रायगढ़

एसडीएम गगन शर्मा की शिकायत
19-Oct-2023 2:31 PM
एसडीएम गगन शर्मा  की शिकायत

भाजपा नेता ने की आयोग से तबादले की मांग  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 19 अक्टूबर।
एसडीएम गगन शर्मा के खिलाफ भाजपा नेता ने चुनाव आयोग से शिकायत की है। इसके पहले चुनाव आयोग ने कलेक्टर को हटा दिया था उनके स्थान पर कार्तिक गोयल नए कलेक्टर बनाए गए है।

शिकायत पर चुनाव अयोग ने जिला निर्वाचन अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा है। बताया जाता है कि स्थानीय अधिकारियों ने अयोग को जवाब भेज दिया है, जिसमें दो या तीन दिन में कार्रवाई हो सकती है। एसडीएम के खिलाफ विनोबा नगर के भाजपा नेता नरेश साहू ने पिछले महीने एक पत्र चुनाव आयोग को भेजा था, जिसमें गगन शर्मा पर चुनाव को प्रभावित करने का आरोप लगाया गया था, जिसके मुताबिक उनकी हायर सेकेंडरी तक की पढ़ाई रायगढ़ में होने का हवाला देते हुए रायगढ़ विधान सभा में सह पाठियों की बढ़ी संख्या होने ओर राजनीतिक दलों से संबंधों का असर पडऩे की बात कही गई है।

गगन शर्मा के पिता भी रायगढ़ और सारंगढ़ में लंबे समय तक सरकारी सेवा में रहे है ऐसे में उनसे निष्पक्ष व निर्विवाद चुनाव कराने की अपेक्षा नहीं की जा सकती इसलिए उन्हें किसी अन्य जिले में स्थांतरित किया जाना चाहिए। इन आरोपों का जवाब चुनाव अयोग को पिछले दिनों भेजा गया है जिस पर अयोग को फैसला करना है।


अन्य पोस्ट