इतिहास

आज का इतिहास 22 जुलाई
22-Jul-2019
आज का इतिहास 22 जुलाई

22 जुलाई 2009 का दिन खगोलशास्त्र के लिहाज से बेहद अहम रहा. इसी दिन 21वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण भारत में दिखाई दिया.
सूर्य ग्रहण भारत में जितना आस्था का विषय है उतना ही वैज्ञानिकों के लिए शोध का भी. 22 जुलाई 2009 को हुए 21वीं सदी के लंबे पूर्ण सूर्यग्रहण के दौरान वैज्ञानिकों ने सूर्य से निकलने वाली किरणों के बारे में अध्ययन किया. वहीं जीव वैज्ञानिकों ने ग्रहण के दौरान पशु पक्षियों के व्यवहार का अध्ययन किया क्योंकि अचानक सूरज के गायब होने और पृथ्वी पर अंधेरा छा जाने के कारण जानवरों की जैविक घड़ी गड़बड़ा जाती है. सूर्यग्रहण के मौके पर उज्जैन, वाराणसी और करनाल जैसे धार्मिक स्थलों में पूजा पाठ का आयोजन भी होता है.
इस दिन सूर्य ग्रहण का अनुभव लेने के लिए दुनिया भर से लोग बिहार, गुजरात, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों में इकट्ठे हुए. बिहार का तारेगना गांव अचानक दुनिया भर में चर्चा में आ गया, जहां से सूर्यग्रहण सबसे अच्छी तरह दिखने वाला था. लेकिन अफसोस यह रहा कि ऐन मौके पर मौसम ने साथ न दिया और वहां बादल छाए रहे. कुछ ट्रैवल एजेंसियों ने इस मौके पर विशेष विमान को कई हजार फुट की ऊंचाई पर ले जा कर यात्रियों को सूर्यग्रहण का नजारा दिखाने का प्रबंध भी किया था.

  • 1915 - प्रथम विश्व युद्ध के दौरान इटली के पहाड़ी क्षेत्र इज़ोन्ज़ो में इटली और आस्ट्रिया की सेना के मध्य भयानक युद्ध हुआ। इस युद्ध में इटली की सेना ने जो संयुक्त देशों की पंक्ति में शामिल थी जर्मनी के घटक ऑस्ट्रिया की सेना से युद्ध किया। यह लड़ाई वर्ष 1915 के अगस्त महीने की 15 तारीख़ तक जारी रही। इसमें 70 हज़ार लोग मारे गए जिनमें अधिकतर इतलवी थे किंतु इस युद्ध में ऑस्ट्रिया को पराजय हुई।
  • 1933 -विली पोस्ट ने पहली बार अपने विमान से अकेले दुनिया का भ्रमण किया।
  • 1961- फ्रांस की सेना ने टयूनेशिया की पूर्वोत्तरी बंदरगाह बिज़र्ट पर आक्रमण किया और दोनों के मध्य भयानक युद्ध आरंभ हो गया। 1956 में टयूनेशिया के स्वतंत्र हो जाने के बाद भी फ्रांस ने सैनिक छावनी के रुप में इस बंदरगाह को अपने पास ही रखा किंतु टयुनेशिया ने साढ़े सात सौ जियालों का बलिदान देकर इस बंदरगाह को छुड़वा लिया।
  • 1989- टोनी ऐलियेन्जिना 11 वर्ष की उम्र में विश्व भ्रमण करने वाले सबसे छोटे विमानचालक बने।
  • 1999 - अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन द्वारा समान कार्य के लिए समान पारिश्रमिक की कार्य योजना लागू।
  • 2001 - शेर बहादुर देउबा नेपाल के नये प्रधानमंत्री बने, समूह-आठ देशों का जिनेवा में सम्मेलन सम्पन्न।
  • 2004 - शांति के लिए 1976 में नोबेल पुरस्कार जीतने वाली बैटी बिलियम्स मैक्सिको में गिरफ़्तार।
  • 2005 - आतंकवादी होने के सन्देह में लंदन पुलिस ने निर्दोष ब्राजीली नागरिक जीन चाल्र्स डे-मेंसेज को मार गिराया।
  • 2008 - पाकिस्तान के परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल कादिर ख़ान ने एक अदालत में अपने खिलाफ लगे प्रतिबंधों हेतु पुनर्विचार याचिका दायर की।
  • 2009 - इस दिन लगा सूर्यग्रहण 29वीं सदी का सबसे लंबा पूर्ण सूर्यग्रहण था।
  • 1923-प्रसिद्ध पाश्र्व गायक मुकेश का जन्म हुआ।  
  • 1933 - भारतीय स्वाधीनता संग्राम के प्रमुख नायकों में से एक यतीन्द्र मोहन सेन गुप्त का निधन हुआ।  
  • 1822-ऑस्ट्रिया के अग्रणी आनुवांशिकविद ग्रेगर मेण्डल का जन्म हुआ, जिन्होंन अपनी युवावस्था ब्रन में ऑगस्टेनियन मठ में एक पादरी के रूप में बिताई। बाद में उन्होंने मटर के पौधे पर अपने प्रयोग किए और आनुवांशिकता के नियम दिए। वे प्रथम व्यक्ति थे जिन्होंने आनुवांशिकी विज्ञान की गणितीय नींव रखी। (निधन-6 जनवरी 1884)
  • 1888-अमरीकी जैव रसायनज्ञ सेल्मन अब्राहम वाक्समन का यूक्रेन में जन्म हुआ, जो मृदा जीवाणु विज्ञान के शुरुआती वैज्ञानिकों में एक थे।
  • 1809-स्विस प्रकृतिविद् तथा वनस्पति विज्ञानी जीन सेनेबियर का निधन हुआ, जिन्होंने साबित किया कि हरे पौधे कार्बन डाईआक्साइड लेते हैं और आक्सीजन छोड़ते हैं। (जन्म-6 मई 1742)
  •   महत्वपूर्ण दिवस-राष्ट्रीय झण्डा अंगीकरण दिवस।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news