इतिहास

आज का इतिहास 19 जुलाई
19-Jul-2019
आज का इतिहास 19 जुलाई

रोम की आग इतिहास का वो स्याह पन्ना है जिसमें तबाही का भयानक मंजर छिपा है. साल 64 में 19 जुलाई को रोम के कारोबारी इलाके से शुरू हुई इस आग ने बहुत जल्द ही पूरे रोम को अपनी आगोश में ले लिया.
रोम के 14 में से 10 जिलों में छह दिन तक यह आग धधकती रही. तीन जिले तो पूरी तरह तबाह हो गए और बाकियों को भी बहुत ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा. यह आग लगाई गई या हादसा थी यह आज तक पता नहीं चल सका है. इतिहासकारों में इस पर विवाद है कि यह आग तब रोम के शासक रहे नीरो ने लगवाई थी या किसी और ने या फिर यह महज एक हादसा था.
कुछ इतिहासकार तो कहते हैं कि नीरो ने नशे में धुत्त दो लोगों को आग लगाने के लिए भेजा और बाद में जलते शहर को अपने महल से देख कर गीत गाता रहा. हालांकि आधुनिक इतिहासकार इससे सहमत नहीं हैं. कुछ जानकारों का कहना है कि उस वक्त नीरो शहर में था ही नहीं और जैसे ही उसने आग की खबर सुनी वह रोम आया और राहत के काम शुरू करवाए. नीरो ने लोगों को शरण देने के लिए अपने महल का दरवाजा भी खोल दिया. रोम की यह आग सबसे बड़ी जरूर थी लेकिन अकेली नहीं इसके बाद विटेलियस और टाइटस के शासन काल में भी आग लगी थी.
1935 -पहला पार्किंग मीटर ओक्लाहोमा शहर में लगा।़
1995 - रूस एवं उससे अलग हुए गणराज्य चेचेन्या के बीच रूसी महासंघ में ही  समप्रभु गणराज्य का दर्जा देने संबंधी समझौता सम्पन्न।
2001 - नेपाल के प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया; ताश, लिपस्टिक, नाखून पालिश और शतरंज सहित 30 वस्तुओं का आयात अफग़़ानिस्तान में प्रतिबंधित।
2003 - रूस के अंतरिक्ष यात्री यूरी माले थान्को अंतरिक्ष में शादी रचाने वाले पहले व्यक्ति बने।
2004 - तीन बार टाले जाने के बाद दुनिया के सबसे बड़े दूर संचार उपग्रह को लेकर एरियन-5 फ्रैंच गुयाना के कोरू प्रक्षेपण केन्द्र से रवाना।
2005 - प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने अमेरिकी कांग्रेस को सम्बोधित किया।
2006 - लेबनान में इस्रायली हमले में 3 भारतीय सहित 55 लोग मारे गए।
2007 - इराक में एक अमेरिकी सैनिक मैरिन कॉरपोरल ट्रेंट थॉमस को 11 विकलांग बच्चों की हत्या का दोषी करार दिया गया।
2008 - अमेरिका ने प्रशांत महासागर में लक्ष्य निर्धारित कर लम्बी दूरी तक मार कर सकने में सक्षम मिसाइल का परीक्षण किया।
1827- स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे का जन्म हुआ। 
1814 -अमेरिकी हथियार निर्माता सैम्युअल कोल्ट का जन्म हुआ,  जिन्होंने कोल्ट रिवाल्वर का निर्माण किया जिसे रिवॉल्वर कहा जाता है। पहले उन्होंने लकड़ी की रिवाल्वर बनाई, फिर उन्होंने धातु के नमूने बनाए।  (निधन- 10 जनवरी 1862) 
1846- अमेरिकी भौतिकशास्त्री और खगोलशास्त्री ऐडवर्ड चाल्र्स पिकरिंग का बोस्टन में जन्म हुआ, जिन्होंने तारों का परिमाण ज्ञात करने के लिए मेरिडियन फोटोमीटर का उपयोग करना शुरू किया। (निधन-3 फरवरी 1919)
1999-आस्ट्रिया में जन्मे अमेरिकी चिकित्सक और कैंसर शोधकर्ता   लडविग ग्रॉस का निधन हुआ, जिन्होंने सन् 1950 में चूहों पर शोध करके बताया कि विषाणुओं का संक्रमण भी कैंसर का कारण हो सकता है।  (जन्म-11 सितम्बर 1904) 
1937-अमेरिकी अन्वेषक जॉर्ज सैफॉर्ड पार्कर का निधन हुआ,  जिन्होंने फॉउन्टेन पेन को और विकसित किया तथा  पार्कर पेन कम्पनी की नींव रखी। (जन्म-1 नवम्बर 1863)।
 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news