‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 जनवरी। नारायणपुर जिले में गणतंत्र दिवस पूरी गरिमा एवं हर्शोउल्लाश के साथ मनाया गया। प्रदेश के वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता मंत्री केदार कश्यप ने जिला मुख्यालय नारायणपुर में गणतंत्र दिवस मुख्य समारोह में ध्वजारोहण किया। उन्होने इस अवसर पर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इसके बाद उन्होंने जनता के नाम मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। जिला स्तरीय मुख्य समारोह शासकीय उच्चतर माध्यमिक खेल मैदान में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम में 4 प्लाटून शामिल हुए, जिसमें शस्त्र सहित आईटीबीपी, छत्तीसगढ़ शस्त्र बल, महिला पुलिस बल और नगर सेना (महिला) शामिल हैं। वहीं शस्त्र रहित प्लाटून में रामकृष्ण मिशन विद्यापीठ के बैंड दल ने भाग लिया। इन सभी का नेतृत्व डीएसपी मनोज मण्डावी और संजय टोप्पो ने किया। मुख्य अतिथि द्वारा जिले में उत्कृश्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबती नेताम, नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता मांझी, जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवनाथ उसेण्डी, पंडीराम वडडे, अलावा डीआईजी बालाजी राव, कलेक्टर बिपिन मांझी, पुलिस अधीक्षक पुश्कर शर्मा, वनमण्डलाधिकारी पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निखिल राखेजा, संयुक्त कलेक्टर डीडी मण्डावी, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप बैध, डिप्टी कलेक्टर रामसिंग सोरी, डॉ. सुमित गर्ग, सुमित बघेल सहित पंचायत प्रतिनिधियों के अलावा विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी-कर्मचारी, शिक्षक-शिक्षिकायें, स्कूली बच्चे, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। मंत्री कश्यप ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री के संदेश वाचन पश्चात शहीदों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हे शाल एवं श्रीफल प्रदान किये। इसके अलावा परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त कर उनके साथ फोटो भी खिंचवाई।
लोक नृत्यों के प्रदर्शन से शालेय छात्र छात्राओं ने बांधा समा
जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह मे स्कूली बच्चों ने देश भक्ति से ओपप्रोत आकर्शक प्रस्तुति दी। इसके अतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान पोटा केबिन देवगांव, द्वितीय स्थान कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुलेंगा एवं तृतीय स्थान पर स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय सिंगोड़ीतराई इसी प्रकार सीनियर वर्ग में शासकीय कन्या उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय नारायणपुर प्रथम, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर गरांजी द्वितीय स्थान और शासकीय स्वामी आत्मानंद हिन्दी माध्यम बखरूपारा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसके अलावा मार्च पास्ट में (शस्त्र सहित) प्रथम स्थान जिला पुलिस बल महिला, द्वितीय स्थान बस्तर फाईटर्स सशस्त्र बल पुरूश टोली तथा तृतीय स्थान नगर सेना नारायणपुर और मार्च पास्ट (शस्त्र रहित) में प्रथम स्थान रामकृश्ण मिशन विद्यापीठ (बैण्ड दल), द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद महा विद्यालय (एनसीसी) और तृतीय स्थान शासकीय बालिका कस्तुरबा गांधी सुलेंगा ने प्राप्त किया है। जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह मे विभिन्न विभागों द्वारा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित झांकी निकाली गई।
इन झांकियों के तहत् कुल 16 विभागों ने विकास मूलक एवं हितग्राही मूलक योजनाओं को प्रदर्शित किया गया। इनमें वन, आदिम जाति, शिक्षा, महिला बाल विकास, लाईवलीहुड, जल संसाधन, पीएचई, पुलिस यातायात, मत्स्य, कृशि, रेशम, उद्यानिकी, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग प्रमुख थे। इसमें वन विभाग प्रथम, नगर पालिका परिशद नारायणपुर ने द्वितीय और स्वास्थ्य विभाग की झांकी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नारायणप्रसाद साहू एवं परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग प्रतिभा शर्मा और व्याख्याता ईश्वर कश्यप ने किया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 24 जनवरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ने शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एमकॉम की कक्षा प्रारंभ करने के लिए स्थानीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री केदार कश्यप को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि शासकीय स्वामी आत्मानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय सन 1988 से नारायणपुर जिले में संचालित हो रही है वहीं वर्ष 2002-03 में बीकॉम की कक्षा प्रारंभ हुई थी, परंतु बीकॉम की शिक्षा अध्ययन के बाद उच्च शिक्षा एमकॉम के अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को जिले से दूर जाने को मजबूर होना पड़ता है, जिसके चलते उन्हें मानसिक एवं शारीरिक रूप से समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए अभाविप के कार्यकर्ताओं ने मंत्री केदार कश्यप को जल्द से जल्द महाविद्यालय में एमकॉम की कक्षा प्रारंभ करने के लिए ज्ञापन सौंपा, जिससे विद्यार्थियों को हो रहे समस्याओं का निराकरण हो पाए, वहीं जवाब में केदार कश्यप ने जल्द से जल्द महाविद्यालय में एमकॉम की कक्षा प्रारंभ होने का आश्वासन दिया। ज्ञापन सौंपने के दौरान अभाविप विभाग संयोजक सूरज साहू,जिला संयोजक इशांत जैन,सोशल मीडिया प्रमुख कृष मधु,नरेंद्र शोरी, सम्पत एवं खगेंद्र मौजूद रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 23 जनवरी। आज नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर नारायणपुर स्थित सुभाष चौक में पराक्रम दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में नारायणपुर क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे। साथ ही क्षेत्र के जनप्रतिनिधि व बंग समाज के लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि यह पराक्रम दिवस सम्पूर्ण भारत वर्ष मना रहा है। उन्होंने कहा- नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं, जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है। नेता जी सुभाष चंद्र बोस के प्रेरणादायक विचार आज भी युवाओं को उतना ही प्रेरित करती हैं जितना कि आजादी के आंदोलन के दौरान करती थीं। एक बार उन्होंने कहा था कि तुम खुद की ताकत पर अगर भरोसा करो तो हर काम संभव है। जबकि दूसरों से ली गई ताकतें उधार की होती हैं जो घातक साबित हो सकती है।
वनमंत्री ने कहा कि गलतियों को अगर आप चुपचाप देखकर अनदेखा कर रहे हैं तो इससे बड़ा अपराध कोई नहीं। सुभाष चंद्र बोस भी लोगों को यह प्रेरणा देते थे कि याद रखो अगर तुम अन्याय सह रहे हो, अपराध देख रहे हो या गलत के साथ समझौता कर रहे हो तो यह सबसे बड़ा अपराध है।
नेता जी हमेशा उच्च विचारों पर चलना स्वीकार करते थे। उन्होंने अपने विचारों में भी यह कहा था कि अगर आप उच्च विचारों के साथ जीवन जीते हैं तो यह आपकी कमजोरियों को दूर करने का ताकत देती है इसलिए हमें उच्च विचारों के साथ जीना चाहिए।
इस मौके पर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी जी का जिक्र करते हुए कहा कि नेता जी के आदर्शों पर चल रहे हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर हम सबने मोदी जी का त्याग और समर्पण देखा ही है। सुभाष चंद्र बोस की तरह मोदी भी दिन रात राष्ट्र देव की सेवा में लगे हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने देश के असली नायकों को पहचान दिलाने का कार्य किया है।
केदार ने कहा कि आज के दिन को हम पराक्रम दिवस के रूप में मना रहे हैं यह मोदी जी के इच्छाशक्ति का परिणाम है।
हमने देखा है कि किस तरह से पिछले 70 सालों में केवल एक ही परिवार का गुणगान होता रहा, आज भारत भूमि के प्रत्येक राष्ट्र भक्त को सम्मान मिल रहा है। इस अवसर पर हम सभी संकल्प लें कि देश और समाज की सेवा के लिए हम सभी आगे बढ़ कर कार्य करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 22 जनवरी। वन मंत्री केदार कश्यप सोमवार सुबह जगदलपुर में संकीर्तन कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री रामलला प्राण-प्रतिष्ठा पर यह कार्यक्रम किया गया।
इस मौके पर मंत्री कश्यप ने कहा कि बस्तर में रामलला प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर खुशी का माहौल है। ये हम सबके लिए सौभाग्य का क्षण है। हम ऐसे समय के साक्षी बन रहे हैं, जब रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा हो रही है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने लंबे समय तक संघर्ष किया। गोलियां चली, लाठियां खाईं, शहादत दी और उसके बाद आज भगवान राम का मंदिर बन गया है। ये समय हर्ष का विषय है। भगवान राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ में भी हर्षोल्लास है।
पूरे बस्तर को दंडकारण्य भूमि के रूप में मानते हैं। यहां पर भगवान राम के पदचरण पड़े थे। इस कारण से बस्तर के पूरे जंगल में कांटा नहीं मिलता, क्योंकि भगवान राम के पद चरण पड़े थे। हम ये भी मानते हैं कि प्रभु राम की कल्पना में जो चित्र सामने आता है, वो राजा के रूप में नहीं, वनवासी की वेशभूषा में दिखाई देते हैं।
श्री राम जब अयोध्या में थे, तब राजा राम के रूप में जाना जाता था, जब प्रभु ने दंडकारण्य की पावन भूमि पर कदम रखा तो उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम राम के रूप में पहचान मिली। आज राम मंदिर निर्माण की खुशी में बस्तर सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लोग शामिल हो रहे हैं, ये बहुत हर्ष का विषय है।
कई मंदिरों में पूजा-अर्चना
श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बस्तर,कोंडागांव,नारायणपुर क्षेत्र के कई मंदिरों में केदार कश्यप पहुँचे। जगदलपुर सिरहसार के पास स्थिग जगन्नाथ मंदिर में भगवान श्रीराम की पूजा-अर्चना की। इसके पश्चात भंगाराम चौक में भगवान शिव की पूजा-अर्चना कर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल हुए। चपका शिव मंदिर, सोनारपाल हनुमान मंदिर में पूजा पाठ किये। इसके बाद भानपुरी में श्रीराम के मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखे, वहीं फरसगुड़ा में बहुरिया माता मंदिर, बनियागांव राम मंदिर,छेरीबेड़ा राम मंदिर,नारायणपुर राम मंदिर पहुँच कर श्री प्रभु के चरणों में नतमस्तक हुए और प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 21 जनवरी। अभाविप नारायणपुर नगर की कार्यकारिणी घोषणा हुई, जिसमें नगर मंत्री सहित अन्य कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
सत्र 2023-24 में नगर मंत्री के रूप में तरुण नाग व नगर सह मंत्री के रूप में टीना कर्मकार, अमितेश जायसवाल, सनी उसेंडी की घोषणा हुई। साथ ही अन्य आयाम एवं गतिविधि के लिए भी कार्यकर्ताओं के लिए दायित्व की घोषणा हुई, जिसमें सोशल मीडिया प्रमुख के रूप में कृष मधु राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख के रूप में अमित दुग्गा की भी घोषणा हुई।
ज्ञात हो कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद अपने स्थापना काल सन् 1949 से ही निरंतर छात्रहित व राष्ट्रहित में कार्य कर रही है। इसी तारतम्य में 20 जनवरी को सत्र 2023-24 के लिए नारायणपुर नगर की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई।
नवीन कार्यकारिणी से सभी छात्र-छात्राओं में हर्ष व्याप्त है, क्योंकि नए दायित्व के साथ कार्यकर्ताओं में उत्साह भरपूर होता है और वह अधिक ऊर्जा के साथ संगठनात्मक कार्य छात्र हित और राष्ट्रहित में कार्य करते हैं। इसमें मुख्य रूप से विभाग संयोजक सूरज साहू जिला संयोजक इशांत जैन व सभी छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
नारायणपुर, 20 जनवरी। जिले के नव पदस्थ कलेक्टर बिपिन मांझी ने आज अपना कार्यभार संभाल लिया है। वे नारायणपुर जिले के 15वें कलेक्टर हैं। श्री मांझी 2009 बैच के आई.ए.एस. अधिकारी हैं, वे राज्य निर्वाचन आयोग में संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के पद पर कार्यरत थे।
कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टर श्री मांझी ने नारायणपुर जिले के क्षेत्रफल, ग्रामों की संख्या, विकासखंड, पटवारी हल्के, जिले के साक्षरता सहित सुरक्षा संबंधी जानकारी ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, संयुक्त कलेक्टर जितेंद्र कुमार कुर्रे, एसडीएम नारायणपुर प्रदीप बैध, एसडीएम ओरछा अभयजीत सिंह मण्डावी, जिला कोषालय अधिकारी हरिश साहू उपस्थित थे।
नारायणपुर, 13 जनवरी। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के अंतर्गत कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केन्द्र, नारायणपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन ग्राम पालकी में हुआ। इस विशेष शिविर में 35 स्वयं सेवक शामिल हुए, जिनके द्वारा ग्राम में विभिन्न जागरूकता अभियान, सरकारी योजना की जानकारी के साथ-साथ स्वयं सेवकों द्वारा श्रमदान भी दिया गया।
शिविर के समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्वामी कृष्णामृतानंद, प्राचार्य श्री विवेकन्द विध्यापीठ रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर ने शिरकत की। स्वामी कृष्णामृतानंद ने स्वयं सेवकों को अपने जीवन में सेवा, सद्भावना और एकजुटता अनुसरण करने को कहा जिससे आप सभी एक सशक्त व्यक्तित्व और राष्ट्र की प्रेरणा स्तम्भ बन सकते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही अधिष्ठाता एवं कार्यक्रम अधिकारी, रासेयो डॉ. रत्ना नशीने ने स्वामी विवेकानन्द जी के चरित्र के बारे में बताया कि स्वामी जी सेवा, समर्थन और आत्मार्पण की ऊर्जा से भरपूर रहने की शिक्षा दी है। हमें एकजुटता और सामूहिक जिम्मेदारी के महत्व को समझ कर स्वयं को उत्कृष्ट मानव बन रस्त्र निर्माण में सहयोग करना चाहिये । राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यों से व्यक्तिव विकास और राष्ट्रीय निर्माण में सहायक है। विकसित भारत ञ्च2047 के अन्तर्गत सभी स्वयं सेवकों द्वारा विकसित भारत पोर्टल पर पंजीयन किया गया तथा अपने आइडिया साझा किया।
शिविर में स्वयं सेवकों के लिए बौद्धिक चर्चा में श्री-अन्न का महत्व, नशा मुक्ति, साइबर सुरक्षा, सडक़ सुरक्षा, शिष्टाचार, नारी सशक्तिकरण, जल संरक्षण एवं पर्यावरण सुरक्षा, विकसित भारत ञ्च2047 विषय परिचर्चा, मृदा संरक्षण, रक्तदान का महत्व, मानव मूल्यों का जीवन में समावेश, राष्ट्र चेतना एवं युवा तथा स्वामी विवेकानन्द के आदर्श एवं युवा, बिंदुओं पर आयोजित की गई।
शिविर में विभिन्न खेलों का आयोजन भी किया गया, जिसमें युवा महोत्सव के अंतर्गत अंतर कक्षा क्रिकेट मैच का आयोजन क्रीडा परिसर खेल मैदान में किया गया । नारायणपुर क्रीडा परिसर के क्रीडा अधिकारी जी. पी. देवांगन ने शिरकत की। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा कविता, देशभक्ति गीत, नृत्य इत्यादि की रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं।
इस अवसर पर स्वयं सेवकों के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के सुंदर अनुभव पर अपने विचार साझा किए और बताया कि इस शिविर में उन्हें मित्रता और सहयोग का महत्वपूर्ण सिखा और हमारे जीवन को एक नए आयाम में ले जाने में सार्थक रहा। सभी स्वयं सेवको को विभिन्न क्रिया करने के लिए प्रशस्ति पत्र तथा उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुरुस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर खेल मैदान उपलब्ध करने हेतु कलेक्टर नारायणपुर, जिला शिक्षा अधिकारी नारायणपुर, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग नारायणपुर, ग्राम पालकी के सरपंच लक्ष्मण सिंह दुग्गा, उप सरपंच राधा उसेंडी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम का संचालन चतुर्थ वर्ष की स्वयं सेवक कीर्ति साहू के द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन अतिथि शिक्षक श्रीकिशोर मण्डल, अतिथि शिक्षक के द्वारा किया गया।निखिल झा, थबीरनाथ नायक, मंथन मंडल, जिज्ञासा, जागृति, खुशबू, अंकिता, मुकेश, नवीन, अमन सक्सेना इत्यादि स्वयंसेवको ने सरहनीय योगदान दिया।
शिविर का उद्घाटन कार्यक्रम पालकी के सरपंच लक्ष्मण सिंह दुग्गा के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। उन्होंने स्वयं सेवकों को ग्राम में सहजता और मेलजोल के साथ ग्राम की संस्कृति को समझने और युवाओं को पाश्चात्यता से दूर रहकर अपने संस्कृति को सुरक्षित करने की सलाह दी। कार्यक्रम में विशिष्ठ अतिथि के रूप में ग्राम पालकी की उप सरपंच राधा उसेंडी जी ने स्वयं सेवकों को महिलाओं के सम्मान, शिक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और निष्ठ रहने की सलाह दी।
रामकृष्ण मिशन आश्रम में राष्ट्रीय युवा दिवस पर कई आयोजन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 12 जनवरी। राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन रामकृष्ण मिशन आश्रम में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा की उपस्थिति में मनाया गया ।
उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने कहा कि युवावस्था जीवन का महत्वपूर्ण समय होता है, इसका बेहतर उपयोग करने की आवश्यकता है। उपमुख्यमंत्री श्री शर्मा ने युवाओं को आह्वान करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन मनुष्य का सबसे महत्वपूर्ण समय होता है, उसे सदुपयोग ऊंचाइयों को अपने बुलंदियों को छूने का पूरा प्रयास करना चाहिए जिससे मनुष्य को कठिन से कठिन रास्ता भी आसान हो जाती है और कठिन परिश्रम से सफलता एक दिन जरूर मिलती है।
वन एवं सहकारिता मंत्री श्री केदार कश्यप ने कहा कि सम्पूर्ण भारत विश्ववंद्य स्वामी विवेकानन्द जी के जन्मोत्सव को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मना रहा है। 12 जनवरी 2024 को राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर रामकृष्ण मिशन आश्रम, नारायणपुर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जो युवाओं के लिए एक यादगार पल रहेगा ।
राष्ट्रीय युवा दिवस पर सर्वप्रथम रामकृष्ण मिशन आश्रम के मंदिर प्रांगण से स्वामी विवेकानन्द की मूर्ति से सुसज्जित वाहन प्रात: 6:45 बजे आश्रम परिसर से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गों से नगर भ्रमण करते हुए पुन: आश्रम पहुँचा। इसमेें नगर के विभिन्न विद्यालयों तथा शिक्षण संस्थाओं से लगभग 10,000 से अधिक छात्र/छात्राए, शिक्षकवृन्द एवं नगरवासी सम्मलित हुए।
रैैली में लगभग 9,000 विद्यार्थी रंग बिरंगे झण्डे एवं स्वामी विवेकानन्द जी की वाणी लिखे हुए पोस्टर अपने हाथ में ऊँचा रखकर प्रभात फेरी की शोभा बढ़ा रहे थे। रैली का स्वागत एवं स्वामी विवेकानन्द के चित्रपट की पूजा अर्चना नारायणपुर के गणमान्य नागकिरगणों एवं व्यापारियों द्वारा किया गया। स्वामी विवेकानन्द द्वारा राष्ट्र के नाम किये गये आह्वान का उद्घोष युवागण एवं विद्यार्थीगण अलग-अलग वाहनों से कर रहे थे। रैली में सम्मिलित लोगों को चाकलेट, केला, बिस्किट तथा बूंदी पैकेट आश्रम एवं नगरवासियों द्वारा वितरित किया गया।
आश्रम प्रागंण में रैली के पश्चात विशाल मंच में व्याख्यान तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन एवं सभी के लिए भोजन की व्यवस्था की गई। रैली पूर्ण होने के पश्चात सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाने लगभग 12,000 लोग आश्रम के स्टेडियम में पहुँचे।
विशाल पंडाल में सभी लोगों के बैठने का पुख्ता इंतजाम किया गया था। , एवं रामकृष्ण मिशन के सन्यासीगण स्वामी अनुभवानन्द, स्वामी रामतत्वानन्द, स्वामी कृष्णमृतानन्द एवं अन्य साधुवृन्द तथा गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे। विद्यार्थियों द्वारा पुष्पगुच्छ भेंट कर तथा बैच लगाकर अतिथियों का स्वागत किया गया। दर्शकों ने आरंभ से अंत तक स्वामी जी के ओजस्वी वाणी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया।
स्कूली विद्यार्थियों ने स्वामी विवेकानन्द के ओजस्वी एवं प्रेरक वाणी का बड़े ही तन्मयता के साथ पठन किया एवं स्वामी जी के विचारों से ओतप्रोत भाषणों एवं व्याख्यानों का एक लम्बा क्रम विद्यार्थियों ने प्रस्तुत किया जिससे आश्रम का पुरा वातावरण ही विवेकानन्दमय हो गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम के अन्त तक भारी संख्या में दर्शकगण मौजूद थे। स्वामी विवेकानन्द के जय-जयकार के साथ ही राष्ट्रीय युवा दिवस पर आयोजित कार्यक्रम समाप्त हुआ ।
राष्ट्रीय युवा कार्यक्रम में अंतागढ़ विधायक विक्रम उसेण्डी, आईजी बस्तर पी. सुन्दरराज, रामकृष्ण मिशन आश्रम के स्वामी व्याप्तानन्द महाराज, सचिव रामकृष्ण, रूपसाय सलाम, बृजमोहन देवांगन, कार्यकारिणी सदस्य गौतम गोलछा, कार्यकारिणी सदस्य उपस्थित थे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 12 जनवरी। विधायक एवं वन मंत्री केदार कश्यप ने आज सुबह सवेरे नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत बंधुवा तालाब सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया। मंत्री ने कार्य की धीमी गति पर नाराजगी जताई और नगर पालिका अधिकारी से कहा कि कार्य की गति बढ़ाएं और जल्द पूरा करें।
मंत्री ने कहा की बंधुवा तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम कांग्रेस शहरवासियों की जनभावना से पिछले पांच वर्षों से खिलवाड़ की है। तालाब की दयनीय स्थिति किसी से भी छुपी नहीं है। न तो ठीक से यहां सफाई कार्य की गई और न ही सौंदर्यींकरण के काम। कांग्रेस के जनप्रतिनिधि 5 साल में सिर्फ झूठी वाहवाही लूटने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि तालाब की दुर्दशा और उसकी हकीकत शहरवासियों के सामने है। कांग्रेसियों ने तालाब में खूब भ्रष्टाचार करने का प्रयास किया है। तालाब की सफाई और सौन्दरीकरण को लेकर कांग्रेसी चिंतित होते तो यह प्रोजेक्ट कब का पूरा हो जाता। पिछले पांच साल से सौन्दरीकरण को लेकर मियाद पर मियाद बढ़ाई जा रही है।
‘आया के गुहार मां दंतेश्वरी के द्वार’ यात्रा में शामिल हुए वनमंत्री
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर,11 जनवरी। बस्तर के आदिवासी समुदाय अपनी परंपरा और संस्कृति की रक्षा के लिए जाग उठे हैं। समाज को बाहर से आये लोगों के बारे में पता चल गया है। अब वे उनकी साजिश का पर्दाफाश कर रहे हैं और मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। उनका मुख्य एजेंडा आदिवासियों का धर्मांतरण करना है, लेकिन आदिवासी इस मकडज़ाल को समझ चुके हैं। यह हमारी संस्कृति और परंपरा की असली जड़ है। हमें इससे जुड़े रहना है। यह बातें वन मंत्री केदार कश्यप ने कही।
जनजाति सुरक्षा मंच ने जनजाति समाज में सांस्कृतिक चेतना के लिए ‘‘आया के गुहार मां दंतेश्वरी के द्वार’’ यात्रा का शुभारंभ नारायणपुर से किया गया। इस यात्रा में बड़ी संख्या में आसपास के क्षेत्रवासी शामिल हुए, वहीं इस यात्रा में बस्तर संभाग के कद्दावर नेता, वनमंत्री व प्रदेश भाजपा महामंत्री केदार कश्यप गुरुवार को शामिल हुए।
वनमंत्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति विश्व प्रसिद्ध है। जिसका आधार हमारी बस्तर की सांस्कृतिक परंपरा है। जो लोग हमें पिछड़ा हुआ समझते हैं, उन्हें ज्ञात नहीं है कि बस्तर ने आजादी की लड़ाई में भी अपना योगदान दिया है। हमारी जीवन शैली में आदिवासी परंपरा शामिल है। जो अवैध धर्मांतरण कल भी गलत था, आज भी गलत है, संस्कृति-परंपरा से छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं करेंगे। आगे कहा वनवासी आदिवासियों का सामाजिक जीवन हिन्दू संस्कृति का जीवन दर्शन है।
केदार कश्यप ने कठोर शब्दों में कहा कि हमारी विरासत, हमारी आदिवासी परंपरा है, जो पीढ़ी दर पीढ़ी चलती आ रही है। हमें बाहर से आये लोगों के द्वारा संस्कृति को समझने की आवश्यकता नहीं है। जब तक जड़ से जुड़े रहेंगे, तब तक मजबूत वटवृक्ष की भांति टिके रहेंगे। हमारी संस्कृति पर हमला करने वाले बाहरी तत्वों से सावधान रहना है। समाज को तोडऩे वाले शक्तियों के हर षड्यंत्र को समझ कर अपनों के लिए कार्य करना है।
वनमंत्री केदार कश्यप ने कहा कि हम लोग प्रकति के उपासक हैं। हमारे जीवन शैली को हिन्दू संस्कृति का आधार माना जाता है। खेतों में फसल लगाने से लेकर काटने तक, सभी कार्यों में देवताओं और पूर्वजों का आह्वान किया जाता है। बस्तर का दशहरा, मौली मेला, माई दंतेश्वरी का मंदिर यहां की संस्कृति विश्व प्रसिद्ध है। ऐसे क्षेत्र का मुझे प्रतिनिधित्व करने का अवसर प्राप्त हुआ है। यह मेरे लिए गौरव का क्षण है।
संस्कृति की रक्षा और सम्मान हम सबकी जिम्मेदारी
केदार कश्यप ने कार्यक्रम में सम्मिलित लोगों से कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हम आगे बढ़े हैं। हमारे बस्तर क्षेत्र के लोग इह हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं। उसी तरह हमारी यह सामाजिक जिम्मेदारी है कि हम सभी अपने संस्कृति और परंपराओं को लेकर सजग रहें। बाहरी विचारों और लोगों से प्रभावित हुए बिना हम अपने संस्कृति में बने रहें।
उन्होंने कहा कि आदिवासी परंपरा और हमारी पुरातन संस्कृति की रक्षा के लिए ‘‘आया के गुहार मां दंतेश्वरी के द्वार’’ यात्रा का आयोजन सराहनीय पहल है। जनजाति सुरक्षा मंच के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनों के बीच गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। यात्रा में शामिल मेरे परिवारजनों को अशेष शुभकामनाएं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 10 जनवरी। मंगलवार से नारायणपुर से दंतेवाड़ा तक जनजातीय समाज के द्वारा सामाजिक सद्भाव यात्रा का शुभारंभ किया गया।
बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के संयोजक महेश कश्यप ने बताया कि भारतीय इतिहास में बस्तर की सांस्कृतिक पारंपरिक परंपरा अनोखा एवं अद्भुत रहा है। हजारों वर्षों के गुलामी काल में भी अंग्रेज, मुगल और कई अन्य आए, परंतु बस्तर की संस्कृति परंपरा को तोड़ नहीं पाए। किंतु दुर्भाग्य से आजाद भारत के कुछ वर्षों से बस्तर की सांस्कृतिक परंपराओं को षडयंत्र पूर्वक खत्म करने का निरंतर प्रयास चल रहा है। बाहरी लोगों द्वारा सेवा शिक्षा स्वास्थ्य के बहाने अवैध रूप से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। इसके साथ ही सांस्कृतिक रूप से विमर्श खड़े करने के लिए आदिवासी हिंदू नहीं है, हम रावण एवं महिषासुर के वंशज है प्रचारित कर सामाजिक विद्वेष किया जा रहा है। भाई को भाई के खिलाफ़ आपस में लड़ाना, धर्मांतरण को बढ़ावा देना आम बात हो गया है ।बस्तर में अनेक जाति समाज के लोग सदियों से निवास करते आ रहे हैं।
आयोजन समिति के समन्वयक मगऊ राम कावड़े ने कहा कि अलग-अलग जाति पार्टी सामाजिक नीति नियम व्यवस्था होने के बाद भी गांव में एकता भाईचारा संभव कायम रहा है। समाज को धर्म संस्कृति परंपरा से तोडक़र बस्तर को मुख्य धारा से अलग करना इनका मुख्य उद्देश्य रहा है। अलोकतांत्रिक विदेशी अलगाववादियों के खिलाफ हमारे बस्तर सदियों पुराना सामाजिक व्यवस्था मांझी पुजारी पटेल सिरहा गुनिया गायता नायक पाइका मिलकर जल जंगल जमीन संस्कृति को बनाए रखे हैं। जितना पुराना भारत का इतिहास है उतना ही पुराना इतिहास जनजाति समाज का है । बस्तर में आने वाली विपत्तियों को यहां के पुत्र रूप समाज में साथ मिलकर सामना किया है।
मुख्य रूप से देखा गया कि बस्तर के सभी संघर्षों में सभी जातियों का जैसे माडिया,मुरिया, हलबा, गोंड, भतरा महार महारा कलार राउत तेली केवट कुम्हार, पनका, लोहार सदियों से बस्तर के सभी लोग परंपरा सामाजिक सद्भाव संस्कृति एकता परस्पर सहयोग कर जीवन जीते हुए अपनी संस्कृति बनाए रखे हैं। इसके अलावा सभी जातियों में उपनाम प्राय: सामान पाया जाता है जैसे बघेल नायक मरकाम कुंजम कश्यप मांडवी, किंतु आज विदेशी ताकत से प्रेरित स्वार्थी प्रवृत्ति के लोग जनजाति समाज में अलगाव भरने का प्रयास कर रहे हैं । जिससे जनजातीय एवं गैर जनजातीय समाज के मध्य भी अलगाव की भावना पैदा हो रही है। इन सभी विषय को समाज जीवन तक पहुंचाने एवं बाहरी विदेशी शक्तियों को संदेश देने 9 जनवरी को नारायणपुर से 11 जनवरी दंतेवाड़ा तक यात्रा कर सभा करते हुए कार्यक्रम किया जा रहा है।
सामाजिक सद्भाव यात्रा आज मावली माता मंदिर नारायणपुर से शुरू होकर दोपहर तक मुंडा गाँव पहुँच चुकी है। यात्रा का समापन 11 जनवरी को माँ दंतेश्वरी मंदिर दंतेवाड़ा में होगा। जहाँ समस्त जनजातीय समाज के लोग बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के नेतृत्व में माँ दंतेश्वरी देवी के आगे अजऱ्ी लगाएंगे कि जनजातीय समाज का धर्मांतरण /इनमें मतांतरण बंद हो, उनके आराध्य देवी-देवताओं का अपमान बंद हो , मतांतरण के विरुद्ध स्पष्ट क़ानून बने और सामाजिक सद्भावना बनी रहे।
यात्रा में जनजाति सुरक्षा मंच के संरक्षक भोजराज नाग, रूपसाय सलाम, मंगउ कावड़े, तुलुराम, अमृत नाइक,खेमचंद नेताम आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 10 जनवरी । प्रदेश सरकार में वनमंत्री व भाजपा प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने रायपुर निवास में नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से भेंट की। ओरछा व छोटेडोंगर से आये लोगों ने मंत्री केदार कश्यप को क्षेत्र की समस्याओं से स्वागत कराया।
क्षेत्रवासियों ने केदार कश्यप को बताया कि पिछले 5 साल कांग्रेस के शासन में नारायणपुर क्षेत्र विकास से कोसों दूर रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ रोजगार को लेकर क्षेत्रवासियों को अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्रवासियों ने बताया कि छोटेडोंगर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था कांग्रेस शासन में खराब होते चली गयी। जहां एक्स-रे मशीन होते हुए भी क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिला। क्षेत्रवासियों की मांग है कि एक्स-रे मशीन शुरू हो, साथ ही मुक्तांजली वाहन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रदान किया जाए।
छोटेडोंगर में हो राम मंदिर का निर्माण, मिला आश्वासन
वन मंत्री केदार कश्यप से मिलने आये क्षेत्रवासियों ने छोटेडोंगर में राम मंदिर निर्माण की मांग की है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रभु श्री राम हम सबके आराध्य है।
आज पूरा देश राममय हो गया है। ऐसे समय में हम सभी चाहते हैं कि हमारे क्षेत्र में भी प्रभु श्री राम के मंदिर का निर्माण हो।
क्षेत्रवासियों के हित और विकास के लिए करेंगे काम, सभी वादों को करेंगे पूरा
वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने क्षेत्रवासियों की सभी समस्याओं और मांगों को ध्यान से सुना। चर्चा में उन्होंने कहा कि हम जनता के हित में काम करने के लिए जन-जन के सहयोग से सत्ता में आये हैं। क्षेत्रवासियों की सभी समस्याओं का निराकरण होगा और उनकी मांगों पर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर /जगदलपुर, 7 जनवरी। कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल नक्सली को डीआरजी एवं जिला पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादी भटबेड़ा क्षेत्र का मिलिशिया डिप्टी कमांडर है। मामला थाना छोटेडोंगर क्षेत्र का है।
पुलिस के अनुसार पूर्व में कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल एक नक्सली शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोडिय़ाम को ग्राम मकसोली क्षेत्र में देखा गया है। सूचना पर थाना छोटेडोंगर से जिला बल एवं डीआरजी की टीम को कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।
टीम के द्वारा ग्राम मकसोली में संदेह के आधार पर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर उसने अपना नाम शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोडियाम निवासी मकसोली का होना एवं अपने आप को नेलनार एरिया कमेटी के अंतर्गत ग्राम भटबेड़ा मिलिशिया का डिप्टी कमाण्डर होना बताया, जिससे पूछताछ करने पर उसने 9 दिसंबर को अपने साथी माओवादियों के साथ मिलकर तारभाठापारा निवासी कोमल मांझी की हत्या की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है।
उक्त घटना पर थाना छोटेडोंगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त मामले में आरोपी शंकर उर्फ बोके उर्फ कृष्णा पोडियाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
ज्ञात हो कि मामले में 23 दिसंबर को तारभाठा पारा निवासी जगदेव कडिय़ाम को अपराध में संलिप्तता पाये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में जेल भेजा गया है।
नारायणपुर, 6 जनवरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर ने सीएसवीटी विश्वविद्यालय के परीक्षा शुल्क में मनमानी बढ़ोतरी तथा मुख्य परीक्षा के मूल्यांकन में लापरवाही के विरोध में सीएसवीटीयू के कुलपति का पुतला दहन किया।
विभाग संयोजक सूरज साहू ने बताया कि सीएसवीटीयू की परीक्षा शुल्क जो 800 रुपए थी, उसमें वृद्धि करते हुए परीक्षा शुल्क को 1376 रुपए किया गया है यह बिल्कुल छात्रों के हित में नहीं है। विश्वविद्यालय में 50 प्रतिशत से अधिक विद्यार्थी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, ऐसे में परीक्षा फीस में 500 रुपए की बढ़ोतरी किसी भी प्रकार से न्याय संगत नहीं है।
जिला संयोजक इशांत जैन ने कहा कि छात्रों को परीक्षा शुल्क भरने में भी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। परीक्षा शुल्क भरने के लिए बहुत ही कम समय सीमा निर्धारित की गई है और इसके बाद लेट फीस के नाम से वसूली अलग की जाती है।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण नाग ने कहा कि बहुत से विद्यार्थियों के एक ही विषय में 0 अंक आए है और बाकी सभी विषयों में उनके 90 फीसदी तक आए है, ऐसा पहली बार नहीं है, इस हेतु विवि प्रशासन को जल्द से जल्द इन सभी विषयों में त्वरित कार्यवाही करते हुए सभी मांगों को पूर्ण किया जाना चाहिए एवं परीक्षा शुल्क जो बढ़ाया गया है उसे कम किया जाना चाहिए।
इन सभी विषयों को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नारायणपुर के कार्यकर्ताओं ने कुलपति डॉ. एमके वर्मा का पुतला फूंका। जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कांकेर के विभाग संयोजक सूरज साहू , जिला संयोजक इशांत जैन,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य तरुण नाग,अमितेश जयसवाल, नरेंद्र शोरी, कृष मधु, दिव्यांश जैन, खगेंद्र नाग, संपत पटेल मौजूद रहे।
नारायणपुर, 1 जनवरी। कलेक्टर अजीत वसंत ने जिला कार्यालय के सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक जनदर्शन कार्यक्रम में जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचे लोगों से मुलाकात की।
उन्होंने मुलाकात कर उनकी मांगो एवं समस्याओं और शिकायत संबंधी आवेदनों का निराकरण करने संबंधित विभाग के अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
आज जनदर्शन में पूर्णिमा बोस नाकापारा छोटेडोंगर द्वारा जमीन से कब्जा मुक्त कराने, समस्त ग्रामवासी खडक़ागांव द्वारा खेल मैदान बनाने और लव देवांगन द्वारा बी-1 में सुधार के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। इस प्रकार जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों पर कलेक्टर अजीत वसंत ने गंभीरतापूर्वक सभी आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करने के लिए ग्रामीणों को भरोसा दिलाया।
प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना के बताए फायदे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 30 दिसम्बर। विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम का आयोजन जिले के ग्राम पंचायत बिंजली में आयोजित की गई थी।
बिंजली की खिलेश्वरी सहारे ने बताया कि प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना का लाभ लेने के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग में आवेदन प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि प्रथम पुत्री के जन्म होने पर दो किस्तों में पांच हजार रूपये प्राप्त हुए। इस पैसे से अपने बच्चे के पालन पोषण एवं कुपोषण से दूर रखने तथा बिमारियों का इलाज कराने के लिए उपयोग किया।
महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर के द्वारा प्रथम पुत्री जन्म होने पर सुकन्या योजना का लाभ लेने के लिए महिलाओं को प्रोत्साहित किया गया, तब मंैने अपने पुत्री के नाम से सुकन्या योजना का आवेदन जमा की। महिला बाल विकास विभाग से जानकारी प्राप्त हुई है कि बेटियों के नाम पर निवेश करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा सुकन्या समृद्धि योजना चलाई जा रही है। इस योजना के तहत सालाना 10,000 रुपए की रकम जमा की जा सकती है जो मैच्योरिटी के समय 4.48 लाख रुपए को जाएगी।
यह योजना देश की बेटियों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए शुरू की गई है। जिसके अंतर्गत परिवार का कोई भी सदस्य जैसे माता-पिता यानी कोई अभिभावक बेटी के नाम पर सुकन्या समृद्धि खाता खुलवा सकता है।
इस स्कीम में न सिर्फ आपको ऊंचा ब्याज मिलेगा बल्कि सरकार द्वारा समर्थित होने की वजह से यह स्कीम 100 प्रतिशत सुरक्षित भी है। लंबी अवधि में नियमित निवेश कर इस योजना की सहायता से मैच्योरिटी पर एक साथ बड़ा पैसा जुटाया जा सकता है। सुकन्या समृद्धि योजना का खाता आप अपने किसी भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस या अधिकृत बैंक में खुलवा सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 28 दिसम्बर। जिले के ग्राम पंचायत पालकी की निवासी राजकुमारी उसेंडी ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अपनी आवश्यकताओं के लिए सकारात्मक कदम उठाया है।
उन्होंने गांव में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लिए आवेदन किया और उसका तुरंत लाभ प्राप्त किया। योजना के अंतर्गत राजकुमारी को गैस चूल्हा प्रदान किया गया, जिससे उन्हें अब खाना बनाने में आसानी होगी और समय भी कम लगेगा।
उन्होंने बताया कि पहले धुआं के कारण खाना बनाने में बहुत समय लगता था, और वह बहुत परेशानी महसूस करती थीं। इस योजना से मिलने वाले गैस चूल्हे से अब मुझे परेशानी नहीं होगी। राजकुमारी ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का हृदय से आभार व्यक्त किया और उन्हें इस कदम के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। राजकुमारी ने यह उम्मीद जताई कि इस योजना से ग्रामीण महिलाओं को सुविधा होगी और उनका जीवन में बदलाव आयेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 दिसम्बर। देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म दिवस को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया।
इस अवसर पर जिले के विद्यालयों में अटल बिहारी वाजपेयी की फोटो पेंटिंग प्रतियोगिता तथा विकसित भारत हेतु अटल जी के योगदान विषय पर शालेय बच्चों की निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही विजेता प्रतिभागियों को संस्था द्वारा पुरस्कृत किया गया।
चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में शासकीय उच्चतर माध्यमिक बालक, कन्या, महिमागवाडी, बुनियादी कन्या शिक्षा परिसर गराजी, ओरछा, हाईस्कूल खठीबहार, कुरूषनार गौरदण्ड, कन्हारगांव, हलामीमुंजमेटा एवं अन्य विद्यालयों के विद्यार्थियों ने भाग लेकर चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया।
तुरठा, ओरछा, देवगांव, मातला, धनोरा और बिंजली में कल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 दिसंबर। नारायणपुर जिले मे विकसित भारत संकल्प यात्रा का सफल क्रिन्यानवयन हेतु कलेक्टर एवं अध्यक्ष अजीत वसंत तथा नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन में जिले के ग्राम पंचायत नेलवाड़, महिमागवाड़ी, गढ़बेंगाल, कुढारगांव, कोंगेरा और नाउमुंजमेटा में 28 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन प्रात: 10 बजे से तुरठा, ओरछा, देवगांव में और दोपहर 1 बजे से मातला, धनोरा और बिंजली में आयोजित किया जाएगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम उपस्थित होकर ग्रामीणजन भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 27 दिसंबर। जिला स्तरीय वीर बाल दिवस मुख्य समारोह का आयोजन शासकीय उच्च प्राथमिक शाला बांगलापारा में 26 दिसंबर को किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कमलजीत सिंह आहुजा , सुदिप झा , सचिन जैन, राजेंद्र प्रजापति, हृदय वर्मा, एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। बच्चों द्वारा बहुत ही मनमोहक चित्रकला वीर जोरावर सिंह और फतेह सिंह जी का बनाया गया। जिसमें कमलजीत आहूजा के द्वारा प्रसन्न होकर सभी बच्चों को कंपास वितरण किया गया एवं शिक्षा विभाग की द्वारा प्रथम द्वितीय स्थान प्राप्त सभी बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से लक्ष्मी कांत सिह विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक, विपिन मिश्रा, यतिन्द्र नाग,प्रकाश ठाकुर, एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपना योगदान दिया।
जिले के किसानों को 4 करोड़ 99 हजार बोनस राशि का वितरण
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 25 दिसंबर। सुशासन दिवस पर जिला पंचायत के सभा कक्ष में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के द्वारा वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के किसानों को मंत्री केदार कश्यप की उपस्थिति में धान बोनस वितरण किया गया।
राज्य सरकार के मंत्री केदार कश्यप ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि धान उर्पाजन वर्श 2014-15 एवं 2015-16 में समर्थन मुल्य पर क्रय किये गये धान पर प्रति क्विंटल 3 सौ रूपये की दर से नारायणपुर जिले के 3713 किसानों को 4 करोड़ 99 हजार रूपये बोनस राशि का वितरण किया गया।
उन्होंने कहा कि किसानों की उन्नति के लिए सरकार द्वारा और अच्छे से कार्य किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पूर्व प्रधान मंत्री, भारत रत्न एवं छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता अटल बिहारी बाजपेयी के जन्म दिवस को पूरे भारत में सुशासन दिवस के रूप मनाया जा रहा है। भारत सरकार द्वारा जल जीवन मिशन अंतर्गत प्रदेश के हर घर में नल कनेक्शन प्रदाय किया जा रहा है। प्रदेश के लगभग 18 लाख लोगों के लिए प्रधानमंत्री आवास के तहत् पक्का मकान बनाया जाएगा। प्रदेश में शिक्षा, स्वास्थ्य और सडक़ पुल पुलिया निर्माण कार्य भी तेजी से कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर के जन्म दिवस के अवसर पर 14 अप्रैल 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा बस्तर संभाग के ग्राम जांगला प्रवास के दौरान उज्ज्वला और प्रधानमंत्री आवास बनाने का कार्य शुभारंभ किया गया था, जो अब पूरा किया जाएगा।
जिला नारायणपुर में वर्ष 2014-15 के 2 हजार 111 कृषकों को उपार्जित धान मात्रा 79 हजार क्विंटल पर 2 करोड 38 लाख की राशि प्रदाय की जा रही है।
जिले में वर्ष 2015-16 के 1 हजार 602 कृषकों को उपार्जित धान मात्रा 54 हजार क्विंटल पर 1 करोड 63 लाख की राशि प्रदाय की जा रही है। दोनों वर्षों को मिलाकर जिले के 3713 कृषकों को राशि रूपये 4 करोड 99 लाख का वितरण किया गया। इसी प्रकार बस्तर संभाग में वर्ष 2014-15 के 82 हजार 840 कृषकों को राशि रूपये 112 करोड 04 लाख एवं 2015-16 के 60 हजार 715 कृषकों को 75 करोड़ 57 लाख कुल 85268 कृषकों को राशि रूपये 187 करोड 61 लाख का वितरण किया गया।
जिले के 17 धान खरीदी केन्द्रों में 1 हजार 896 किसानों से 78 हजार क्विंटल धान खरीदी कर राशि रूपये 16 करोड 89 लाख का भुगतान किया गया है। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामबत्ती नेताम, रूपसाय सलाम, कलेक्टर अजीत वसंत, पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, जिला पंचायत सीईओ देवेश कुमार ध्रुव, एसडीएम प्रदीप वैद्य, सहकारिता बैंक के नोडल अधिकारी प्रतीक अवस्थी सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में अन्नदाता उपस्थित थे।
अभूतपूर्व स्वागत के लिए जताया आभार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 25 दिसंबर। केदार कश्यप के मंत्री बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर नारायणपुर की जनता ने उनका अभूतपूर्व स्वागत किया। इस अवसर जगह-जगह उनका गजमाला एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया।
नारायणपुर की जनता व कार्यकर्ताओं ने उन्हें मिठाई खिलाकर मंत्री बनने की बधाई दी। केदार कश्यप ने अभूतपूर्व स्वागत के लिए हाथ जोडक़र जनता का आभार जताया। श्री कश्यप ने कहा कि जनता का समर्थन और आशीर्वाद मेरे जीवन की पूंजी है।
छत्तीसगढ़ में 5 साल के आततायी कांग्रेस सरकार को विदा करके प्रदेश की जनता ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी पर भरोसा किया है। अब प्रदेश में सुशासन की भाजपा सरकार आ गई है।
केदार कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हर व्यक्ति को विकास की सौगात मिलेगी। रुके हुए क्षेत्रों का विकास शुरू होगा। डबल इंजन की सरकार बनने का फायदा छत्तीसगढ़ की जनता को मिलेगा। केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति तक पहुंचे हमारी सरकार यह सुनिश्चित करती है।
श्री कश्यप ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के हित में निर्णय लेने वाली है, हमने किसानों से 31 सौ रुपए प्रति क्विंटल में धान खरीदने का वादा किया है। पैदावार को उचित दाम मिलने के साथ ही साथ धान की पर्याप्त मात्रा में बिक्री हो सके, इसलिए हमने प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदने का आदेश भी जारी कर दिया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार के पांच वर्षों में जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। शिक्षा से लेकर सहकारिता तक कांग्रेस ने किसी भी क्षेत्र को नहीं बख्शा। पीएससी की परीक्षा में अभ्यर्थियों के साथ बड़ा अन्याय हुआ है, लेकिन अब छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस को नकारकर मोदी जी की गारंटी को चुन लिया है।
इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रुपसाय सलाम, भाजपा नेता बृजमोहन देवांगन, गौतम गोलछा, नारायण मरकाम, बृज वर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में जनमानस व भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
कहा- भाजपा की सरकार बनने के साथ ही छत्तीसगढ़ में हुआ विकास का सूर्योदय
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 23 दिसंबर। मंत्री केदार कश्यप ने मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा एवं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया है।
उन्होंने कहा कि मेरा हर कदम छत्तीसगढ़ की जनता के हित में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी को पूरा करने की ओर बढ़ेगा। छत्तीसगढ़ की जनता ने इन 5 वर्षों में खुद को ठगा हुआ महसूस किया है। अब छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के साथ ही विकास का सूर्योदय हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सुशासन के आधार पर प्रशासन की गारंटी छत्तीसगढ़ की जनता को दी है, इसी गारंटी पर जनता ने भरोसा किया है।
श्री कश्यप ने कहा कि भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार द्वारा पांच साल चलाए गए गुंडाराज का खात्मा कर अपराधमुक्त छत्तीसगढ़ की नींव रख चुकी है। श्रद्धेय पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी जी ने जिस सपने के साथ छत्तीसगढ़ राज्य की स्थापना की है, उसे पूरा करने के लिए 15 साल भाजपा की सरकार ने प्रदेश को विकास की गति दी, लेकिन पिछले पांच वर्षों में कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार ने जनता की उम्मीदों को कुचलकर जमकर भ्रष्टाचार किया।
श्री कश्यप ने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो गारंटी दी है, उन सभी गारंटी को पूरा करने की दिशा में हमने कदम बढ़ा दिया है। सरकार बनने के बाद सबसे पहले कैबिनेट बैठक में हमने 18 लाख गरीब परिवारों को आवास देने के निर्णय पर मुहर लगाई है, अब कोई भी बेघर नहीं रहेगा। आने वाले 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के किसानों को दो साल का बकाया बोनस हम भुगतान करेंगे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 23 दिसंबर। हत्या की घटना में शामिल नक्सल सहयोगी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह दिसम्बर 2023 को कोमल मांझी की हत्या में शामिल था।
पुलिस के अनुसार थाना छोटेडोंगर से जिला बल ने ताराभाठापारा छोटेडोंगर निवासी जगदेव कडिय़ाम (32 वर्ष) को पकड़ा। पूछताछ करने पर अपने आप को नक्सल सहयोगी के रूप में कार्य करना स्वीकार किया एवं 9 दिसंबर 2023 को माओवादियों के साथ मिलकर तारभाठाापारा निवासी कोमल सिंह मांझी की हत्या की घटना में शामिल रहना स्वीकार किया गया है।
उक्त घटना पर थाना छोटेडोंगर में अपराध पंजीबद्ध किया गया था। उक्त मामले में आरोपी जगदेव कडिय़ाम को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय पेश किया जा रहा है।
विधायक केदार ने दी योजनाओं की जानकारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर 16 दिसंबर। विकसित भारत संकल्प यात्रा का आज जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम पंचायत बेनूर में आयोजित किया गया। नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केदार कश्यप ने बेनूर पहुंचकर विकसित भारत संकल्प यात्रा का विधिवत शुभारंभ किया।
उन्होंने यहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों नागरिकजनों को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शपथ दिलाई। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज यहां आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित करने का आग्रह किया। विधायक श्री कश्यप ने हितग्राहियों को केंद्र सरकार और राज्य सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजना से लाभान्वित करने की जानकारी दी।
विधायक श्री कश्यप ने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत योजनाओं का लाभ लेने से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है।
उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्राम पंचायतों में शिविर आयोजित कर जनसामान्य की समस्या सुनने के साथ ही निराकरण कर लाभानित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी शिविर में उपस्थित होकर जनसामान्य को लाभान्वित करेंगे। इस यात्रा के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजना का क्रियान्वयन होगा।
विधायक श्री कश्यप ने कहा कि आप सभी की सहयोग और आशीर्वाद से प्रदेश में सरकार का गठन हुआ है। मोदी की गारंटी के साथ जनता से किया गया हर वादा संकल्प के साथ पूरा किया जाएगा। जनता से किए गए वादे के मुताबिक 3100 रुपये में धान की खरीदी की जाएगी। इसी प्रकार सभी प्रकार के किए गए वादे को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जाएगा। उन्होंने शपथ दिलाते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत भारत को 2047 तक आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के सपने को साकार किया जाएगा तथा देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करेंगे। भारत की एकता को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए देश की रक्षा करने वाले का सम्मान करेंगे।
जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने इस अवसर पर विकसित भारत संकल्प यात्रा अंतर्गत जिला स्तर पर बनाए गए कार्ययोजना की जानकारी देते हुए कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए जिले में निर्धारित कार्य योजना बनाया गया है। प्रतिदिन 6 ग्राम पंचायतों में शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। यह यात्रा 24 जनवरी तक चलाया जाएगा। मोबाइल वेन के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाएगा। मेरी कहानी मेरी जुबानी के जरिए योजना से लाभान्वित हितग्राही अपनी बात रखेंगे। धरती कहे पुकार के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर योजनाओं की जानकारी दिया जाएगा। कलेक्टर ने कहा कि जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में शिविर का आयोजन किया जाएगा। प्रत्येक शिविर में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
ग्राम पंचायत बेनूर में आयोजित शिविर में आज विभिन्न विभागों के द्वारा स्टाल लगाकर योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनेक नागरिकगणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक दवाइयां का वितरण किया गया। इसी प्रकार आधार अपडेशन का कार्य भी किया गया। प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना अंतर्गत हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। कौशल विकास योजना अंतर्गत स्टाल लगाकर हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। होम्योपैथी, कृषि विभाग, खाद्य विभाग, पंचायत विभाग, महिला बाल विकास विभाग, पशुपालन विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, आदिम जाति कल्याण विभाग,शिक्षा विभाग द्वारा स्टाल लगाकर अनेकों योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों की समस्याओं को निराकरण किया जाएगा।
मेरी कहानी मेरी जुबानी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के लाभान्वित हितग्राहियों ने अपने जीवन में आये परिवर्तन और बदलाव से आम नागरिकों को अवगत कराया। सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के अंत में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेश कुमार ध्रुव ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में पुलिस अधीक्षक पुष्कर शर्मा, अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता,सहायक आयुक्त आदिवासी विकास बद्रीश सुखदेवे, जिला शिक्षा अधिकारी राजेंद्र झा, जनप्रतिनिधिगण,नागरिकगण, विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।