दन्तेवाड़ा

दंतेवाड़ा में मिली आधुनिक तकनीक की शिक्षा-विधायक
08-Oct-2025 10:20 PM
दंतेवाड़ा में मिली आधुनिक तकनीक की शिक्षा-विधायक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 8 अक्टूबर। दंतेवाड़ा में संचालित नवगुरुकुल के जावंगा ऑडिटोरियम में  स्कूल ऑफ प्रोग्रामिंग एवं स्कूल ऑफ बिजनेस (बैच 2025) के उद्घाटन समारोह का मंगलवार को आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक  चैतराम अटामी ने उद्घाटन समारोह को संबोधित कहा कि नवगुरुकुल ने यह सिद्ध किया है कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं है। दंतेवाड़ा जैसे क्षेत्र में भी हमारे बच्चे आधुनिक तकनीक, कोडिंग और बिजनेस मैनेजमेंट जैसी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, जो जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने आगे कहा कि नवगुरुकुल जैसी संस्थाएं युवाओं को सिर्फ रोजगार के लिए नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और नवाचार की दिशा में प्रेरित कर रही हैं। यहाँ से निकलने वाले विद्यार्थी आने वाले समय में रोजगार देने वाले और समाज के परिवर्तनकारी बनेंगे।

सॉफ्ट स्किल का प्रशिक्षण

इस दौरान जिला पंचायत सीईओ, जयंत नाहटा ने कहा कि नवगुरुकुल की इस उल्लेखनीय यात्रा पर आज हम सब एक साथ खड़े हैं, यह अपने आप में गर्व और प्रेरणा का क्षण है। जब हमने नवगुरुकुल की शुरुआत की थी, तब हमारे सामने एक ही लक्ष्य था। युवाओं को तकनीकी और व्यक्तित्व विकास के ऐसे अवसर देना, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें और समाज में अपनी सशक्त भूमिका निभा सकें। आज नवगुरुकुल की बैठने की क्षमता 100 एसओपी और 50 सिस्टरों (छात्राओं) की है। यहाँ पर विद्यार्थियों को सिर्फ टेक्निकल स्किल्स ही नहीं, बल्कि सॉफ्ट स्किल्स जैसे भाषा शैली, नेतृत्व क्षमता, तर्क निर्माण और व्यक्तित्व विकास की दिशा में भी निरंतर प्रेरित किया जाता है। यही संतुलन नवगुरुकुल को एक विशेष और प्रभावी शिक्षण संस्था बनाता है। पिछले दो वर्षों में नवगुरुकुल ने लगातार प्रगति की है। हमने आईडी साल सोब कोर्स की भी शुरुआत की है, जिसमें 50 छात्रों की क्षमता है, ताकि अधिक से अधिक युवा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकें। इन दो वर्षों में नवगुरुकुल के काम और प्रभाव का दायरा लगातार बढ़ा है।  यह हमारे सामूहिक प्रयास और समर्पण का परिणाम है।


अन्य पोस्ट