रायपुर

दसवीं, और बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित
07-May-2025 3:59 PM
दसवीं, और बारहवीं बोर्ड के नतीजे घोषित

10वीं में इशिका बाला, नमन खुटिया, व 12वीं में अखिल सेन टॉपर 
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 7 मई। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 10वीं, और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। 10 वीं में कांकेर की इशिका बाला, और नमन खुटिया ने टॉप किया, तो 12वीं में अखिल सेन टॉपर रहे। 

सीएम विष्णुदेव साय ने बुधवार को माध्यमिक शिक्षा मंडल दफ्तर में बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए। दसवीं बोर्ड में 76.53 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए गए। कांकेर की इशिका बाला, और नमन खुटिया टापर रहे। दोनों ने 99.17 फीसदी अंक हासिल किए। 

 

 

बारहवीं में 81.87 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित किए। इनमें से बारहवीं में अखिल सेन ने टॉप किया है। उन्हें 98 फीसदी अंक हासिल किए। 


अन्य पोस्ट