दन्तेवाड़ा

नवरात्रि: पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़
27-Sep-2025 10:45 PM
 नवरात्रि: पंडालों में उमड़ी भक्तों की भीड़

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली , 27 सितंबर। हाईटेक कॉलोनी बचेली में शारदीय नवरात्रि उत्सव पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस वर्ष भव्य पंडाल और अद्वितीय कलाकृतियों से सुसज्जित मां दुर्गा की भव्य प्रतिमा ने श्रद्धालुओं का मन मोह लिया है। छठे दिन शनिवार को छठी शक्ति मां कात्यायनी की विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ किया गया। बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु शाम के वक्त पंडाल पहुंच पूजा वह आरती में शामिल हो रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं।

 संध्या  आरती के दौरान वातावरण भक्तिमय हो उठा और ‘जय माता दी’ के जयकारों से पूरा पंडाल गूंज उठा। आरती के पश्चात श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया।

पूरे आयोजन को सफल बनाने में पूजा समिति का विशेष योगदान रहा। समिति का संचालन अध्यक्ष एम. साजीश और सचिव राजेश मंडल के नेतृत्व में हो रहा है। उपाध्यक्ष लिवकुस निषाद, कोषाध्यक्ष रमेश साह, पुजारी के.के. मिश्रा और रामु व अन्य के सहयोग से सभी धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं।  भक्तगण परिवार सहित पूजा-पंडाल पहुंचकर मां के चरणों में शीश नवाकर मंगलकामना कर रहे हैं। बचेली हाईटेक कॉलोनी का यह नवरात्र उत्सव क्षेत्र की भक्ति और सांस्कृतिक एकजुटता का प्रतीक बन चुका है, जहां आस्था और उत्साह का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।


अन्य पोस्ट