रायपुर

सवा करोड़ से अधिक की एल्यूमीनियम सिल्ली बरामद, दो गिरफ्तार
06-May-2025 8:31 PM
सवा करोड़ से अधिक की एल्यूमीनियम सिल्ली बरामद, दो गिरफ्तार

वैध कागजात पेश नहीं कर सके ड्राइवर कंडक्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। अवैध रूप से एम्ल्यूमिनियम सिल्ली वजनी 34.693 टन को 16 चक्का ट्रक में रखकरअफरा-तफरी करने  ग्राहक तलाश कर रहे 2 लोग गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों मप्र और यूपी निवासी हैं। इनसे

1584 नग एम्ल्यूमिनियम सिल्ली सहित 16 चक्का अशोक लिलेण्ड ट्रक बरामद किया गया  । बरामद  एम्ल्यूमिनियम सिल्ली की कीमत  1,करोड़ 39लाख ,40,689 रूपए और ट्रक की कीमत 40लाख  आंकी गई है ।

  मुखबीर की सूचना दी थी कि  ट्रांसपोर्ट नगर रावांभाठा रायपुर में दुर्गा धर्मकांटा के पास एक 16 चक्का ट्रक सीजी-04-पीएल-4131 में भारी मात्रा में एल्यूमिनियम सिल्ली लोड है। इसके , ड्रायवर एवं कन्डेक्टर अफरा-तफरी करने के फिराक में घूम रहे हैं। खमतराई पुलिस टीम ने उन्हे पकड़ पूछताछ की?।एक ने अपना नाम  संतोष महरा  43  कोटा पोष्ट कोटा थाना जैतपुर जिला शहडोल (म0प्र0) मोहम्मद शाहिबे ऑलम  23  रतेवरा पोष्ट करपिया थाना कोराँव जिला इलाहाबाद (उ0प्र0) हाल पता - गाजीनगर बीरगांव  खमतराई बताया। 

दोनो पुलिस की मांग पर  ट्रक में भरे एल्यूमिनियम सिल्ली के वैद्य कागजात  नहीं दिखा पाए। इस पर  ट्रक सीजी 04-पीएल-4131 कीमत 40 लाख एवं ट्रक में लोड 36 बंडल एल्यूमिनियम सिल्ली वजन करीबन 01 टन कुल 34.693 टन कीमत  01 करोड़ 39 लाख 14 हजार 689 रूपए जब्त किया । इनमें  एक बंडल में 44 पीस कुल 1584 पीस 1 सिल्ली का वजन 23 किलोग्राम है। दोनों को  धारा-35 (1) (ड) बीएनएसएस / 303 (2) बीएनएस के गिरफ्तार किया गया।


अन्य पोस्ट