राष्ट्रीय

एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्र से लाखों की ठगी
08-Mar-2024 4:18 PM
एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर छात्र से लाखों की ठगी

नोएडा (उप्र),8 मार्च उत्तर प्रदेश के गौतमबद्ध नगर जिले के बिसरख गांव में एमबीबीएस में दाखिला दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा एक छात्र से कथित तौर पर 12 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। एक पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बिसरख थाना के प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि दानिश ने बीती रात थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई कि 2023 में उसने एमबीबीएस में दाखिले के लिए परीक्षा दी थी।

उन्होंने बताया कि शिकायत के अनुसार निखिल निरंजन और बिष्ट नामक दो लोगों ने छात्र से बाद में संपर्क किया और उसका दखिला एक चिकित्सा महाविद्यालय में कराने का भरोसा दिलाते हुए उससे 84 लाख रुपये मांगे।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने उससे जल्द पैसे देने के लिए कहा जिसके लिए छात्र के पिता ने अपना घर बेच दिया तथा उन्हें 21 लाख रुपये दिए।

शिकायत के अनुसार आरोपियों ने पैसा लेने के बावजूद उसका दाखिला नहीं कराया और बार-बार पैसे वापस मांगने पर उन्होंने नौ लाख रुपये वापस कर दिए, लेकिन 12 लाख रुपये वापस नहीं किए।

थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है। (भाषा) 

 


अन्य पोस्ट