रायपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। दुकान भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने साय सरकार से राज्य के संभाग और जिलों में तत्काल पेंशन कार्यालय खोलने की मांग की है।
उन्होंने बताया है कि महासंघ की मांग पर राज्य सरकार ने इंद्रावती भवन में कोष लेखा एवं पेंशन से पेंशन को अलग पेंशन संचालनालय का 1 साल पहले स्थापना कर दिया है, परंतु संभाग और जिला स्तर पर पेंशन कार्यालय खोलने में विलंब होने से पेंशनरों का क्लेम अभी भी संभाग स्तर पर संयुक्त संचालक कोष लेखा पेंशन और जिला स्तर पर जिला कोषालय से संचालित हो रहा है। जहां पेंशनर्स का सभी कार्य अत्यधिक विलंब से हो रहे है।जिसके कारण पृथक पेंशन संचालनालय की स्थापना महज खानापूर्ति बनकर रहकर रह गया है। वहां भी अधूरा सेटअप होने के कारण बुजुर्ग बीमार पेंशनरों का मेडिकल क्लेम पारित होने बहुत अधिक समय लग रहा है।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश ने सरकार से इसे संज्ञान में लेकर तत्काल संभाग और जिलों में पेंशन कार्यालय खोलने और पेंशनरों के हित में कार्यवाही करने की मांग की है।