रायपुर
5 दिनों से पानी नहीं, लोगों ने फोड़े मटके
04-May-2025 7:28 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई। मोवा इलाके में नलों से पानी नहीं आने पर रविवार को लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने मटका फोड़ कर नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शन करने वालों में कैपिटल सिटी के रहवासी हैं, जो कि पिछले पांच दिनों से नलों से पानी नहीं आने की शिकायत कर रहे हैं। आज मोवा चौक के पास एकत्र हुए, और ट्रिपल इंजिन की सरकार हाय हाय,पानी नहीं तो टैक्स नहीं , पैसा लिया है तो पानी दो ,नगर निगम हाय हाय के नारे लगाते हुए मटकियां फोड़ी। कॉलोनी के डेव्हलपर रवि फतनामी ने कहा इस संबंध में कुछ भी पता नहीं है। वे कॉलोनी हैंडओवर कर चुके हैं, यह कहते हुए रवि ने डिस्कनेक्ट कर दिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे