ये हैं आरंग के ग्राम भैंसमुड़ी निवासी धनेश कुमार बंजारे। पैरों से दिव्यांग ने आवश्यकता ही अविष्कार की जननी के सिद्धांत को साबित किया है। वह 5 बरस से वीआईपी रोड पर ठेला लगा रहा है। दोपहर ठेला खोलते हैं और शाम को वहीं पास में एक फार्म हाउस पर चौकीदार भी करते हैं। बढ़ती गर्मी में अपने लिए ठंडक हासिल करने देसी जुगाड़ लगाया। यूट्यूब देखकर अपने लिए डिब्बे वाला कूलर बनाया। इससे पहले धनेश ने 20 लीटर वाले ड्रम का इलेक्ट्रिक कूलर बनाया था। फिर बिजली की खपत बढ़ते देख छोटे डिब्बेवाला कूलर बनाया है जो सोलर पैनल से चलता है। बिजली बिल का झंझट ही नहीं। तस्वीर / ‘छत्तीसगढ़’ / जय गोस्वामी