इतिहास

इतिहास में आज 8 जनवरी
08-Jan-2020
इतिहास में आज 8 जनवरी

मधुमती, बंदिनी, सुजाता और देवदास उनकी कुछ बेहद मशहूर फिल्मों के नाम हैं. लेकिन जिस फिल्म ने उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति दिलाई वह थी 'दो बीघा जमीन'. बिमल रॉय की इस फिल्म को 1954 में हुए कान फिल्म महोत्सव में सम्मानित किया गया.

बिमल रॉय का जन्म 12 जुलाई 1909 को सुआपुर में हुआ था जो अब बांग्लादेश में है. सिनेमा सीखने के लिए रॉय कोलकाता आ गए और बतौर कैमरा असिस्टेंट काम करने लगे. उन्होंने 1935 में निर्देशक पीसी बरुआ के साथ फिल्म देवदास में सहायक निर्देशक के तौर पर काम किया. धीरे धीरे कोलकाता में फिल्म निर्माण उद्योग घट रहा था और मुंबई इसकी जगह ले रहा था. रॉय 1950 में अपनी टीम के साथ मुंबई चले आए. बंबई आए उनके करीबी साथियों में ऋषिकेष मुखर्जी भी शामिल थे. बिमल रॉय को समाज की सच्चाइयों को दिखाती यथार्थवादी फिल्मों के लिए जाना गया. उनकी फिल्मों में आम आदमी के जीवन की स्पष्ट छाप होती थी.
अपने फिल्मी करियर में फिल्मफेयर अवार्ड के अलावा कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके रॉय की फिल्म मधुमती ने 1958 में नौ फिल्मफेयर अपने नाम किए. यह रिकॉर्ड 37 सालों तक कायम रहा. 1959 में वह मॉस्को अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में जूरी के सदस्य भी रहे. 8 जनवरी 1962 को सिर्फ 55 साल की उम्र में कैंसर से जूझते हुए उनकी मौत हो गई.

  • 1838-अमेरिका में पहला तार-संदेश भेजा गया जो बिन्दुओं और लकीरों से बना था। सूचना पद्धति का आविष्कार मॉरिसटाउन, न्यूजर्सी के अल्फ्रेड वैल ने सितम्बर 1837 में किया था।
  • 1935 -स्पेक्ट्रोफोटोमीटर के लिए पहला अमेरिकी पेटेन्ट वेलेस्ले के प्रोफेसर आर्थर कॉब हार्डी के नाम ज़ारी किया गया जिसे उन्होंने फोटोमेट्रिक ऐपेरेटस कहा।
  • 1996 - फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांंस्वा मितरां का 79 वर्ष की आयु में पेरिस में देहान्त।
  • 2001 - आइवरी कोस्ट में विद्रोह विफल, भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी वियतनाम व इंडोनेशिया की सात दिवसीय यात्रा पर वियतनाम पहुंचे, भारत-वियतनाम ने कई समझौतों पर हस्ताक्षर किये, घाना में जैसी रालिंग्स का दो दशक पुराना शासन समाप्त, जॉन कुफारे राष्ट्रपति बने।
  • 2003 - श्रीलंका सरकार और लिट्टे के बीच नकोर्न पथोम (थाइलैंड) में वार्ता शुरू।
  • 2008 -केन्द्र सरकार ने अरुण रामनाथन को वित्तीय क्षेत्र का सचिव नियुक्त किया। 
  • 2009 - पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोसिंह शेखावत ने लोकसभा चुनाव लडऩे की घोषणा की। 
  • 1909 - उपन्यासकार आशापूर्णा देवी का जन्म हुआ। 
  • 1925 - साहित्यकार मोहन राकेश का जन्म हुआ। 
  • 1884 - प्रसिद्ध धार्मिक व सामाज सुधारक केशव चन्द्र सेन का निधन हुआ।  
  • 1942-अंग्रेज़ भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉॅकिंग का जन्म हुआ,जो अपने क्षेत्र के महान शोधकर्ताओं में गिने जाते हैं। इनके अनुसंधान का मुख्य क्षेत्र सैद्धान्तिक ब्रह्माण्ड-विज्ञान और क्वान्टम गुरुत्वाकर्षण हैं। हॉकिंग सिर्फ एक व्हील चेयर पर अपना जीवन बिता रहे हैं और कम्प्यूटर की सहायता के बिना बोलने में असमर्थ हैं। 
  • 1823 -अंग्रेज़ प्रकृतिविद तथा जैव भूगोलविद् अल्फ्रेड रसैल वैलेस का जन्म हुआ, वे पहले पश्चिमवासी थे जिन्होंने उष्णकटिबंधीय इलाकों के प्राकृतिक निवास स्थानों का अध्ययन किया। मुख्य रूप से उन्हें प्राकृतिक चयन द्वारा प्रजातियों की व्युत्पत्ति के सिद्धान्त को स्वतंत्र रूप से प्रतिपादित करने के लिए जाना जाता है। (निधन- 7 नवम्बर 1913)
  • 1997 -अमेरिकन जीव रसायनज्ञ मेल्विन केल्विन का निधन हुआ, जिन्होंने उस प्रणाली को स्पष्ट रूप से समझाया जिसके द्वारा कार्बन-डाई-आक्साइड हरे पौधों में सम्मिलित होती है। इसके लिए उन्हें 1961 में रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। (जन्म-8 अप्रैल 1911)
  • 1662-इटली के प्राकृतिक दर्शनशास्त्री, गणितज्ञ गैलिलियो गैलिली का निधन हुआ, जिन्होंने वैज्ञानिक दृष्टिकोण को बढ़ावा दिया तथा उन्होंने दूरबीन को और विकसित करने का काम किया। (जन्म-15 फरवरी 1564)
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news