सरगुजा

मिनी गोल्फ स्पर्धा में गोल्ड जीतने पर शिवानी का लक्ष्मी गुप्ता ने किया सम्मान
21-Mar-2023 8:22 PM
मिनी गोल्फ स्पर्धा में गोल्ड जीतने पर शिवानी का लक्ष्मी गुप्ता ने किया सम्मान

ट्रेनिंग सुचारू रूप से हो सके, हरसंभव मदद देने का दिया आश्वासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
अंबिकापुर, 21 मार्च।
जयपुर में आयोजित हुए ऑल इंडिया इंटर - यूनिवर्सिटी मिनी गोल्फ टूर्नामेंट में गोल्ड मेडल जीतकर गौरवान्वित करने वाली सरगुजा की बेटी शिवानी सोनी को छत्तीसगढ़ शासन तेलघानी विकास बोर्ड सदस्य लक्ष्मी गुप्ता बेटी के घर पहुंचकर शिवानी का शॉल-श्रीफल भेंट कर हौसला अफजाई की एवं सरगुजा की बेटी के उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद भी दिया। शिवानी सोनी का अगला लक्ष्य इंटरनेशनल खेलने का है और इसके लिए बिटिया का चयन भी हो चुका है।

ज्ञात हो कि शिवानी सोनी पिछड़ा वर्ग से आती हैं और सुविधाओं के आभाव के बावजूद छत्तीसगढ़ और सरगुजा का नाम रोशन करना अपने आप में गौरव का विषय है। 

शिवानी आगे भी छत्तीसगढ़ प्रदेश और देश का नाम रोशन कर सके, इसके लिए विस्तृत संसाधन उपलब्ध हो सकें, इसके लिए लक्ष्मी गुप्ता ने शिवानी को उसके लक्ष्य तक पहुंचने में साथ देने का वादा भी किया।

शिवानी की ट्रेनिंग सुचारू रूप से हो सके, इसके लिए भी लक्ष्मी गुप्ता ने छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का आश्वासन भी दिया।

इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के सहमहामंत्री कलाम सिद्दीकी, किसान मित्र व्यापारी संघ के अध्यक्ष सुरेश गुप्ता,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के महामंत्री बलराम सोनी,पिछड़ा वर्ग कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष सत्यप्रकाश शर्मा, पिछड़ा वर्ग कांग्रेस सचिव आरिफ खान उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट