रायपुर

राजधानी-जिले में 3 लाख से अधिक समस्याएं और मांगें आईं, कल से समाधान
04-May-2025 7:30 PM
राजधानी-जिले में 3 लाख से अधिक समस्याएं और मांगें आईं, कल से समाधान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। सुशासन तिहार का तीसरा चरण कल से शुरू हो रहा है। यह 31 मई तक चलेगा। इसमें समाधान शिविर  लगाकर लोगों की समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।

रायपुर कलेक्टर डॉ.गौरव कुमार सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि सुशासन तिहार तीन चरणों में किया जा रहा है। पहला चरण 8 अप्रैल से 11 अप्रैल तक हुआ था, जिसमें आम लोगों से उनकी समस्याओं, और मांगों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए थे।

डॉ.सिंह ने बताया कि करीब 3 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं जिसमें मांग और शिकायत, दोनों शामिल है। ये आवेदन समाधान पेटी, शिविर और पोर्टल के माध्यम से लिए गए। हाट-बाजारों में आवेदनों का संग्रह किया गया। उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में प्राप्त आवेदनों को स्कैन कर सॉफ्टवेयर में अपलोड कर संबंधित विभाग, जनपद और नगरीय निकाय के अफसरों को ऑनलाईन व भौतिक रूप से भेजकर उनके गुणवत्तापूर्ण निराकरण की कार्रवाई की जा रही है। मांग से संबंधित आवेदनों को बजट के उपलब्धता के आधार पर निराकृत किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आवेदनों के निराकरण की गुणवत्ता की समीक्षा जिला और राज्य स्तर पर की जा रही है। तीसरे और अंतिम चरण की शुरूआत कल से शुरू हो रही है जो 31 मई तक चलेगा। इस दौरान जिले में 8 से 15 ग्राम पंचायतों के बीच एक समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा, नगरीय निकायों के भी शिविर लगाए जाएंगे। रायपुर जिले में कुल 56 समाधान शिविर आयोजित किए जाएंगे। इन शिविरों में आवेदकों को उनके आवेदनों पर की गई विभागीय कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। शिविरों में नए आवेदन लिए जाएंगे, और जिन मामलों का समाधान संभव नहीं होगा, वहां उनके मौके पर ही निराकरण कर दिया जाएगा।


अन्य पोस्ट