इतिहास

इतिहास में आज 4 नवंबर
04-Nov-2019
इतिहास में आज 4 नवंबर

आम लोगों से लेकर विश्व के शीर्ष नेताओं तक के निजी और सार्वजनिक संवाद में घुसपैठ करने के लिए दुनिया की आलोचना झेल रही अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी यानि एनएसए 1952 में आज ही के दिन अस्तित्व में आई.

कर्मचारियों और बजट के लिहाज से अमेरिका की सबसे बड़ी खुफिया एजेंसी रक्षा मंत्रालय के तहत काम करती है और राष्ट्रीय खुफिया निदेशक को सीधे रिपोर्ट करती है. एनएसए के पास अंतरराष्ट्रीय खुफिया कामों के लिए दुनिया भर से जानकारियां जुटाने और उनकी छानबीन करने की जिम्मेदारी है. अमेरिकी धरती पर मौजूद किसी शख्स के संचार के बारे में भी जानकारी रखने का काम इसी एजेंसी का है. इस काम के लिए संस्था के पास दक्ष पेशेवर और उच्च तकनीकी सुविधाएं हैं जिनकी मदद से यह ईमेल, मोबाइल से लेकर तमाम तरह के संचार साधनों में घुसपैठ कर सकती है.
अमेरिका की दूसरी खुफिया एजेंसियां जासूसों और एजेंटों के जरिए अपना काम करती हैं लेकिन एनएसए के पास इसके अधिकार नहीं है. वह सिर्फ बातचीत और संचार पर ही नजर रखती है. एनएसए के प्रमुख एक साथ अमेरिका की साइबर कमांड और सेंट्रल सिक्योरिटी सर्विस के भी प्रमुख होते हैं.
1922 - मिस्र में तूतेनखामेन के मक़बरे का रास्ता खोज निकाला गया।
1939- पहली बार पैकार्ड मोटर कंपनी ने वातानुकूलित वाहन प्रदर्शित किया।
1997 - सियाचीन बेस कैम्प में सेना की आफ़ सिग्नल ने विश्व का सर्वाधिक ऊंचा एस.टी.डी. बूथ स्थापित किया।
2000 - संयुक्त राष्ट्र संघ में परमाणु हथियारों पर प्रतिबंध लगाने और विखंडनीय पदार्थों के उत्पादन पर रोक संबंधी जापान का प्रस्ताव भारत के विरोध के बावजूद पारित।
2002 - चीन ने आसियान देशों के साथ मुक्त व्यापार क्षेत्र संधि पर हस्ताक्षर किए।
2003 - श्रीलंका की राष्ट्रपति चंद्रिका कुमारतुंगा ने रक्षा, गृह और सूचना मंत्रियों को बर्खास्त कर संसद को निलम्बित किया।
2005 - संयुक्त राष्ट्र की ईराक के लिए तेल के बदले खाद्यान्न योजना में की गई गड़बड़ी की जांच की रिपोर्ट तैयार करने वाले पॉल वोल्कर ने स्पष्ट किया कि आरोपियों को सफाई का अवसर दिया गया था।
2008- सार्वजनिक क्षेत्र के छह बैंक बेंचमार्क उधारी दर में 0.75 के आधार अंक तक की कटौती करने पर सहमत हुई। केन्द्र सरकार ने गंगा नदी को राष्ट्रीय नदी घोषित करने का निर्णय लिया। चन्द्रमा के लिए भारत का पहला मानवरहित अंतरिक्ष यान चन्द्रयान-1 चन्द्रमा के अंतरिक्ष कक्ष में पहुंचा। 
1618 - मुग़ल शासक औरंगज़ेब का जन्म हुआ। 
1845 -भारत के प्रसिद्ध क्रांतिकारी वासुदेव बलवन्त फडक़े का जन्म हुआ। 
1970 -फि़ल्म अभिनेत्री तब्बू का जन्म हुआ। 
1916-अमेरिकी अन्वेषिका रूथ हैन्डलर का जन्म हुआ, जिन्होंने 1959 में बार्बी गुडिय़ा का आविष्कार किया। वे 1942 में संस्थापित मैटेल कम्पनी की सहसंस्थापक थीं जहां पहले फोटो फ्रेम बनते थे फिर बाद में खिलौने भी बने । आज बार्बी गुडिय़ा बच्चों में प्रसिद्ध है।  (निधन-27 अप्रैल 2002)
1855- अंग्रेज़ वनस्पति वैज्ञानिक फ्रेड्रिक ओर्पेन बॉवर का जन्म हुआ, जिनके प्रारम्भिक ज़मीनी पौधों पर किए कार्य ने आधुनिक विज्ञान में इन पौधों पर काम किया खासकर इन्हें फर्न, मॉस, लिवरवॉर्ट आदि पौधों के अध्ययन के लिए जाना जाता है।(निधन-11 अप्रैल 1948)
1698 - डेनमार्क के भौतिकविद्, गणितज्ञ इरैसमस बैर्थोलिन का निधन हुआ,  जिन्होंने डबल रिफ्रैक्शन की प्रकाशिकी परिघटना की खोज की।(जन्म 13 अगस्त 1625)
1917 - अंग्रेज़ विद्युत इंजीनियर विलियम ड्यु बॉइस डडेल का निधन हुआ, जिन्होंने मूविंग कॉयल ओसिलोग्राफ का आविष्कार किया।   1669 में उन्होंने देखा कि आइसलैण्ड के फेल्ड्सपार (कैल्साइट) के ज़रिए छवि दोगुनी थी और क्रिस्टल को घुमाने पर एक छवि ठहरी रहती थी, बाकी घूर्णन करती थीं। (जन्म 1872)
  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news