राजनांदगांव

छुईखदान नगर में निकली तिरंगा यात्रा
20-May-2025 5:10 PM
छुईखदान नगर में निकली तिरंगा यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 20 मई।
नगर पंचायत छुईखदान द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता व भारतीय सेना की शौर्य को सलामी देने एवं सेना के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करने विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। इस तिरंगा यात्रा को संबोधित करते पूर्व विधायक एवं संसदीय सचिव कोमल जंघेल ने कहा कि आज हमारी भारतीय सेना ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पड़ोसी देश पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को सबक सिखाया है।  हम इसके लिए गौरवान्वित हैं। हम सबकी जिम्मेदारी है कि देश की सुरक्षा होनी चाहिए।
तिरंगा यात्रा छुईखदान नगर  पंचायत से बस स्टैंड  होते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा, काली माई मंदिर, मुख्य बाजार लाइन से जयस्तंभ चौक पहुंचकर समापन हुआ। तिरंगा यात्रा में नगरवासी, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारियों ने बढ़-चढक़र भाग लिया। पूरे जोश और उत्साह के साथ यह यात्रा जयघोष के साथ पूरे नगर में गुंजायमान हुआ।


 

लोगों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम, नरेन्द्र मोदी जिंदाबाद, राष्ट्रीय एकता जिंदाबाद, वीर जवानों की जय की उद्घोष के साथ आतंकवादी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए तिरगा का कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से खैरागढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक कोमल जंघेल, एसडीएम छुईखदान, सांसद प्रतिनिधि प्रेमनारायण चंद्राकर, हेमंत शर्मा,  राजलक्ष्मी पंसारी, जिला पंचायत सदस्य ललित चोपडा, वरिष्ठ पत्रकार शैलेन्द्र तिवारी, सीएमओ जंघेल, पन्ना मंडावी,  मनीष कोचर, नवनीत जैन, प्रकास जंघेल सरपंच, नेतराम जंघेल, कृष्ण कांत महोबिया, विक्रांत चंद्राकर, महवीर जैन, दिलीप वैष्णव, भावेश कोचर, प्रदीप श्रीवास्तव, संदीप महोबिया, किसन सिलोटिया, कमलेश साहू, मानसिंह नेताम सहित अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट