रायपुर

रायपुर, 4 मई। हाईकोर्ट के अधिवक्ता अंजिनेश अंजय शुक्ला को म्यू थाई एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
थाई मार्शल आर्ट का बालोद के दल्ली राजहरा में 2 - 03 मई को छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय म्यू थाई चैंपियनशिप का शनिवार को पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम हुआ । उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्षा डॉ. वर्णिका शर्मा रही तथा दल्लीराजहरा नगर पालिका अध्यक्ष तोरण साहू, कें सिद्धांत शर्मा ,दल्लीराजहरा खदान समूह के मुख्य प्रबंधक आर बी गहरवाल, मण्डल अध्यक्ष दल्लीराजहरा रामेश्वर साहू, छ ग एथलेटिक संघ के उपाध्यक्ष सौरभ लूनिया उपस्थित थे । कार्यक्रम उपरांत म्यू थाई संघ के अध्यक्ष लखन कुमार साहू, महासचिव अनीस मेमन और अमन यादव ने अधिवक्ता शुक्ला के नियुक्ति की घोषणा की । शुक्ला ने इस जि़म्मेदारी हेतु संघ को धन्यवाद ज्ञापित किया।