रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 5 मई। महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने वाले एक नाबालिग समेत 2 लोग गिरफ्तार किए गए। इन पर थाना खमतराई में आईटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की राष्ट्रीय निगरानी एजेंसी नई दिल्ली से भेजी गई जानकारी पर यह कार्रवाई की गई। थाना खमतराई पुलिस ने मोबाईल सिम नं. 9109044916 के धारक दशरथ यादव निवासी धरम किराया भण्डार के पास सेक्टर 01 शिवानंद नगर से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर उपरोक्त सिम को वर्ष 2022 से उनका बेटा चला रहा था ।इस पर बेटे से पूछताछ करने पर उसने अपराध स्वीकार किया। वर्ष 2022 में अपने मोबाईल में सिम नं. 9109044916 का उपयोग करते हुए कालोनी के ही मोनिश जनबोधकर के वाईफाई का पासवर्ड प्राप्त कर वाईफाई उपयोग करते हुए महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक /अश्लील चित्र, फोटो वीडियों सोशल मीडिया में सेंड करना बताया । नाबालिग? के विरूद्ध मिले सबूत पर कार्यवाही करते हुए बाल न्यायालय रायपुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
इसी प्रकार एक अन्य मोबाईल नं. 9109044916 के धारक सुशांत कोले 45 साल पता-शहीद नगर, खमतराई के नाम से पंजीकृत था। इसपर सुशांत कोले ने सिम स्वयं संचालित कर 2022 में महिलाओं एवं बच्चों के आपत्तिजनक /अश्लील चित्र, फोटो वीडियो सोशल मीडिया में वायरल करना भी बताया। उसे धारा-67 बी आईटी एक्ट (02) अपराध कमांक 558/2023 धारा-67 बी आईटी एक्ट, 10 पॉक्सो एक्ट के तहत न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।