इतिहास

इतिहास में 8 सितंबर
08-Sep-2019
इतिहास में 8 सितंबर

भारत में समांतर गायिकी के पर्याय भूपेन हजारिका आज होते, तो 91 साल पूरा करते. संगीतकार, फिल्मकार, थियेटरकर्मी और कवि हजारिका की रचनाओं में जो बेचैनी दिखती है, वह उन्होंने भारत में नहीं, बल्कि अमेरिका में सीखी.
स्कूली पढ़ाई के बाद हजारिका ने आगे की पढ़ाई न्यूयॉर्क के कोलंबिया यूनिवर्सिटी में करने का फैसला किया. डॉक्ट्रेट करते वक्त उनकी मुलाकात अमेरिकी गायक पॉल रॉबसन से हुई, जिन्होंने हजारिका के नजरिए को नया आयाम दिया. अश्वेत गायक रॉबसन नागरिक अधिकारों के लिए बड़ी लड़ाई लड़ रहे थे और उनके संपर्क में आते ही हजारिका की प्रतिभा को एक दिशा मिल गई.
1950 के दशक में भारत लौटने के बाद भले ही हजारिका ने कुछ दिन पढ़ाने का काम किया लेकिन उसके बाद संगीत के लिए समर्पित हो गए. उनके कई गाने रॉबसन से प्रेरित हैं, खास तौर पर बिस्तिर्नो परोरे, जो रॉबसन के ओल मैन रिवर पर आधारित है. इन गानों में समाज में हो रही ज्यादती को निशाना बनाया गया है. उनके भावनात्मक गानों ने लोगों को ऐसा खींचा कि असमिया जुबान में लिखे और गाये गए गाने हिन्दी और बंगाली में जम कर अनुवाद किए जाने लगे.
सामाजिक और राजनीतिक ताने बाने को अपनी कविता में पिरोने और फिर उसे अपनी शुद्ध आवाज में पेश करने वाले हजारिका ने लोक संगीत का भी सहारा लिया. बांग्लादेश में जब एक बार सर्वश्रेष्ठ गाने की वोटिंग हुई, तो भूपेन हजारिका का गाना "मानुष मानुषर जोनो" दूसरे नंबर पर रहा. इससे आगे सिर्फ बांग्लादेश का राष्ट्रगान है.

  • 1961- धूम्रपान तथा हृदय रोगों के बीच के सम्बन्ध के आंकड़ों द्वारा अमेरिकन मेडिकल एसोशिएशन की पत्रिका में बताया गया।
  • 1997 - अमेरिकी ओपन टेनिस चैम्पियनशिप में पैट्रिक राफ़्टर को प्रथम ग्रैंड स्लैम ख़िताब मिला।
  • 1998 - 2001 में निर्धारित 13वें गुट निरपेक्ष आंदोलन की मेजबानी बांग्लादेश को सौंपी गयी।
  • 2000 - भारतीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र शांति शिखर सम्मेलन के दौरान हिन्दी में भाषण देते हुए पाकिस्तान को लताड़ा।
  • 2002 -नेपाल में माओवादियों ने 119 पुलिस कर्मियों को मार डाला।
  • 2003 - इस्रायल के प्रधानमंत्री एरियल शैरोन चार दिवसीय भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुंचे।
  • 2008 - सर्वोच्च न्यायालय ने कैनफिना म्यूचुअल फण्ड घोटाले मामले के मुख्य अभियुक्त और शेयर दलाल केतन पारिख व अन्य आरोपियों को ज़मानत दी। प्रसिद्ध अमेरिका पत्रिका फोब्र्स ने भारतीय अरब पति लक्ष्मी मित्तल को लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड देने की घोषणा की।
  • 2009-भारत ने विमान वाहक पोत एडमिरल गोर्शकोव को नए कलपुर्ज लगाकर तैयार करने के लिए रूस को 10 करोड़ 20 लाख डालर दिये।
  • 1926 - बहुमुखी कलाकार भूपेन हज़ारिका का जन्म हुआ। 
  • 1933 - प्रसिद्ध पाश्र्व गायिका आशा भोंसले का जन्म हुआ। 
  • 1960- राजनेता तथा पत्रकार फिऱोज़ गांधी का निधन हुआ।  
  • 1848- जर्मन रसायनज्ञ विक्टर मेयर का जन्म हुआ, जिन्होंने कार्बनिक तथा अकार्बनिक रसायन विज्ञान दोनों में अपना महान योगदान दिया, और वाष्प घनत्व (वेपर डेन्सिटी), तथा आण्विक भार ज्ञात करने का उपकरण बनाया जिन्हें उनके नाम से जाना जाता है। (निधन-8 अगस्त 1897)
  • 1918- सर डेरेक हैरॉल्ड रिचर्ड बैर्टन एक ब्रिटिश रसायनज्ञ जिन्हें नार्वे के हॉड हैसेल के साथ 1969 में इन्हें स्टेरॉइड की संरचना ज्ञात के लिए रसायन विज्ञान का नोबेल पुरस्कार मिला।  (निधन-16 मार्च 1998) 
  • 1981- जापान के भौतिक शास्त्री हिडेकी युकावा का निधन हुआ,  जिन्होंने नाभिकीय बलों पर अपने सैद्धांतिक कार्यों के आधार पर मीसान कण के अस्तित्व का अनुमान लगाया। इसके लिए उन्हें 1949 में नोबेल पुरस्कार प्राप्त हुआ। मीसान कण संहति में इलेक्ट्रॉन से भारी लेकिन प्रोटॉन से हल्के होते हैं। युकावा जापान के पहले नोबेल पुरस्कार विजेता थे। (जन्म 23 जनवरी 1907)
  • 1894-जर्मन वैज्ञानिक हर्मन वॉन हेल्महॉल्ट्ज़ का निधन हुआ, जिन्होंने शरीर क्रिया विज्ञान, प्रकाशिकी, विद्युतगतिकी, गणित तथा ऊर्जा संरक्षण के नियम दिए। (जन्म 31 अगस्त 1821)
  • महत्वपूर्ण दिवस -अन्तर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news