इतिहास

इतिहास में 14 जुलाई
14-Jul-2019
इतिहास में 14 जुलाई

आज भले ही अमेरिका में सबसे बड़ा नोट 100 डॉलर का हो लेकिन एक जमाना था जब अमेरिका में दस हजार डॉलर और एक लाख डॉलर का भी नोट होता था. कब और क्यों हुआ ये बंद.
सिर्फ 100 डॉलर तक का ही नोट रखने का फैसला 1960 के दशक में लिया गया. 14 जुलाई 1969 को अमेरिका के वित्त मंत्रालय और फेडरल रिजर्व सिस्टम ने घोषणा की कि 500, 1,000, 5,000 और 10,000 डॉलर के नोटों का इस्तेमाल तुंरत प्रभाव से रोक दिया जाएगा क्योंकि इनका उपयोग बहुत कम हो रहा है. हालांकि 1969 के साल में ये नोट जारी किए जाते रहे. इन्हें 1945 में आखिरी बार प्रिंट किया गया था.
अमेरिका में जो सबसे बड़ा नोट सरकार ने छापा था वह एक लाख डॉलर का गोल्ड सर्टिफिकेट था. यह सीरीज 1934 में बनी थी. ये नोट 18 दिसंबर 1934 से लेकर 9 जनवरी 1935 तक छापे गए. ये सिर्फ अमेरिका के फेडरल रिजर्व बैंक के ट्रेजरर यानी खजांची ही दे सकते थे और वह भी इतने ही मूल्य की सोने की ईंटें दिए जाने पर. ये नोट सिर्फ इन रिजर्व बैंकों के बीच लेन देन के लिए इस्तेमाल होते थे. आम जनता के लिए ये नहीं थे.
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम शुरू होने के कारण बहुत ज्यादा कैश लेने देने की प्रथा धीरे धीरे कम हो गई. काले धन और अवैध ड्रग्स के कारोबार में इस्तेमाल होने की शंका के मद्देनजर अमेरिका आने वाले दिनों में भी बड़े नोटों के इस्तेमाल का कोई इरादा नहीं रखता.

  • 1850-फ्रिज में बनी हुई बर्फ पहली बार लोगों को एक रात्रिभोज के दौरान दिखाई गयी।
  • 1965 -मैरिनर-4 उपग्रह ने मंगल ग्रह का नजदीक से लिया गया पहला फोटोग्राफ धरती पर भेजा।
  • 1996 - सं.रा. अमेरिका ने पाकिस्तान को ब्राउन संशोधन के अंतर्गत हथियार भेजने प्रारम्भ किये।
  • 1999 - मेकरी मोरीटा पापुआ न्यू गिनी के प्रधानमंत्री नियुक्त।
  • 2003 - रूस की येलेना इसिनबायेवा ने महिला पोल वाल्ट में नया विश्व रिकार्ड बनाया।
  • 2007 - फिलीस्तीन के प्रधानमंत्री सलम फय़ाद ने अपने पद से इस्तीफ़ा दिया।
  • 2008 - नेपाल की कार्यकारी संसद ने प्रधानमंत्री के निर्वाचन वाले संविधान संशोधन विधेयक को मंजूरी दी। वेनेजुएला की डायना मेंडोजा ने मिस यूनिवर्स का ख़िताब जीता। विश्व की सबसे बुजुर्ग इंटरनेट ब्लॉगर के रूप में चर्चित आस्ट्रेलियाई महिला का निधन।
  • 1902 - प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी और उत्तर प्रदेश के भूतपूर्व मुख्यमंत्री चन्द्रभानु गुप्त  का जन्म हुआ। 
  • 1975 -हिन्दी फि़ल्मों के एक प्रसिद्ध 1950, 1960, और 1970 के दशक के बॉलीवुड फि़ल्म संगीत निर्देशक  मदन मोहन  का निधन हुआ। 
  • 2003 - प्रसिद्ध हिन्दी फि़ल्म अभिनेत्री लीला चिटनिस का निधन हुआ। 
  • 1921-ब्रिटेन के रसायनज्ञ सर ज्यॉफ्री विल्किन्सन का जन्म हुआ, जिन्होंने अर्न्स्ट फिशर के साथ ओर्गैनोमैटलिक यौगिक, जिन्हें सैन्डविच यौगिक कहते हैं, के निर्माण के लिए नोबेल पुरस्कार मिला। (निधन- 26 सितम्बर 1996) 
  • 1793- अंग्रेज़ गणितज्ञ जॉर्ज ग्रीन का जन्म हुआ, जिन्होंने पहली बार विद्युत तथा चुम्बकत्व के लिए गणितीय सिद्धांत निर्मित करने का प्रयत्न किया। (निधन-31 मई 1841) 
  • 1960 -फ्रांसीसी भौतिकविद् मॉरिस डी ब्रॉग्ली का निधन  हुआ, जिन्होंने एक्स किरणों के अध्ययन में काफी योगदान दिया। सन् 1921-22 में उन्होंने अपने भाई लुई के साथ मिलकर नील्स बोर की परमाणु संकल्पना पर काम किया। (जन्म-27 अप्रैल 1875)  
  • 1907-अंग्रेज़ रसायनज्ञ एवं अन्वेषक, सर विलियम हेनरी पर्किन का निधन हुआ, जो युवाकाल से ही रसायन विज्ञान में रुचि रखते थे। कोलतार से क्वीनीन के संश्लेषण वाले अपने प्रयोगों के समय पर्किन ने मिश्रित एनिलीन तथा सोडियम डाइक्रोमेट को मिलाने पर एक गाढ़े रंग का यौगिक प्राप्त किया जिसे उन्होंने एनिलीन पर्पल नाम दिया। इस तरह उन्होंने पहले कृत्रिम रंजक (डाई) का निर्माण किया।  (जन्म-12 मार्च 1838)

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news