इतिहास

आज का इतिहास 3 जुलाई
03-Jul-2019
 आज का इतिहास 3 जुलाई

बॉलीवुड निर्देशक इम्तियाज अली की फिल्म 'रॉकस्टार' में फिल्म का हीरो किसी भी तरह जिम मॉरिसन जैसा बनना चाहता है, उसके जैसा मशहूर होना चाहता है. आप में से कितने परिचित हैं जिम मॉरिसन से?
जिम मॉरिसन संगीत की दुनिया के कुछ सबसे प्रसिद्ध रहे कलाकारों में से एक माने जाते हैं. अमेरिकी रॉक बैंड 'द डोर्स' के प्रसिद्ध गायक मॉरिसन 1971 में मात्र 27 साल की उम्र में आज ही के दिन अपने पेरिस स्थित घर में मृत पाए गए थे.
मॉरिसन का बचपन और शुरुआती जीवन रहस्यमयी माना जाता है, वह अपने माता पिता के अपने प्रति व्यवहार से खुश नहीं थे. अपने कुछ इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि वह छठी कक्षा से ही गाने और कविताएं लिखने लगे थे. फ्लोरिडा में 1943 में जन्मे मॉरिसन 1960 के दशक में फिल्म कोर्स करने लॉस एंजेलेस आ गए. 1965 में उन्होंने रे मंजारेक के साथ अपना बैंड 'द डोर्स बनाया.' उनके संगीत ने ब्रिटेन, अमेरिका समेत दुनिया भर में जितनी प्रसिद्धि दिलाई, उतना ही उनके नशे की आदत ने उन्हें बदनाम कर दिया. उन्हें अपने प्रशंसकों के साथ दुर्व्यवहार के कारण जेल भी जाना पड़ा.
जिम मॉरिसन को उनकी महिला मित्र ने बाथ टब में मृत हालत में पाया. डॉक्टरों ने उनकी मौत का कारण बहुत ज्यादा शराब की वजह से दिल की धड़कन रुक जाना बताया.

  • 1841-जॉन कॉच ऐडम्स ने एक अनजान ग्रह की मौजूदगी के बारे में बताया जो वास्तव में प्लूटो ग्रह था।
  • 1989 - सोवियत संघ के पूर्व राष्टप्तपति आन्द्रेई ग्रोमिको का निधन।
  • 1992 - रियो डि जेनरो (ब्राजील) में पृथ्वी सम्मेलन की शुरुआत।
  • 1999 - कुवैत में 50 सदस्यीय संसदीय चुनाव सम्पन्न।
  • 2000 - लायसेनिया करासे फिजी के अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त।
  • 2004 - रूस की मारिया शारापोवा महिला विम्बलडन चैम्पियन बनीं।
  • 2005 - महेश भूपति और मेरी पियर्स ने विंबलडन टेनिस का मिश्रित युगल खिताब जीता।
  • 2006 - कैरेबियाई द्वीप पर 35 साल बाद भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार जीत दर्ज की। स्पेन ने भारत को विश्व की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की उम्मीद जताई।
  • 2007 - विवादास्पद लेखक सलमान रूश्दी ने अपनी पत्नी पद्म लक्ष्मी से तलाक लेने की घोणा की।
  • 1897- भारत की प्रसिद्ध समाजसेवी, स्वतंत्रता सेनानी और शिक्षाविद हंसा मेहता का जन्म हुआ। 
  • 1996 - हिन्दी फि़ल्म अभिनेता राज कुमार का निधन हुआ। 
  • 1782 -फ्रांसीसी खनिज विज्ञानी और खान अभियंता पियरे बेर्दियर का जन्म हुआ, जिन्होंने 23 मार्च 1821 में दक्षिणी फ्रांस के एक गांव में बॉक्साइट नामक अयस्क की खोज की। (निधन-24 अगस्त 1861)
  • 1858-अमेरिकी पुराजीव विज्ञानी  चाल्र्स शूकेर्ट का जन्म हुआ, जिन्होंने पुराभूगोल के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया। सन् 1880 में उन्होंने जीवाश्मों का चित्रण किया और उस काल की धरती तथा समुद्रों के बारे में अध्ययन किया। (निधन-20 नवम्बर 1942) 
  • 1920-अमेरिकी सेना के चिकित्सक विलियम क्रॉफोर्ड गॉर्गस का निधन हुआ,  जिन्होंने पनामा नहर में मच्छरों की रोकथाम पर काम किया। उन्होंने बताया कि पीत-ज्वर तथा मलेरिया पर नियंत्रण करने के लिए मच्छरों की आबादी पर काबू पाना होगा। (जन्म-3 अक्तूबर 1854) 
  • 1937 -अमेरिकी अन्वेषक  जैकब शिक का निधन हुआ, जिन्होंने जिसने इलेक्ट्रिक रेजऱ का आविष्कार किया, सन् 1925 में उन्होंने रेजऱ के धंधे की शुरूआत की।
  •  ---

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news