इतिहास

इतिहास में आज 6 जनवरी
06-Jan-2020
इतिहास में आज 6 जनवरी

मोरसे ने अपना टेलीग्राफ सिस्टम अमेरिका के न्यू जर्सी में पेश किया. इस यंत्र में पहली बार विद्युत आवेशों का इस्तेमाल कोडेड संदेशों को एक तार के रास्ते भेजने में किया गया था. माना जाता है कि यहीं से दूर संचार के क्षेत्र में क्रांति की नींव पड़ी. 1920 और 1930 के दशक में दूरसंचार के साधन काफी लोकप्रिय हुए. मोरसे का जन्म 27 अप्रैल, 1791 को मैसाचुसेट्स में हुआ था. मोरसे ने येल यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की, जहां उन्हें कला और बिजली दोनों में गहरी दिलचस्पी रही. कॉलेज के बाद वह पेंटर बन गए.
1832 में एक बार जब वह समुद्र के रास्ते यूरोप से अमेरिका जा रहे थे, रास्ते में उन्होंने इलेक्ट्रोमैग्नेट नाम के एक नए आविष्कार के बारे में सुना. यहीं से उन्हें इलेक्ट्रिक टेलीग्राफ बनाने का आइडिया आया. इसके बाद कई साल उन्होंने एक प्रोटोटाइप विकसित करने में बिताए. इसमें उनके दो पार्टनर लियोलार्ड गेल और एलफ्रेड वाइल भी मदद कर रहे थे. 1838 में मोरसे ने अपने इस आविष्कार को दुनिया के सामने रखा. इसमें मोरसे कोड यानि डॉट्स और डैशेज अक्षर और अंक को दर्शाते थे. 1843 में मोरसे ने बड़ी मुश्किलों के बाद अमेरिकी कांग्रेस को राजी कराया कि वे उनके इस आविष्कार में पैसे लगाएं. इस तरह अमेरिका में वॉशिंगटन डीसी से बाल्टिमोर के बीच टेलीग्राफ लाइन बिछवाई गई. इसके बाद मई 1844 में मोरसे ने पहला आधिकारिक टेलीग्राम भेजा जिसमें संदेश था: "वाट हैथ गॉड रोट!"

  •  1949 -दक्षिणी कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में डॉ. डैनियल चैपिन और डॉ. रिचर्ड फ्रैलिफ बेकर द्वारा जीन का पहला फोटोग्राफ लिया गया।
  • 1971-अमेरिका में कैलिफोर्निया के स्टैनफोर्ड चिकित्सा केन्द्र में पहली बार किसी वयस्क हृदय का प्रत्यारोपण किया गया।
  • 2002 - भारत ने सीमा में घुस आया पाकिस्तान का जासूसी विमान मार गिराया, दक्षेस शिखर सम्मेलन सम्पन्न, काठमाण्डू घोषणा-पत्र में आतंकवाद के खात्में पर ज़ोर, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बातचीत के बाद दिल्ली घोषणा-पत्र पर हस्ताक्षर, बांग्लादेश की मुद्रा से शेख़ मुजीब का चित्र हटाया गया ।
  • 2007 - उत्तर प्रदेश का हिन्दी संस्थान की ओर से साहित्य के क्षेत्र में दिये जाने वाले वार्षिक पुरस्कारों के अंतर्गत वर्ष 2007 के भारत भारती सम्मान केदारनाथ सिंह को प्रदान करने की घोषणा हुई।
  • 2010- नई दिल्ली में यमुना बैंक-आनंद विहार सेक्शन की मेट्रो रेलों का परिचालन आरंभ। 
  • 1910 - भारतीय कर्नाटक संगीतकार जी. एन. बालासुब्रमनियम का जन्म हुआ। 
  • 1932 -हिन्दी के प्रसिद्ध साहित्यकार कमलेश्वर का जन्म हुआ। 
  • 1959 - भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव का जन्म हुआ। 
  • 1966 - ऑस्कर विजेता भारतीय संगीतकार ए आर रहमान का जन्म हुआ। 
  • 1847 - भारतीय कर्नाटक शास्त्रीय संगीतकार त्यागराज का जन्म हुआ। 
  • 1885 - आधुनिक हिन्दी साहित्य के प्रवर्तक भारतेन्दु हरिश्चंद्र का जन्म हुआ,  जिन्होंने हरिश्चंद्र मैगजीन, कविवचन सुधा जैसी पत्रिका निकाली तथा अंधेरनगरी और भारत दुर्दशा आदि अनेक नाटक लिखा।
  • 1795- फ्रांस की रसायन विज्ञानी  एन्सेल्मे पायेन का जन्म हुआ,   जिन्होंने औद्योगिक रसायनशास्त्र में महत्वपूर्ण योगदान दिया और सेल्युलोज़ की खोज की उनके पिता की फैक्ट्री में कई तरह के रसायन विकसित हुए और चीनी के शोधन का काम भी होता था।  उन्होंने 1833 में डायेस्टेज़ नामक पहले एन्ज़ाइम की खोज की। (जन्म-12 मई 1871
  • 1745 - फ्रांसीसी वैज्ञानिक जैकेस एटिएन मॉन्टगोल्फिए का जन्म हुआ, जिन्होंने अपने भाई जोसेफ मिशेल मॉन्टगोल्फिए के साथ मिलकर बिना रस्सी के गर्म हवा के गुब्बारे का निर्माण किया और पहला अपना प्रयोग गर्म धुएं से भरे टैफेटा के गुब्बारे के जरिए 5 जून 1783 को जनता के सामने दिखाया। (निधन-2 अगस्त 1799)
  • 1884-ऑस्ट्रिया के अग्रणी आनुवांशिकविद  ग्रेगर मेण्डल का निधन हुआ, जिन्होंने मटर के पौधे पर अपने प्रयोग किए और आनुवांशिकता के नियम दिए। वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने आनुवांशिकी विज्ञान की गणितीय नींव रखी।(जन्म- 22 जुलाई 1822)
  • 1945-रूसी भू-रसायनज्ञ तथा खनिज विज्ञानी  व्लादिमिर इवानोविच वरनेड्स्की का निधन हुआ, जो  भू-रसायन तथा जैव-भू-रसायन के संस्थापक भी थे। नूस्फेयर अर्थात मानव के दिमाग द्वारा नियंत्रित जैवमंडल को प्रचलित करने वाले वे पहले व्यक्ति थे।  (जन्म-12 मार्च 1863)
     

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news