा रहा है कि शहर संगठन के अध्यक्ष होने की वजह से उन्होंने मंत्री सिंहदेव के दौरे को पूरा समय दिया।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय की अध्यक्षता में अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निवारण) नियम 1995 के क्रियान्वयन के लिए जिला स्तरीय सतर्कता एवं मानिटरिंग समिति की बैठक 5 अक्टूबर को समय-सीमा की बैठक के बाद जिला कार्यालय के अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है। इधर अपर कलेक्टर श्री मारकण्डेय की अध्यक्षता में मैनुअल स्कैवेजर्स के तहत हाथ से मैला उठाने वाले कर्मियों के नियोजन का प्रतिषेध और उनका पुनर्वास अधिनियम 2013 के अंतर्गत जिला स्तरीय सतर्कता एवं जिला स्तरीय सर्वेक्षण समिति की बैठक 5 अक्टूबर को समय-सीमा की बैठक के बाद जिला कार्यालय के अपर कलेक्टर कक्ष में आयोजित की गई है। बैठक में संबंधितों को आवश्यक जानकारी सहित उपस्थित होने कहा गया है।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। युवा कैरियर निर्माण योजना के अंतर्गत संघ तथा राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए पात्र अभ्यर्थियों के चयन के लिए प्राक्चयन परीक्षा 3 अक्टूबर को होगी। यह परीक्षा दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे तक रखी गई है।
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार परीक्षा केन्द्र एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पेंड्री राजनांदगांव रहेगा। संघ, राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी हेतु राज्य में स्थित निजी कोचिंग संस्थाओं के माध्यम से राज्य के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन पत्र आंमत्रित किया गया था। पात्र आवेदकों का जिला स्तर पर प्राक्चयन चयन परीक्षा का आयोजन 3 अक्टूबर को किया जाएगा। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए पात्र विद्यार्थियों का रोल नम्बर जारी कर प्रवेश पत्र वितरित किया जा रहा है। प्राक्चयन परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास राजनांदगंाव कक्ष क्रमांक 65 से प्राप्त कर सकते हैं।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। अग्रवाल समाज द्वारा महाराजा श्री अग्रसेन की जयंती को अग्रसेन जयंती महोत्सव के रूप में मना रही है। स्थानीय अग्रवाल समाज द्वारा 30 सितंबर से 7 अक्टूबर तक 8 दिवसीय विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर महोत्सव मना रहा है। इसका शुभारंभ 30 सितंबर को गोपाल अग्रवाल बांधा वाले द्वारा अग्र ध्वजारोहण कर किया गया। समारोह में पूर्व अध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल, सुशील पसारी एवं शरद अग्रवाल भी शामिल हुए। श्री अग्रवाल सभा के अध्यक्ष सुशील अग्रवाल ने कहा कि गत् वर्ष कोविड-19 के चलते जयंती महोत्सव नहीं मनाया गया था, किन्तु इस वर्ष शहर में कोविड-19 से राहत को देखते अग्रसेन जयंती महोत्सव सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क पहनकर मनाने का निर्णय लिया गया है।
गुरुवार को अग्रवाल महिला मंडल द्वारा वाल हैंगिंग एवं घरवा सजाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें महिलाओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। उक्त जानकारी सभा के मीडिया प्रभारी लक्ष्मण लोहिया ने दी।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किए जाने के निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा कचरा अलग करो, अमृत दिवस एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई जन भागीदारी अमृत उत्सव का आयोजन किया गया। इसके तहत कचरा पृथकीकरण कर शौचालयों की सफाई कर नागरिकों में जागरूकता लाई गई।
नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में गत् 29 सितंबर को आजादी का अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया गया। इसके तहत महिला स्व सहायता समूह की दीदीयों व एसएलआरएम सेंटर की सुपरवाईजरों द्वारा कचरा का पृथकीकरण किया गया और घर-घर जाकर कचरा एकत्रित स्वच्छता के संबंध में कर पुस्तक बांटकर लोगों को जागरूक किया गया एवं उन्हें डस्टबिन का उपयोग करें, गीला कचरा हरे एवं एवं सूखा कचरा नीले डस्टबिन में अलग-अलग डालने समझाईस दी गई। इसी कड़ी में गुरुवार को नगर निगम सीमाक्षेत्र के सभी सार्वजनिक व सार्वजनिक शौचालय की सफाई कर नागरिकों को जागरूक किया गया तथा क्यूआर कोड स्केन करवाकर महिला, पुरूष, वृद्धजन, दिव्यांग एवं परलैंगिक व्यक्ति से फीटबैक लिया गया। उक्त कार्य में प्र.स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव, प्रोग्रामर पंकज चंद्रवंशी एवं स्वास्थ्य अमला की महती भूमिका रही।
संक्रामक बीमारी से बचने समझाईश देने निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। शहर में मौसमी बीमारी फैलने की आशंका को देखते महापौर हेमा देशमुख ने गुरुवार को अपने कक्ष में स्वास्थ्य विभाग की बैठक लेकर किए जा रहे कार्यों के संबंध में जानकारी ली। साथ ही संक्रामक बीमारी से बचने नागरिकों को समझाईस देने के निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी उपस्थित थे।
बैठक में महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि डेंगू मलेरिया फैलने की संभावना बढ़ रही है, जिसे ध्यान में रखते साफ-सफाई व्यवस्था दुरूस्त किया जाए। सभी कर्मचारी निर्धारित समय तक अपने कार्य में उपस्थित रहे। नाली-नालों की नियमित रूप से सफाई कर कचरा उठवें। नल एवं हैंडपंप के पास पानी भरान की स्थिति पर कच्ची नाली खोदकर निकासी करें और दवाई व ब्लीचिंग का छिडक़ाव करें। घर-घर जाकर क्लोरिन टेबलेट का वितरण करें।
उन्होंने कहा कि सफाई कर्मचारी समय में कार्य पर उपस्थिति नहीं होते और न ही निर्धारित समय तक सफाई करते हैं। इसके अलावा लंबे समय तक अनुपस्थित भी रहते हैं, उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि नागरिकों को भी संक्रामक बीमारी की रोकथाम व बचाव के संबंध में समझाईस दें।
प्र. स्वास्थ्य अधिकारी अजय यादव ने बताया कि गड्ढों में भरे पानी निकासी कर दवाई का छिडक़ाव किया जा रहा है। इसके अलावा घर-घर जाकर कूलर से पानी निकालने, टब व गमला में भरे पानी खाली करने समझाईस दी जा रही है तथा अब तक वार्डों में जाकर घरों से 411 कूलर पानी खाली कराया गया और वार्डों के प्रत्येक घरों में क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया जा रहा है। अब तक 38 हजार क्लोरिन टेबलेट का वितरण किया गया है। शहर में फांगिंग व स्प्रे कार्य किया जा रहा है।
महापौर श्रीमती देशमुख ने कहा कि जो फागिंग मशीन खराब है, उसका मरम्मत कराया जाए तथा नई फागिंग मशीन व स्प्रे मशीन क्रय करने की कार्रवाई करें। ऐसा मशीन क्रय किया जाए, जो गलियों में जाकर फागिंग कर सके। शहर के बाहरी क्षेत्रों सहित फल, सब्जी बाजार तथा आंतरिक क्षेत्रों में भी स्प्रे कार्य कराएं। इसके अलावा ग्रामीण वार्डों में उगने वाले कटीली झाडी कटावे और आगामी नवरात्रि त्यौहार को ध्यान में रखते मंदिरों व तालाबों के आस पास साफ -सफाई कर चूना डाले व दवाई का छिडक़ाव करे।
निगम आयुक्त डॉ. चतुर्वेदी ने कहा कि कर्मचारी नियमित रूप से निर्धारित समय तक कार्य करें। बैठक में गणेश पवार, मधुकर वंजारी, सुदेश कुमार सिंह, अजय यादव, राजेश मिश्रा व स्वास्थ्य प्रभारी उपस्थित थे।
जिला अस्पताल में बरसों से कार्यरत अस्थाई कर्मियों ने गिनाई समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रशासनिक दौरे में पहुंचने पर जिला अस्पताल में सालों से अस्थाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत कर्मियों ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते अपनी मांगों को रखा।
स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष सत्यम हुमने के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने अपनी बात रखते कहा कि सालों से अस्थाई कर्मचारी के रूप में सभी कार्यरत हैं। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों पदों के लिए भर्ती शुरू की गई है। इस भर्ती में उक्त कर्मचारियों को सीधे संविलियन का लाभ दिए जाने की मांग रखी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। कृषि विभाग जिला राजनांदगांव एक्सटेंशन रिफाम्र्स ‘आत्मा’ योजनांतर्गत खरीफ कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा वर्ष 2021 का आयोजन बुधवार को शहीद वीर नारायण सिंह भवन कौरिनभांठा में किया गया। कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों से 50 प्रगतिशील कृषक, खरीफ कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा में शामिल हुए।
कार्यक्रम में उप संचालक कृषि जीएस धुर्वे, कृषि विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. बीएस राजपूत, डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजु कुमार, पशुपालन विभाग के सहायक पशुचिकित्सा अधिकारी डॉ. ममता मेश्राम, डॉ. खूबचंद बघेल कृषक अंलकरण से सम्मानित कृषक बिसेसर दास साहू एवं एनेश्वर वर्मा तथा राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मानित कृषक मंजीत सिंह सलूजा एवं भूपेन्द्र कतलाम की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा अउ बाड़ी, गोधन न्याय योजना, वर्मी कम्पोस्ट उपयोग लाभ, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, बीज उपचार, वेस्ट-डी कम्पेाजर बीज उत्पादन कार्यक्रम, जैविक कीटनाशक निर्माण एवं उपयोग, खरीफ क ी कीट व्याधि प्रबंधन आदि विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
उप संचालक कृषि श्री धुर्वे ने ग्रीष्मकालीन धान के बदले दलहन-तिलहन फसलों की खेती के बारे में जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केन्द्र के बीएस राजपूत द्वारा खरीफ फसलों में लगने वाले कीट एवं बीमारियों के प्रबंधन एवं रबी फसल हेतु दलहन-तिलहन फसलों के उन्नत किस्मों एवं मशरूम के उत्पादन के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। डिप्टी प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजु कुमार साहू द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के उपयोग एवं लाभ, वर्षा जल के संवर्धन, कम जल मांग वाली फसलों जैसे-अलसी, कुसुम, चना एवं विभागीय योजना के बारे में बताया गया। मंजीत सिंह सलूजा, बिसेसर दास साहू, भूपेन्द्र कतलाम, एनेश्वर वर्मा ने भी अपने सुझाव दिए। कार्यक्रम में उप संचालक कृषि द्वारा वर्मी कम्पोस्ट के प्रचार-प्रसार एवं वितरण में विशेष सहयोग प्रदान करने हेतु कृषक संगवारी को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजनांदगांव, 30 सितंबर। शासन द्वारा कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों को अनुदान सहायता राशि दिए जाने निगम सीमाक्षेत्र में कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों से आवेदन पत्र वितरण व प्राप्त करने तथा अन्य कार्रवाई हेतु जिलाधीश तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देश पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दायित्व सौंपा है। जिसमें उपायुक्त सुदेश सिंह को नोडल अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी भूपेन्द्र वाडेकर को सहायक नोडल अधिकारी व राजस्व निरीक्षक हितेश ठाकुर को सहायक बनाया गया है तथा उच्च श्रेणी लिपिक अभिजीत हरिहारनो, निम्न श्रेणी लिपिक मनीष निर्वाणी व गंगाराम पांडे को आवेदन पत्र वितरण एवं प्राप्त करने का दायित्व सौंपा है। उपरोक्त कर्मचारी निगर निगम के सभागृह में कार्यालयीन समय में कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के आश्रितों व परिजनों से आवेदन प्राप्त करेंगे, ताकि उन्हें शासन नियमों के तहत अनुदान मिल सके।
नवरात्रि में श्रद्धालु कर सकेंगे मां बम्लेश्वरी के दर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। कोरोना संक्रमण के बीच इस बार भी नवरात्र पर्व के दौरान डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थियों को कोरोना प्रोटोकॉल के तहत माता का दर्शन करने की अनुमति मिलेगी। वहीं 72 घंटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।
साथ ही कोरोना टीका के दोनों डोज की रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते पदयात्रा, मीनाबाजार, मेला को प्रतिबंधित किया गया है। प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते सभी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी।
कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा एवं एसपी डी. श्रवण ने गुरुवार को डोंगरगढ़ के मां बम्लेश्वरी मंदिर में 7 से 14 अक्टूबर तक होने वाले क्वांर नवरात्रि पर्व की तैयारी की समीक्षा के संबंध में डोंगरगढ़ छिरपानी परिसर में अधिकारियों की बैठक ली। इस अवसर पर डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिन्हा ने अधिकारियों को नवरात्र प्रारंभ होने से पहले सभी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 की सुरक्षा को ध्यान में रखते सभी तैयारी सुनिश्चित की जाए। कलेक्टर सिन्हा ने कहा कि सीमित प्रतिबंधों के साथ दो वर्षों के बाद क्वांर नवरात्रि में मां बम्लेश्वरी मंदिर में दर्शनार्थी दर्शन कर पाएंगे। सभी दर्शनार्थी को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य है। 72 घंटे की कोविड-19 जांच रिपोर्ट के बिना प्रवेश की अनुमति नहीं होगी साथ ही कोरोना टीका के दोनों डोज की रिपोर्ट साथ लाना अनिवार्य है। दर्शनार्थियों का एंटीजन टेस्ट भी किया जाएगा। मां बम्लेश्वरी के दर्शन के लिए एप में पंजीयन कराना होगा।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पहले मंदिर परिसर में कार्य करने वाले और सभी दुकानदारों का कोविड-19 जांच कराई जाएगी। वहीं सभी को कोविड टीका के दोनों डोज लगाना अनिवार्य है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी को कैम्प लगाकर जांच करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र एवं अन्य राज्यों से दर्शनार्थी यहां दर्शन करने आते है। प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए जनहित में नियमों का पालन करने कड़ाई की जाती है। इसमें सभी नागरिक प्रशासन का सहयोग करें। इस वर्ष कोविड-19 संक्रमण को ध्यान में रखते हुए पदयात्रा, मीनाबाजार, मेला को प्रतिबंधित किया गया है।
प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए सभी सुविधा सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने रेल्वे विभाग, पीडब्ल्यूडी, विद्युत, स्वास्थ्य, पीएचई, नगर पालिका तथा पुलिस प्रशासन द्वारा नवरात्रि में किए जाने वाले सभी तैयारी नवरात्र पर्व प्रारंभ होने से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, स्वास्थ्य, पार्किंग, शौचालय, विद्युत आपूर्ति, साफ-सफाई, स्ट्रीट लाईट, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, गोताखोर की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष सुदेश मेश्राम, जनपद अध्यक्ष भावेश सिंह, अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी, एसडीएम डोंगरगढ़ अरूण कुमार वर्मा, मां बम्लेश्वरी ट्रस्ट के अध्यक्ष नारायण अग्रवाल, ट्रस्टी विनोद तिवारी, संजय अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, सचिव नवनित तिवारी सहित पार्षद एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
जिला अस्पताल में बरसों से कार्यरत अस्थाई कर्मियों ने गिनाई समस्याएं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के प्रशासनिक दौरे में पहुंचने पर जिला अस्पताल में सालों से अस्थाई कर्मचारी के तौर पर कार्यरत कर्मियों ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपते अपनी मांगों को रखा। स्वास्थ्य कर्मचारी संघ अध्यक्ष सत्यम हुमने के नेतृत्व में दो दर्जन से अधिक कर्मचारियों ने अपनी बात रखते कहा कि सालों से अस्थाई कर्मचारी के रूप में सभी कार्यरत हैं। प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में सैकड़ों पदों के लिए भर्ती शुरू की गई है। इस भर्ती में उक्त कर्मचारियों को सीधे संविलियन का लाभ दिए जाने की मांग रखी।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली कार्यकर्ताओं का सम्मान
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित पोषण कार्यशाला में शामिल हुए। कलेक्टर ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पोषण माह का आयोजन सफल रहा।
जिले के तीन विकासखंड मोहला, मानपुर एवं छुईखदान में सघन सुपोषण अभियान चलाया गया है और जनसहभागिता से इस अभियान में तेजी आई है। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर उपलब्ध चना, मुर्रा, गुड़, स्थानीय भाजियां बच्चों को खिलाना चाहिए, जो न केवल आसानी से उपलब्ध है, बल्कि पौष्टिक और स्वादिष्ट भी है। किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कलेक्टर ने बच्चों के पोषण के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया।
कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग रेणु प्रकाश ने कहा कि कलेक्टर ने तीन विकासखंडों में कुपोषण की स्थिति को देखते वहां अतिरिक्त पोषण देने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए। इसके लिए चार समय बच्चों को भोजन दिया जा रहा है। जिससे बच्चों के वजन में 44 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है जो कि अच्छा संकेत है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथलेश चौधरी ने कहा कि कलेक्टर की पहल पर व्यापक पैमाने पर सभी संबंधित विभाग, संस्थाएं तथा समुदाय एक साथ आ सके। सुपोषण की छांव को 6 माह में बढ़ा सकते हैं और कुपोषण से युद्ध जीत सकते हैं।
पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, सीडीपीओ मानपुर अर्चना दुर्गम, समाजसेवी संजय जैन, समाजसेवी अशोक मोदी, मिचगांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पवन मंडावी ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर कलेक्टर एवं अन्य अतिथियों ने पोषण जागरूकता के लिए स्थानीय भाजियों एवं पौष्टिक व्यंजनों की लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
संयुक्त कलेक्टर निष्ठा पांडेय, पद्मश्री डॉ. पुखराज बाफना, उत्तमचंद जैन, प्रकाश श्रीश्रीमाल, राजेन्द्र बाफना, ललित भंसाली, संजय जैन, पारूल पांडे, सभी सीडीपीओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गुरुवार को जिला पंचायत सभाकक्ष में बीसी सखी आईआईबीएफ प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने की। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चन्द्राकर उपस्थित थे।
कार्यक्रम में आरसेटी बरगा में 7 दिवसीय आईआईबीएफ प्रशिक्षण प्राप्त एवं प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण करने वाली सभी विकासखंड की कुल 100 बीसी सखी को आईआईबीएफ प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में मोहला विकासखंड के ग्राम मोहला की बीसी सखी पूजा लाल तथा राजनांदगांव विकासखंड के ग्राम कोटराभाठा की बैंक सखी टेमिन साहू को ग्रामीण क्षेत्रों में बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध कराने में सराहनीय कार्य करने के लिए प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता साहू ने सभी बीसी सखियों के कार्यों की प्रशंसा करते प्रोत्साहित किया। जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर ने बैंक सखियों को उचित मार्गदर्शन दिया। कार्यक्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधक अजय त्रिपाठी, निदेशक आरसेटी बरगा अभिषेक ठाकुर एवं एनआरएलएम जिला पंचायत के अधिकारी भी उपस्थित थे।
अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन, मॉडलों को मिली सराहना
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबागढ़ चौकी, 1 अक्टूबर। खुज्जी विधायक छन्नी चंदू साहू ने बुधवार को नगर की शासकीय बालक उ.मा.शाला मेरेगांव में अटल टिकरिंग लैब का उद्घाटन किया।
इस दौरान विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने आज के समय के अनुकूल, दैनिक दिनचर्या एवं जीवनोपयोगी ऐसे उपयोगी मॉडल का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए स्वचलित सेंसर सेनेटाईजर एवं कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते निर्धारित व्यक्तियों के प्रवेश के लिए बनाई गई म्युजिक अलर्ट सिस्टम तथा नशा कर आने वाले व्यक्तियों के प्रवेश को रोकने के लिए बनाई गई मॉडल को लोगों ने खूब सराहा।
श्रीमती साहू व अध्यक्षता बीईओ एसके धीवर ने किया। विशिष्ट अतिथि ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी, रमेश त्रिपाठी, विद्या ताम्रकार, पार्षदद्वय मनीष बंसोड, अविनाश कोमरे, सुरेश नेताम, बिसन देवागंन, विजय यादव, गोलू कुरैशी, प्रमोद ठलाल एवं शाला के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष तौसिद बिट्टु रब्बानी, रूपेश तिवारी व मनोज मरकाम व कन्या शाला के अध्यक्ष अफसान खान उपस्थित थे।
उन्होंने कहा कि वनांचल में प्रतिभाओं की कमी नहीं है, जरूरत है तो केवल इस बात की है कि बच्चों को उचित मार्गदर्शन प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विद्यार्थियों को सही दिशा में शिक्षकीय दिशा-निर्देश मिलता है तो बच्चे कोई मायने में महानगरीय बच्चों की प्रतिभाओं से कम नहीं है। उन्होंने शिक्षा के विकास के लिए छग शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने ब्लॉक अध्यक्ष श्री मानिकपुरी के आग्रह पर कहा कि बालक उ.मा. शाला की सर्वसुविधायुक्त नई बिल्डिंग के लिए बजट में स्वीकृति दिलाने हर संभव प्रयास किया जाएगा।
उन्होंने शाला मैदान समतलीकरण कार्य के लिए विधायक निधि से तीन लाख देने का भरोसा दिया। इसके अलावा शिक्षकों की कमी को जल्द से जल्द दूर करने व आहता निर्माण के लिए प्रयास किया जाएगा।
स्वागत अभिभाषण में प्राचार्य अखिलेश लाल ने संस्था की प्रगति एवं विद्यालय में चल रही शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ शाला भवन सहित अन्य समस्याओं की जानकारी देते शाला व बच्चों के विकास के लिए सर्वसुविधायुक्त भवन, आहता व मैदान समतलीकरण की मांग की। कार्यक्रम का संचालन रमेश शर्मा व आभार ज्ञापन प्राचार्य अखिलेश लाल ने किया। इस अवसर पर कांग्रेस नेता शमीमुद्दीन कुरैशी, राजेन्द्र मंडावी, सौरभ मिलिंद, नंदकिशोर बंसोड, संजय लाटा, पुखराज जैन सहित शिक्षकगण व बड़ी संख्या में विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ राज्य लिफ्टिंग एसोसिएशन द्वारा बिलासपुर जिला पावर लिफ्टिंग स्पोर्टस एसोसिशन एवं रोबिल जिम के संयुक्त तत्वावधन में 24 से 26 सितंबर तक 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य सब-जूनियर, जूनियर, सीनियर एवं मास्टर (1 व 2) पावर लिफ्टिंग, बेंचप्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें राजनंादगांव के समरजीत सिंह ने कोरबा से मेडल हासिल कर पुन: दूसरी बार गोल्ड मेडललिस्ट बने। समरजीत सिंह ने 135 किग्रा बेन्चप्रेस कर पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल हासिल किया। बिलासपुर में आयोजित द्वितीय राज्य स्तरीय बेंचप्रेस एवं डेडलिफ्ट प्रतियोगिता में शहर के लिफ्टरों नेें सर्वश्रेष्ट प्रदर्शन किया। समरजीत सिंह ने न केवल गोल्ड मेडल हासिल किया, बल्कि शहर का नाम व अपने पिता जसविंदर सिंह का नाम और परिवार का नाम रौशन किया।
सप्ताहभर में कार्रवाई नहीं तो होगा चक्काजाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 अक्टूबर। ग्राम पंचायत पथर्रा के आश्रित ग्राम छिराहीडीह के ग्रामीणों ने गंडई तहसीलदार टीआर वर्मा को लिखित आवेदन देकर गांव के सरकारी जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने की मांग की।
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि अतिक्रमणकारी गांव के प्रमुख स्थान में अतिक्रमण कर गांव का माहौल खराब कर रहे हैं। प्रशासन द्वारा कार्रवाई नहीं होने के कारण अतिक्रमणकारियों के हौसले बुलंद होता गया। गांव के जमीन में अवैध कब्जा होने से आवास के लिए भूमि ही नहीं बचा है। गरीब तबके के लोग आवास योजना से वंचित हो रहे हैं।
आवेदन में प्रशासन से अनुरोध करते अविलंब अतिक्रमणकारियों से कब्जा हटवाने की मांग उप सरपंच रणजीत सिंह चंदेल, सदन पटेल, बुधारू निषाद, सुरेश पटेल, चंद्रिका सेन, जगराखन पटेल, उमेन्द्र निषाद, संतोष पटेल, गंगू यादव, तोरण पटेल, मेघनाथ, कान्ता, गोकुल, लेखराम, रूपेश्वरी, ओमप्रकाश, कांतिबाई, निर्मला, दीनदयाल, सुनीति, मिलवंतीन यदु, कलीबाई, भागबति, पुष्पा, इंद्राणी, शिवकुमारी, उर्मिला सहित गांव के अन्य लोग मौजूद रहे।
इस मामले में गंडई तहसीलदार टीआर वर्मा का कहना है कि ग्रामीणों से लिखित शिकायत मिली है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। जिसमें आरआई और पटवारी को तीन दिवस के भीतर उक्त स्थल की जांच कर प्रतिवेदन मांगा गया है। उसके बाद जांच अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 1 अक्टूबर। प्रदेश महिला मोर्चा के आह्वान पर भाजपा जिलाध्यक्ष मधुसूदन यादव और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष किरण साहू के मार्गदर्शन में महिला मोर्चा मंडल गंडई की प्रभारी रीमा जंघेल के निर्देशानुसार भाजपा गंडई मंडल महिला मोर्चा ने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर सेनेटरी नेपकिन, आयरन गोली सहित मास्क वितरण किया।
मिली जानकारी के अनुसार वैक्सीन सेंटर में चिकित्सा स्टाफ और वैक्सीन लगवाने आए नागरिकों को चाय-बिस्किट का वितरण किया गया। किशोरी बालिकाओं को आयरन की गोली तथा सेनेटरी नैपकिन एवं मास्क का वितरण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंडई में भाजपा महिला मोर्चा मंडल गंडई द्वारा किया गया।
इस दौरान जिला भाजपा मंत्री अनिल अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य राकेश ठाकुर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा अध्यक्ष रामअवतार साहू, वरिष्ठ भाजपा नेता जीवनदास रात्रे, भीखू हिरवानी, भाजपा नेता लीलाराम साहू, हसन खान, झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ से प्रकाश जंघेल, वरिष्ठ भाजपा नेता विक्की अग्रवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष केशव साहू, रवि भवनानी, मंगल तिवारी, सिद्धांत तिवारी, मुकेश कुंभकार, रंगीन कुंभकार, पार्षद प्रतिनिधि नीलम नामदेव, यतीश कुंजाम, पार्वती पटेल, जिला मंत्री प्रिया तिवारी, महिला मोर्चा मंडल गंडई अध्यक्ष उमा चौबे, महामंत्री अंजली देवांगन, उपाध्यक्ष आशा कुर्रे, उपाध्यक्ष उषा साहू, कोषाध्यक्ष राधिका नेताम, शैला त्रिपाठी, उपाध्यक्ष रुकमणी साहू, भारतीय तिवारी, शांता पटेल उर्मिला पटेल, गीता निषाद, मैना कुंभकार, अंजनी कुंभकार, धनेश्वरी निषाद समेत अन्य लोग मौजूद थे।
जगदलपुर में आयोजित बैठक में कार्यों की हुई समीक्षा
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। छग प्रदेश युवा कांग्रेस की कार्यकारिणी की बैठक गत् दिनों राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व द्वारा जगदलपुर में आयोजित की गई। बैठक में प्रदेशभर के जिला संगठनों द्वारा किए गए 3 माह के कार्यों की समीक्षा की गई। इसमें राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस के कार्यों की समीक्षा की गई। साथ ही राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस की टीम को उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित कर सर्वश्रेष्ठ जिला घोषित किया गया।
बैठक में राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस प्रभारी गुलजेब अहमद ने बताया कि राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस ने सभी कार्यकमों में मेहनत की है। चाहे वह पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की जयंती पर सद्भावना दौड़ सहित विभिन्न कार्यक्रम हो या राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस पर विभिनन कार्यक्रमों के जरिये जन-जन तक पहुंचने की बात हो।
बैठक में जिलाध्यक्ष मनीष निर्मल ने कहा कि राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस अपनी नवीन कार्यकारिणी के गठन के बाद से ही निरंतर जिले के कोने-कोने में लोगों तक पहुंचना शुरू कर दिया है। आगामी विधानसभा चुनाव में युवाओं की बड़ी जिम्मेदारी है और यह युवाओं को सुनिश्चित करना है कि इस बार भाजपा का सुपड़ा पूरे जिले में साफ हो। इसके लिए जिला युवा कांग्रेस सदैव तत्पर है। शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसर आगे भी बेहतर कार्य करने प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि में जिला कार्यकारिणी के साथ-साथ हर एक कार्यकर्ता का भी बराबर का योगदान है।
छजकां ने किया कुमर्दा बिजली दफ्तर घेरा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश कोर कमेटी सदस्य नवीन अग्रवाल की मौजूदगी में ब्लॉक अध्यक्ष टिंकू देवांगन, लोकसभा उपाध्यक्ष करण साहू और लोकसभा महासचिव पंकज परतेती के संयुक्त नेतृत्व में कुमर्दा बिजली कार्यालय का घेराव करते प्रदर्शन किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौजूद रही।
प्रदर्शन के दौरान कोर कमेटी सदस्य अग्रवाल ने कहा कि सरकार की नई बिजली नीति उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने और गरीबों को अंधेरे में रखने के लिए बनाई गई है। जिसका जनता कांग्रेस पुरजोर विरोध करती है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव के समय बिजली बिल हाफ का झूठा वादा कर सत्ता तो हासिल कर ली, पर सत्ता में आते ही ठीक अपने वादे के विपरीत बिजली बिल की जगह बिजली ही हाफ कर दी। उन्होंने कहा कि छतीसगढ़ में जब से कांग्रेस सरकार आई है, तब से लगातार बिजली कटौती हो रही है। उन्होंने कहा कि बिजली गुल होने से जहां एक ओर आम जनता को परेशानी होती हैं।
इस दौरान अमर गोस्वामी व टिंकू देवांगन ने कहा कि आज कुमर्दा विद्युत विभाग का घेराव किया गया। कुछ ग्रामीणों का बिजली बिल अत्यधिक आने की समस्या से आमजन परेशान है। ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन बिजली बंद होने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। अभी भी लगातार बिजली की आंख मिचौली से जनता परेशान है और कई उपभोक्ताओं का बिजली बिल बहुत अधिक आया है, उसे कम किया जाए और जनता की तकलीफों को देखते हमारी पार्टी कुमर्दा सब स्टेशन का घेराव करने के लिए बाध्य हैं।
प्रदर्शन के दौरान सनत, जितेन्द्र मंडावी, लेखराम कुर्राम, बालमुकुंद चंद्रवंशी, अमनलाल, अशोक सिन्हा, दयालु, धर्मेन्द्र मंडावी, धरमू, भूपेंद्र मंडावी, भूपेन्द्र चंद्रवंशी, कौशल तित्राम, लेमन साहू, संजीव सोनी, नागेश्वर, संजय सोनी, अवध, भेनू साहू, राजकुमार, गिरीश कुमार, देवानंद पटेल, कामता, युवराज, रूपेश कुमार, लिलेंद्र, अशोक, पोकेश्वर, उमेश, सौरभ, सुरेन्द्र सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
जिलाध्यक्ष किरण साहू ने कहा कांग्रेस सरकार में नारियां सुरक्षित नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। जशपुर में एक दिव्यांग के साथ रेप की घटना के साथ-साथ प्रदेशभर में हो रही नारियों पर अत्याचार के मामले में राजनांदगांव जिला भाजपा महिला मोर्चा ने शुक्रवार को धरना देते कांग्रेस सरकार में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े किए। स्थानीय कलेक्टोरेट परिसर के सामने महिला मोर्चा ने धरना देते आरोप लगाया कि प्रदेश की महिलाएं कांग्रेस सरकार में असुरक्षित महसूस कर रही है। जिसका ताजा उदाहरण जशपुर में एक दिव्यांग युवती के साथ हुई घटना है। इससे साफ हो गया कि कांग्रेस सरकार महिलाओं को सुरक्षा देने में नाकाम रही है।
जिलाध्यक्ष किरण साहू ने कहा कि कांग्रेस सरकार सुरक्षा देने के मामले में फिसड्डी साबित हुई है। प्रदेश में बलात्कार और दूसरी हिंसा घटना महिलाओं के लिए परेशानी का कारण बन गई है। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार से महिलाओं का मोहभंग हो गया है। इसलिए ऐसे घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने और सरकार से सुरक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन किया गया। इससे पहले महिलाओं की सुरक्षा को पुख्ता बनाए जाने की मांग लेकर मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
वहीं महिला मोर्चा की कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर वरिष्ठ भाजपा नेता खुबचंद पारख, सचिन बघेल, दिनेश गांधी की उपस्थिति में जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन के दौरान डॉ. रेखा मेश्राम, मिथलेश्वरी वैष्णव, मधु बैद, पारूल जैन, पूर्णिमा साहू समेत अन्य महिला कार्यकर्ता शामिल थी।
भैंसबोड-रामगढ़ के ग्रामीणों ने हाथियों की मौजूदगी को देख मचाया शोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। मोहला के अंदरूनी जंगल राजाड़ेरा में सप्ताहभर से जमे हाथियों का दल बाहर निकलने की कोशिश में लगातार नाकाम हो रहा है। हाथियों की वजह से रामगढ़-भैंसबोड के गांव में गुजरी रात हंगामा होने के कारण दल एक बार फिर राजाडेरा में लौट आया है। वन महकमे के लिए हाथियों की मौजूदगी परेशानी का सबब बनी हुई है। ग्रामीणों की ओर से सुरक्षा को लेकर कहीं-कहीं तनातनी की भी स्थिति बन गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक हाथियों का दल बीती रात को भैंसबोड और रामगढ़ गांव के इर्द-गिर्द पहुंच गया। ग्रामीणों ने हाथियों की चहल-कदमी बढ़ते देखकर पटाखे फोड़ते शोर मचाना शुरू किया, जिसके चलते हाथियों का झुंड राजाडेरा की ओर मुड़ गया। भैंसबोड और रामगढ़ में ग्रामीणों के उत्तेजित होने की खबर के बाद अफसरों की एक टीम देर रात मौके पर पहुंची। हाथियों के लिए अनुकूल परिस्थिति निर्मित करने के लिए अफसरों ने ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। दोनों गांव के ग्रामीण हाथियों की आवाजाही के चलते तनाव के दौर से गुजर रहे हैं। गांव में हाथियों के दाखिले को रोकने के लिए ग्रामीणों ने पटाखे फोड़ते हुए काफी हो-हल्ला मचाया। इस सूचना के बाद मानपुर एएसपी पुपलेश पात्रे, एसडीएम राहुल रजक, वन एसडीओ आरके गजभिये, तहसीलदार समेत अन्य अधिकारी आधी रात गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की।
राजाडेरा में हाथियों के जमावड़े से आसपास के क्षेत्र में ग्रामीणों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है। गांव के लोगों को वन महकमे की ओर से लगातार अलर्ट किया जा रहा है। वन अमले की अलग-अलग टीमें मोहला और मानपुर के भीतरी इलाकों में गश्त भी कर रही है। फिलहाल हाथी राजाडेरा के जंगल से बाहर निकलने के लिए जोर मार रहे हैं, पर ग्रामीणों की ओर से हो रही चूक से हाथी एक ही जगह डेरा जमाए हुए हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। खेत में काम करते एक किसान को एक जहरीले सर्प ने डस दिया, जिससे किसान के शरीर में जहर फैलने से उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला थाना क्षेत्र के धोबेदंड के रहने वाले 45 वर्षीय जयलाल नेताम गुरुवार दोपहर को खेत में काम कर रहा था। इसी बीच एक विषैले सर्प ने उसे काट दिया, जिसके चलते उसकी हालत वहीं बिगडऩे लगी। आसपास के लोगों की मदद से सर्पदंश पीडि़त को अस्पताल पहुंचाया गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
घटना के संबंध में मोहला थाना प्रभारी कमलेश बंजारे ने ‘छत्तीसगढ़’ को चर्चा मेें बताया कि सांप डसने के कारण ग्रामीण की खेत में तबियत बिगड़ी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी जान चली गई। मृतक जयलाल नेताम रोज की तरह खेती कार्य करने गया था। इस दौरान सर्प ने उसे काट लिया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।