छत्तीसगढ़ » दन्तेवाड़ा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 15 दिसंबर। बैलाडीला रक्तदान सेवा समिति के सदस्य फिरोज नवाब को प्रदेश के सूरजपुर जिला के जरही भटगांव ओम सांई रक्तदाता सेवार्थ समिति द्वारा गत दिनों राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया।
फिरोज को उनके उत्कृष्ट सामाजिक कार्य एवं रक्तदान के क्षेत्र में विशिष्ट कार्य के लिए राज्य स्तरीय सुपर हीरो के पुरस्कार से स्थानीय विधायक एवं संसदीय सचिव के द्वारा प्रदान किया गया।
इस सम्मान कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के खाद्य मंत्री अमरजीत सिंह, स्थानीय विधायक व संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े क्रमश: मुख्य व विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इसके अलावा श्रम कल्याण विभा के शफी अहमद, अंबिकापुर महापौर अजय तिर्की, भटगांव नगर पंचायत अध्यक्ष सुरज दास गुप्ता भी उपस्थित रहे।
पुरस्कार प्राप्त करने पर फिरोज ने यह पुरस्कार दंतेवाड़ा और बचेली बैलाडीला के सभी रक्तदाताओं को समर्पित किया। कहा कि उन सभी रक्तवीरों द्वारा दिया गया समय-समय रक्तदान से ही मुझे यह सम्मान मिला है और मेरे इस सामाजिक कार्य से प्रदेश स्तर पर दंतेवाड़ा जिला का नाम रोशन हुआ है। मेरे लिए यह बेहद खुशी का पल है।
दंतेवाड़ा, 14 दिसंबर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत नंदनवार द्वारा जिले में स्थित जनपद पंचायतों में उप निर्वाचन हेतु रिटर्निंग ऑफिसर (पं.) एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर (पं.) की नियुक्ति की गई है।
जिसके अनुसार जनपद पंचायत दंतेवाड़ा में रिटर्निंग ऑफिसर डॉ. कल्पना ध्रुव डिप्टी कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत दंतेवाड़ा एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर यशोदा केतारप तहसीलदार को नियुक्त किया गया है। इनका अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत कंवलनार एवं चितालंका है। जनपद पंचायत गीदम में संतोष कुमार ध्रुर्वे तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर, अमित भाटिया सहायक रिटर्निंग आफिसर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गीदम को नियुक्त किया गया है। इनका अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत मुचनार, बड़े तुमनार, बड़े सुरोखी, कारली, घोटपाल-1 है।
जनपद पंचायत कुआकोंडा में महेश कुमार कश्यप, प्रभारी तहसीलदार रिटर्निंग ऑफिसर एवं मोहनिश आनंद देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोंडा को सहायक रिटर्निंग आफिसर पंचायत हेतु नियुक्त किया गया है। इनका अधिकार क्षेत्र ग्राम पंचायत मैलावाड़ा, हिरोली, श्यामगिरी, एवं नीलावाया निर्धारित किया गया है।
दंतेवाड़ा, 14 दिसंबर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग, रायपुर के द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 हेतु निर्वाचन कार्यक्रम 12 दिसम्बर को जारी किया जा चुका है। निर्वाचन कार्यक्रम जारी किये जाने के साथ ही संबंधित ग्राम पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। अत: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2022-23 की प्रक्रिया समाप्त होने तक सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय कार्यालयों तथा राज्य शासन के उपक्रमों के अधिकारियों, कर्मचारियों के सभी प्रकार के अवकाश एतद् द्वारा प्रतिबंधित किये जाते हैं। संबंधित निर्वाचन क्षेत्र में अधिकारी, कर्मचारीगण बिना संबंधित अनुविभागीय अधिकारी की अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान नहीं करेंगे तथा मुख्यालय का परित्याग नहीं करेंगे। किसी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा बिना अनुमति के अवकाश पर प्रस्थान करने एवं बिना अनुमति के मुख्यालय परित्याग करने पर संबंधित कार्यालय प्रमुख जिम्मेदार होंगे।
दंतेवाड़ा, 14 दिसंबर। जिले में कार्यालय कलेक्टर एवं अध्यक्ष ई-गवर्नेंस समिति दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा में रिक्त ई-जिला तकनीकी प्रबंधक की नियुक्ति हेतु निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के अर्हता धारियों के लिए 31 दिसंबर सांय 5.00 बजे तक विहित नियम एवं शर्तों के अधीन निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र केवल स्पीड एवं रजिस्टर्ड डाक के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। आवेदन पत्र का प्रारूप, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य विस्तृत जानकारी हेतु वेबसाइट www.dantewada.gov.in तथा कार्यालय के सूचना पटल का अवलोकन किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 14 दिसंबर। नाबालिग से बलात्कार करने वाले आरोपी को बचेली पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा।
पुलिस के अनुसार प्रार्थी ने बचेली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि इसकी नाबालिग पुत्री को 4 दिसंबर को रात्रि में कुम्हाररास दंतेवाड़ा का राम कुमार कश्यप बहला फुसलाकर भगाकर ले गया है। जिस पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी बचेली निरीक्षक गोविन्द यादव के द्वारा टीम गठित कर अपहृता बालिका एवं आरोपी रामकुमार कश्यप की पता तलाश के दौरान आरोपी के घर में दबिश दी गई। पुलिस के आने की खबर लगते ही आरोपी ने भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया तथा अपहृता को आरोपी के घर से बरामद किया गया।
पीडि़ता के साथ रेप कराना बताने से प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध धारा 366, 376(2)(ढ) भादवि0, 04, 06 पॉक्सो एक्ट जोड़ी जाकर आरोपी राम कुमार कश्यप (22 वर्ष) स्कूलपारा कुम्हाररास दंतेवाड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में रखने न्यायालय प्रस्तुत कर जेल दाखिल किया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 14 दिसम्बर। भारतीय जनता पार्टी की धान खरीदी निगरानी समिति कुआकोंडा मंडल ने बुधवार को मोखपाल स्थित धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान किसानों से धान खरीदी की व्यवस्था के संबंध में चर्चा की गई। किसानों से उनकी सुविधा और असुविधा के विषय में जानकारी ली।
निगरानी समिति के सदस्य सोमड़ू कोर्राम ने बताया कि प्रदेश शासन की कांग्रेस सरकार किसानों की आंखों में धूल झोंक रही है। किसानों को प्रति क्विंटल 25 सौ रुपये भुगतान का दावा किया जा रहा है। जबकि किसानों द्वारा धान खरीदी केंद्रों में धान बेचे जाने पर 2 हजार 40 रूपये प्रति क्विंटल की दर से किसानों के खाते में तुरंत जमा होते हैं। उक्त राशि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भेजे भेजे जा रहे है। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा बोनस की राशि का भुगतान करने में टालमटोल किया जाता है। विगत वर्ष के धान खरीदी की बोनस राशि का भुगतान आज तक बकाया है। इस तरह से राज्य सरकार द्वारा 25 सौ रूपये की दर से धान खरीदी का दावा सरासर झूठ है। किसानों को ऐसे बहकावे में नहीं आना चाहिए। इस दौरान राघवेंद्र गौतम और मंगल बघेल प्रमुख रूप से मौजूद थे।
बचेली, 13 दिसंबर। रिबेल्स फुटबॉल क्लब के तत्वाधान में बचेली में 14 दिसंबर से अखिल भारतीय आयरन कप फुटबॉल प्रतियेागिता का आयोजन होगा। 21 दिंसबर तक चलने वाले इस प्रतियेागिता में देश की ख्याति प्राप्त फुटबॉल की 16 टीमो के भाग लेंगें। जिसमे 320 खिलाड़ी, 32 कोच व मैनेजर और 10 रेफरी एवं एक मैच कमिश्नर के आने की संभावना है।
इस प्रतियोगिता में भारत के विभिन्न राज्यों की टीमें जैसे केरल, ओडिसा, पं. बंगाल, झारखण्ड, तेलंगाना, बिहार, आंध्रप्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ-साथ स्थानीय टीमों के भाग लेने कि सम्भावन है। इस प्रतियोगिता के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल संघ से औपचारिक अनुमति लेकर यह प्रतियोगिता की जा रही है। प्रतियोगिता में विजेता टीम को 1 लाख रूपये, उपविजेता को 50 हजार रूपये का पुरूस्कार मिलेगा। प्रतियोगिता में अन्य खिलाडिय़ों के लिए भी विशेष पुरस्कार जैसे बेस्ट फारवर्ड, बेस्ट मिड फिल्डर, बेस्ट गोलकीपर, बेस्ट डिफेण्डर और मैन ऑफ द मैच आदि पुरस्कार दिए जायेगें। इस फुटबॉल प्रतियोगिता को लेकर पूरे बैलाडीला खेल प्रेमियों में काफी उत्साह का माहौल है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 13 दिसंबर। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा वैश्विक स्तर पर आयोजित प्रशिक्षण में मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) के दो सदस्य शामिल हुए। दोनों ही सदस्यों ने अपना अनुभव साझा किया।
बचेली इंटक से ठेका श्रमिक कांता मंडावी व किरंदुल इंटक से एनएमडीसी कर्मी अरविंद गुप्ता को इस प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु राष्ट्रीय इंटक द्वारा नामित किया गया था।
आईएलओ द्वारा आयोजित इस ऑनलाइन प्रशिक्षण का मुख्य विषय ‘पूर्ण उत्पादक और स्वतंत्र रूप से चुने गए रोजगार, अच्छे काम और आय-सृजन के अवसरों को बढ़ावा देना’ था। इस अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण में विश्व के लगभग सभी देशों के यूनियन के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन ने इस वैश्विक स्तर प्रशिक्षण द्वारा कोविड-19 के बाद हुई समस्याओं से निपटने व कार्य क्षेत्र में मौलिक अधिकारों तथा अन्य मुद्दों के हल हेतु रास्ते बताए।
कान्ता मंडावी ने बताया कि यह मेरे लिए एक अनूठा अनुभव रहा, जिसमें मुझे श्रम से सम्बन्धित उन सभी अधिनियमों की जानकारी प्राप्त हुई, जो हमारे देश के आर्थिक व सामाजिक व्यवस्था को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभाव डालते हैं। मैं इंटक यूनियन को धन्यवाद ज्ञापन करना चाहूंगी, जिन्होंने मुझे ऐसा सुनहरा अवसर प्रदान किया।
अरविन्द गुप्ता का कहना है -मुझे गर्व है कि मैं एनएमडीसी जैसी नवरत्न कंपनी में काम कर रहा हूँ जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय श्रम संगठन के सभी अधिनियमों का पालन किया जाता है जिससे यहाँ के सभी कर्मचारी लाभान्वित होकर सुचारु रूप से कार्य कर रहे हैं और कंपनी इन अधिनियमों का पालन करते हुए देश व क्षेत्र के विकास में अग्रणी सहयोगी बनी है।
इंटक बस्तर जैसे सुदूर अंचल में कार्यरत अपने सदस्यों को निरंतर राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर देती है । पूर्व में भी इंटक के प्रदेश महामंत्री आशीष यादव को आई.एल.ओ. मुख्यालय जेनेवा (स्विट्जऱलैंड) तथा प्रदेश संगठन मंत्री पुष्पलता साहू को प्रशिक्षण हेतु दक्षिण कोरिया भेजा गया था।
कांता मंडावी व अरविंद गुप्ता को इंटक के आशीष यादव, ए.के.सिंह, देबाशीष पॉल, विनोद कश्यप , रंजीत परीक्षा, चिन्ना स्वामी, राकेश लाल, एल.रमेश, नियाज़ हुसैन, राजेन्द्र यादव आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,12 दिसंबर। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने सोमवार को दंतेश्वरी मंदिर दर्शन कर विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रदेश वासियों की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,12 दिसंबर। दंतेवाड़ा प्रभारी मंत्री एवं वाणिज्य कर आबकारी मंत्री कवासी लखमा को जिला मुख्यालय स्थल पहुंचने पर सर्किट हाउस स्थल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर विनीत नंदनवार, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, वनमण्डलाधिकारी सागर जाधव सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अपने अमूल्य अनुभवों से बदल रही दन्तेवाड़ा की तस्वीर
महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य और पोषण में अहम बदलाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,12 दिसंबर। दिसंबर के इस प्रथम सप्ताह 5 से 9 दिसंबर में मोरक्को के माराकेच में आयोजित सामाजिक और व्यवहार परिवर्तन संचार के अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन में छत्तीसगढ़ की अभिनव पहलों का प्रदर्शन किया गया। दंतेवाड़ा जिले का बापी ना उवाट कार्यक्रम अपने अभिनव पहल के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के क्षेत्र में वाहवाही बटोर रहा है।
इस कार्यक्रम में स्वयंसेवक के रूप में अपने कार्य का लोहा मनवाने वाली दादियाँ, जिन्हें स्थानीय गोंडी बोली में बापी कहा जाता है, माताओं और परिवार के सदस्यों को बच्चों की देखभाल, भोजन, स्तनपान, स्वास्थ्य और पोषण पर सुझाव देते हुए प्रेरित करती हैं। जिले की 143 ग्राम पंचायतों में से प्रत्येक में एक बापी है। बापियों को ग्राम-स्तर के स्वयंसेवकों, सतरंगी नायक और नायिका का सहयोग मिलता है। छत्तीसगढ़ के इस मॉडल को सामाजिक व्यवहार परिर्वतन (एसबीसी) के यूनिसेफ प्रमुख सिद्धार्थ श्रेष्ठ और एसबीसी विशेषज्ञ अभिषेक सिंह द्वारा प्रमुखता से बताया गया।
दन्तेवाड़ा जिले की अभिनव पहल, बापी न उवाट जिला प्रशासन एवं यूनिसेफ के तकनीकी सहयोग से जिले में कुपोषण की दर में कमी लाने तथा स्वास्थ्य व्यवहारों को अपनाने 10 दिसंबर 2020 को बापी न उवाट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। दादी या नानी को दंतेवाड़ा जिले के गोंडी बोली में बापी कहा जाता है।
जिले की 200 बापी ग्राम पंचायतों में समुदाय के बीच में रहकर समुदाय को स्वस्थ व्यवहारों को अपनाने प्रेरित कर रही है। बापी के साथ साथ अब युवा भी सतरंगी नायक एवं नायिका के रूप में समुदाय को जागरूक करने आगे आ रहे है। ऐसे में बापी समुदाय स्तर पर देवगुड़ी में सतरंगी सभा, ग्राम सभा, महिला सभा, युवा सभा के माध्यम से स्वास्थ्य, शिक्षा, पोषण, स्वच्छता को प्राथमिकता देते हुए विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से व्यवहारों को अपनाने प्रेरित कर रही है। किसी ने सोचा नही था दंतेवाड़ा जैसे अतिसंवेदनशील एवं दुरांचल क्षेत्र में बुजुर्ग महिलाएं बापी की भूमिका अदा करते हुए, दंतेवाड़ा में सफलता की कहानी गढ़ेंगे और वो सात समंदर पार मोरक्को में गूंजी।
दूरी हुई कम, किसानों को मिली राहत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा,12 दिसंबर। छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के मंशानुरूप 1 नवम्बर 2022 से धान खरीदी प्रारंभ की गई है, जिसके तहत दंतेवाड़ा जिले के सभी उपार्जन केन्द्रों में भी धान खरीदी की जा रही है।
दंतेवाड़ा जिले में पहले 12 उपार्जन केन्द्र थे। किसानों की सुविधा को देखते हुए अब ग्राम पंचायत केशापुर में 13वां उपार्जन केन्द्र बनाया गया है। केशापुर धान खरीदी केन्द्र बनने से आसपास के 14 गांव केशापुर, मिडक़ुलनार, कवलनार, भोगाम, पुरनतरई, तुड़पारास, कुपेर, मंगनार, पंडेवार, गोंदपाल, कमालुर, झिरका, रेवानार इन 14 ग्रामों के 626 पंजीकृत किसान समर्थन मूल्य पर अपना धान बेच सकेंगे।
नए धान खरीदी केन्द्र बनने से किसानों को धान विक्रय में आसानी हो रही है। जहां पहले किसानों को लंबी दूरी तय कर धान बिक्री करने पहुंचना पड़ता था। उपार्जन केंद्र से गांवों की दूरी अधिक होने से किसानों को जितना लाभ धान बेचने में होता था, उससे कहीं अधिक परिवहन में खर्च हो जाता था। किसान धान बेचने लगभग 15 से 20 किमी दूर बालूद जाते थे। जिससे धान को ले जाने में किराया खर्च करना पड़ता था साथ ही अधिक समय भी लगता था। लेकिन अब नये केन्द्र खुलने से बेहतर सुविधा हो गई है। साथ ही धान बिक्री के पश्चात 24 से 48 घंटे के भीतर किसानों के खाते में भुगतान राशि पहुंच जाती है।
मंगनार निवासी चंदन भोगामी बताते हैं कि पहले अपनी धान की बिक्री करने बालूद जाते थे, लेकिन अब केशापुर में उपार्जन केंद्र खुलने से काफी राहत मिली है। वो बताते हैं उनको शासन की योजना जैसे राजीव गांधी किसान न्याय योजना का लाभ भी मिल रहा है। वे कहते अब कोदो और कुटकी का भी उत्पादन कर रहे हैं। जिसे समर्थन मूल्य पर बेचेंगे। आगे वे कहते है कि प्राप्त राशि से दुबारा अपनी फसल में व्यय करेंगे और अच्छी राशि अर्जित करने की आशा रखते है। उन्होंने नया केंद्र खुलने के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
पुरनतरई पटेल पारा निवासी सरजू कुमार नाग बताते है कि धान खरीदी केन्द्र केशापुर में खुलने से कई किसानों को सुविधा हो रही है। उन्होंने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया।
उल्लेखनीय है छत्तीसगढ़ शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी वर्ष 2022-23 का शुभारंभ 1 नवम्बर से हो चुका है, जो 31 जनवरी 2023 तक चलेगा। इस वर्ष धान के समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी करते हुए शासन द्वारा धान का सर्थन मूल्य धान सामान्य 2040/-रू. प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड-ए 2060/- रू. प्रति क्विंटल पर खरीदी की जा रही है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर धान खरीदी हेतु किसानों के लिए टोकन तुंहर हाथ एप का शुभारंभ किया गया है, जिससे किसान ऑनलाइन पंजीकरण कर बिना कतार में लगे अपना फसल बेच रहें है। उपार्जन केन्द्रों में लघु एवं सीमांत किसानों को प्राथमिकता के आधार पर टोकन दिया जा रहा है। जिले के 13 उपार्जन में कुल 13140 क्विंटल खरीदी की है। अब तक केशापुर में 1763.60 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है।
कई बरस से वेतन के पैसे से गरीब आदिवासी बच्चों को ठंड में बांटते है गर्म कपड़े
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल, 12 दिसंबर। इस भागदौड़ की दुनिया में हर व्यक्ति अपने लिए जी रहा है। बहुत कम लोग होंगे, जो दूसरों की चिंता करते हैं, उनके लिए जीते हैं। ऐसे ही किरंदुल में रहने वाले शिक्षक अजय साहू है, जो कई वर्षों से गरीब बच्चों को ठंड में गर्म कपड़े बांटते हैं और इन गर्म कपड़ों के लिए वह किसी से भी आर्थिक सहयोग नहीं लेते।
वह खुद ही अपने वेतन में से रुपए बचत कर गरीब आदिवासी बच्चों के लिए गर्म कपड़े खरीदते हैं और हर ठंड में गांव पहुंच अपने हाथों से स्वेटर पहनाते हैं।
ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बढ़ती ठंड को देखते हुये शिक्षक अजय साहू द्वारा 70 स्कूली आदिवासी ग्रामीण बच्चों को स्वेटर दिया गया जिसमें प्राथमिक शाला मदाड़ी,प्राथमिक शाला समलवार, प्राथमिक शाला हिरोली, प्राथमिक शाला पेरपा एवं माध्यमिक शाला टिकनपाल के बच्चों को स्वेटर दिया गया। बच्चों ने जब स्वेटर पहना तो उनके चेहरे खिल उठे।
इस कार्य के लिये छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन में शिक्षक अजीत साहू की सराहना की है और कहा कि काश हमारे देश में अजय साहू जैसे और भी लोग होते तो आज किसी की भी जान ठंड से नहीं जाती ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 12 दिसंबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली अंतर्गत वर्तमान में सहायिका पद हेतु आंगनबाड़ी केन्द्र बचेली वार्ड क्रमांक 1-5, बचेली वार्ड क्रमांक 5, बचेली वार्ड क्रमांक 10-2 बचेली नेताजी सुभाष चन्द्र बोस वार्ड क्रमांक 12, बचेली वार्ड क्रमांक 16-2, बचेली वार्ड क्रमांक 17-2, बचेली वार्ड क्रमांक 18 काठमांडू, चालकीपारा बचेली, महारापार बचेली, कुम्हारपारा बचेली में 10 सहायिका पद रिक्त है।
उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 8 से 29 दिसम्बर तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किए जाते हैं। किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किए जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसों में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बचेली महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
किरंदुल , 11 दिसंबर। किरंदुल में रविवार शाम समुद्री तूफान का असर देखने को मिला। जहां तेज बारिश के चलते आम जीवन अस्त व्यस्त हो गया, वहीं ठंडक बढ़ गई है।
अचानक आए तूफान से मौसम का मिजाज बदल गया है। लोगों ने गर्म कपड़े निकाल लिए हैं। काम करने गए मजदूरों को तेज बारिश के चलते काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों का मानना है कि बारिश थमने के बाद ठंड और ज्यादा बढ़ेगी। क्योंकि बारिश का जो पानी गिर रहा है उसमें बर्फीला पानी जैसा महसूस किया जा सकता है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा ,11 दिसंबर। दंतेवाड़ा के अतिसंवेदनशील कटेकल्याण विकासखंड के मारजूम गांव में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना अंतर्गत सडक़ निर्माण कार्य प्रगति पर है। वर्तमान में सडक़ में मुरूमीकरण कार्य पूर्ण हो चुका है। इस सडक़ की लंबाई 6 किलोमीटर है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी ने विगत दिवस उक्त सडक़ का निरीक्षण किया। श्री तिवारी ने अति संवेदनशील क्षेत्र में दोपहिया वाहन चलाकर सडक़ निर्माण की समीक्षा की। उन्होंने ग्रामीणों से इस विषय में संवाद किया। ग्रामीणों ने सडक़ निर्माण से खुशी जताई। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में इस गांव तक जाने के लिए सडक़ सुविधा नहीं थी।
जवानों का बढ़ाया हौसला
पुलिस अधीक्षक सडक़ निर्माण हेतु सुरक्षा में तैनात जवानों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने निर्माण कर्ता ठेकेदार को निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिससे स्थानीय ग्रामीणों को विकास का लाभ मिल सके। ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक से आत्मीय संवाद किया। उन्होंने जवानों से बात कर उनका मनोबल बढ़ाया। पुलिस अधीक्षक से मिलकर जवानों की हौसला अफजाई की।
पहली बार पहुंची एंबुलेंस
नक्सली गढ़ मारज़ूम पहुंच विहीन गांव था। इसके फलस्वरूप गांव तक पहुंचना चार पहिया वाहनों के लिए असंभव था। सडक़ निर्माण की वजह से पहली बार एंबुलेंस गांव पहुंची। जिससे रोगियों को शीघ्र अस्पताल पहुंचा जा सका। सडक़ निर्माण से मानव जीवन की बेहतर सुरक्षा हो सकेगी। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राहुल उईके, डीएसपी मनोज मंडावी, थाना प्रभारी कटेकल्याण साकेत बंजारे और कंपनी कमांडर करोड सिंह प्रमुख रूप से मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 11 दिसंबर। दंतेवाड़ा की गीदम पुलिस ने विगत रात्रि को शांति व्यवस्था भंग करने के की वजह से एक दर्जन आरोपियों को हिरासत में लिया। उक्त आरोपियों को अनुविभागीय दंडाधिकारी के न्यायालय में पेश किया गया।
उल्लेखनीय है कि गीदम नगर के नयापारा में शनिवार रात दो पक्षों में विवाद हुआ। पुलिस को घटना की जानकारी मिलने पर दोनों पक्षों को समझाइश देकर विवाद शांत कराया गया। मामला इतने में नहीं थमा। पुलिस के जाते ही दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई हुई। पुलिस को घटना की जानकारी मिलते पर देर रात पुलिस पुलिस के पेट्रोलिंग वाहन को रवाना किया गया। पुलिस के आने की भनक लगते ही दोनों पक्ष घटनास्थल से नदारद हो गए।
पुलिस ने दोनों पक्षों के सदस्यों को हिरासत में ले लिया। इनमें भावेश कौशल, हितेश कौशल, सुभाष कौशल और सुशील कौशल प्रथम पक्ष के आरोपी के रूप में शामिल हैं। वहीं दूसरे पक्ष में जितेंद्र भोई,अंकित कश्यप, सुरेन्द्र कश्यप, मयंक ठाकुर और नूपुर ठाकुर शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को ने एसडीएम कोर्ट में प्रस्तुत किया गया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 दिसंबर। नगर के अय्यप्पा मंदिर में चल रहे 41 दिवसीय मंडल व्रत पूजा में मलयालम समाज स्वामी अयप्पा सेवा समिति द्वारा प्रतिदिन सुबह-शाम विधि विधान पूर्वक पूजा कर संपन्न किया जा रहा है।
इस मंडल व्रत के 24वें दिन शनिवार को विशेष पूजा की गई। पं. वासुदेवन पोट्टी द्वारा शनिवार को भगवान शनिदेव की विशेष आराधना हुई। भक्तों द्वारा अपने संतान व घर परिवार की सुख शांति के लिए शनि देव की पूजा करते हैं। पूजा के बाद भक्तों को चावल, गुड़, मिसरी, नारियल से प्रसाद वितरण किया जाता है।
यहां पूजा 17 नवम्बर को प्रारंभ हुआ है जो 27 दिसंबर को 41वां दिन पूर्ण होगा। उस दिन रेल्वे कॉलोनी में स्थित शिव मंदिर से हाथों में दिया लेकर अयप्पा मंदिर तक झांसी के साथ पैदल चलकर आएंगे। फिर विशेष पूजा के बाद प्रसाद का वितरण के पश्चात पूजा समाप्त किया जाएगा। इससे पूर्व 21 दिसम्बर को महाभंडारा का आयोजन होगा। इसकी तैयारी की जा रही है।
दंतेवाड़ा, 11 दिसंबर। एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा अतंर्गत वर्तमान में 01 कार्यकर्ता पद आंगनबाड़ी केन्द्र झिरका रिक्त है। उक्त पद पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 23 दिसंबर को संध्या 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं।
किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना दंतेवाड़ा, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में संपर्क कर सकते हैं।
पालिकाध्यक्ष ने किया शुभारंभ
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 11 दिसंबर। महिलाएं आत्मनिर्भर बनने हर संभव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में बड़े बचेली की समूह की महिलाएं अब मशीन से दोना पत्तल बनाने का काम करेंगी।
नगर के वार्ड क्रं. 2 में बड़े बचेली की दोबरा महिला स्वसहायता समूह द्वारा सागर ज्योति शिक्षा निकेतन से सहायता प्राप्त दोना पत्तल व चप्पल बनाने की मशीन का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष पूजा साव ने किया। समूह की महिलाओं ने बताया कि मशीन लागत करीब 2 लाख रूपये है, जिससे एक घंटा में 200- 400 प्लेट, 500-700 कटोरी व 50 जोड़ी चप्पल बनकर तैयार होगा।
पालिकाध्यक्ष पूजा साव व उपाध्यक्ष उस्मान खान ने कहा कि महिलाएं मजबूत व हर क्षेत्र में सशक्त हो रही हैं। आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ इससे रोजगार के द्वार भी खुलेंगे।
भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप-कैप्सूल बरामद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 9 दिसंबर। नशीली दवाईयों के साथ एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से भारी मात्रा में प्रतिबंधित कफ सिरप एवं कैप्सूल बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार गीदम निवासी वीरकुमार झा के विरूद्ध विगत कई दिनों से नशीली दवाई कफ सिरप व नशीली गोलियों कैप्सूल बेचने के संबंध में सूचनाएँ मिल रही थी। मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी गीदम निरीक्षक सलीम खाखा के हमराह गीदम थाने की पुलिस टीम गीदम के कुल 5 संभावित ठिकानों क्रमश: नाकापारा गीदम अटल आवास गीदम, मस्जिदपारा गीदम हारमपारा गीदम एवं पुराना बस स्टैंड के पीछे गीदम में ताबड़तोड़ छापेमारी की गई।
छापेमारी के दौरान पुराना बस स्टैण्ड गीदम के पीछे निवासरत वीरकुमार झा उम्र 41 वर्ष निवासी - वार्ड क्रमांक 13 गीदम के मकान में तलाशी के दौरान आरोपी वीर कुमार झा के कब्जे से अवैध नशीली दवाई कफ सिरप एवं भारी मात्रा में कैप्सूल बरामद हुई।
मौके पर औषधि निरीक्षक को बुलाकर परीक्षण कराने पर उक्त दवाईयों कफ सिरफ को कोडीन फॉस्फेट युक्त एवं बरामद कैप्सूल को ट्रामाडोल हाईड्रोक्लोराईड युक्त होना बताया गया तथा उक्त दवाईयों को डॉक्टर की प्रिस्किप्शन पर्ची के बिना खरीदी - बिकी पर प्रतिबंध होना बताया गया ।
आरोपी वीर कुमार झा के विरूद्ध थाना गीदम में धारा 21 ( बी ) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
थाना प्रभारी गीदम ने आम जनता से अपील की कि अवैध रूप से नशीली दवाईयों का विक्रय करने वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त रहने वालों की जानकारी मिलने पर तुरंत थाना को सूचित करें ।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 9 दिसंबर। पीडि़ता के साथ लगातार छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर लडक़ी का अश्लील वीडियो-फोटो डालने वाले आरोपी को पुलिस ने सराईपाली जिला महासमुंद में उसके घर में दबिश देकर पकड़ा।
पुलिस के अनुसार 6 दिसंबर को पीडि़ता ने परिजनों के साथ थाना पहुंचकर शिकायत लिखाई थी कि 6 जून 2018 से आरोपी हेमंत सोना निवासी सराईपाली द्वारा पीडि़ता के साथ लगातार छेड़छाड़ कर अश्लील हरकत कर रहा था व अश्लील हरकत का फोटो व वीडियो बना लिया था। इसकी सूचना परिजनों को देने पर जान से मारने व अश्लील फोटो को वायरल कर देने की धमकी दे रहा था, जिससे पीडि़ता डरी हुई थी। तीन दिसंबर को आरोपी अपने मोबाइल फोन के इंस्टाग्राम आईडी स्टेटस में अश्लील फोटो अपलोड किया था। पीडि़ता की रिपोर्ट पर थाना बचेली में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को गिरफ्तारी के लिए थाना प्रभारी गोविंद यादव द्वारा टीम बनाकर एसआई केशव ठाकुर, आरक्षक भरत मरावी को आरोपी के गृहग्राम डंगानिया सराईपाली जिला महासमुंद टीम रवाना किया गया। टीम द्वारा स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी के ठिकाने पर दबिश दी गई। मौके से फरार होने की कोशिश में लगे आरोपी को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर थाना बचेली लाया गया।
आरोपी हेमंत सोना से घटना के बारे में पूछताछ करने पर अपराध स्वीकार किया आरोपी के विरुध्द पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाए जाने से आरोपी हेमंत सोना उर्फ रिंकू उर्फ पास्टर उम्र 44 वर्ष निवासी ग्राम डंगानिया, थाना सराईपाली, जिला महासमुंद छ.ग. को 8 दिसम्बर को गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेजा दिया गया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी गोविंद यादव के नेतृत्व में उप निरीक्षक सीपीकंवर, केशव ठाकुर, सुनीता यदु, संतोषी ध्रुव, भरत मरावी व सायबर सेल दंतवाड़ा की सराहनीय भूमिका थी।
बालोद-चितालूर में देखी गतिविधियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 8 दिसम्बर। सीईओ, जिला पंचायत ललितादित्य नीलम ने ग्राम पंचायत बालूद का निरीक्षण किया गया। उन्होंने महिला स्व सहायता समूह द्वारा बनाये जा रहे सेनेटरी नैपकिन उत्पादन यूनिट का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने मशीन की आंशिक खराबी को तत्काल दुरुस्त कराने के निर्देश उपस्थित एनआरएलएम के कर्मचारियों को दिए। साथ ही चितालूर में भी सेनेटरी नैपकिन यूनिट का निरीक्षण किया। इस दौरान स्व सहायता समूह की महिलाओं ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। ग्राम पंचायत बालूद में स्थित हाई स्कूल ग्राउंड, महिला समूहों द्वारा उत्पादित दलिया यूनिट का भी निरीक्षण किया गया। बंजारिन नाला बालूद में मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत सचिव को तत्काल नाला बांधने के निर्देश दिए। साथ ही जल संसाधन विभाग को नाले में स्लूज गेट की मरम्मत कर बंद करने के निर्देश दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 8 दिसंबर। जिला प्रशासन पशुपालकों को हर संभव सहायता मुहैया करा रहा है। विभागीय तैयारियों को कलेक्टर विनीत नंदनवार ने नंदनवार द्वारा मैदान पर जांच किया गया। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने पशुधन विकास विभाग जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। पूरे परिसर का अवलोकन कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पशु चिकित्सालय की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने पशुओं के इलाज के लिए आवश्यक दवाइयां, मशीनें एवं अन्य जरूरी सामान की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटे पशुओं का इलाज चिकित्सालय में ही करें। साथ ही बड़े पशुओं के इलाज के लिए फील्ड में ही उचित व्यवस्था सुनिश्चित करें, जिससे पशुपालकों को कोई परेशानी न हो।
कलेक्टर ने चिकित्सालय में मौसम को देखते हुए जरूरी दवाएं एवं टीके उपलब्ध रखने के निर्देश दिए। साथ ही आवश्यकतानुसार दवाई का वितरण सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान विभागीय कर्मचारी मौजूद थे।
दंतेवाड़ा, 8 दिसम्बर। कलेक्टर विनीत नंदनवार ने बुधवार को दंतेवाड़ा के ग्राम पंचायत बालूद धान खरीदी केंद्र का औचक निरीक्षण कर धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
कलेक्टर ने इस मौके पर धान बेचने आए किसानों से चर्चा कर धान खरीदी सुविधाओं के बारे में पूछा। कलेक्टर के द्वारा पूछे जाने पर बालूद किसान दामुराम ने बताया कि उनके पास डेढ़ एकड़ जमीन है। जिसमें वे फसल लेते है। उन्होंने भुगतान के सबंध में भी पूछा।
इसी तरह उन्होंने एफआरए पट्टाधारी कुम्हाररास के किसान रामसिंह से चर्चा की। किसान ने कलेक्टर को बताया कि वन अधिकार पट्टा मिलने से उन्हें लाभ मिल रहा है। इसी तरह अन्य किसानों के द्वारा खरीदी केंद्र में मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में संतोष व्यक्त किया गया। कलेक्टर ने किसानों से धान की तौलाई, भुगतान की स्थिति और सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली।
श्री नंदनवार ने निरीक्षण के दौरान संबंधितों को निर्देश दिए कि उपार्जन केंद्रों में किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो, किसानों की सुविधा का ध्यान रखा जाए साथ ही धान खरीदी का सुचारू रूप से संचालन करने निर्देश दिए। उन्होंने धान खरीदी केन्द्र में उपस्थित अधिकारी, कर्मचारियों से अब तक की धान की कुल खरीदी एवं बारदाने की उपलब्धता आदि के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने किसानों के द्वारा अपने धान की बिक्री हेतु अब तक कराए गए कुल ऑनलाइन पंजीयन के संबंध में भी जानकारी ली।
गौरतलब है कि दंतेवाड़ा जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए कुल 13 केन्द्र बनाए गए हैं। दंतेवाड़ा के बालूद केंद्र में अब तक किसानों द्वारा 1787 क्विंटल धान की बिक्री की गयी है। जिले में अब तक 6775 क्विंटल धान का उपार्जन किया गया है, उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की मंशानुसार 1 नवम्बर 2022 से धान तिहार की शुरुआत की गई है। जहां समर्थन मूल्य पर धान खरीदी प्रारंभ हो चुकी है। शासन द्वारा धान का समर्थन मूल्य धान सामान्य 2040/- रू. प्रति क्विंटल तथा धान ग्रेड -ए 2060/-रु. प्रति क्विंटल पर खरीदी की जा रही है। राज्य शासन द्वारा किसानों की सुविधा के लिए इस वर्ष से टोकन तुंहर हाथ एप का शुभारंभ किया गया है।