इतिहास

इतिहास में आज 3 मई
03-May-2019
  इतिहास में आज  3 मई

नीदरलैंड्स के शहर एम्सटर्डम जाने वाले एक जगह जाना नहीं भूलते, ऐन फ्रांक हाउस. नाजी दौर में अपने परिवार के साथ जान बचाती फिरती एक लड़की की डायरी ने क्रूरता से जूझते उसके मासूम बचपन को दुनिया के सामने खोल कर रख दिया. ऐन फ्रैंक की डायरी उस दौर के प्रामाणिक दस्तावेजों में से एक मानी जाती है. फ्रैंक जर्मनी के फ्रैंकफर्ट शहर में 12 जून 1929 को पैदा हुई थी. 1945 में उत्तरी जर्मनी के बैर्गेन बेल्जेन यातना शिविर में उसने कष्ट और उदासी झेलते हुए पंद्रह साल की उम्र में दम तोड़ा. उसके घर को बाद में ऐन फ्रैंक म्यूजियम में बदल दिया गया. तीन मई 1960 को इसे आम लोगों के लिए खोला गया. एम्सटर्डम जाने वाले अक्सर फ्रैंक म्यूजियम में जाकर उन दिनों के दर्द को महसूस करते हैं.

"क्या कोई भी, यहूदी या गैर यहूदी, कभी यह बात समझेगा कि मैं एक लड़की हूं जो सिर्फ जिंदगी को जिंदादिली से जीना चाहती है?" ऐसे भावों से भरी फ्रैंक की मशहूर डायरी उसके 13वें जन्मदिन पर 12 जून 1942 को उसके पिता को मिली थी. युद्ध खत्म होने पर परिवार के इकलौते जीवित सदस्य उसके पिता ऑटो फ्रैंक एम्सटर्डम लौटे, जहां उन्हें ऐन फ्रैंक की डायरी मिली. 1947 में उनकी कोशिशों से उसकी पहली प्रति डच भाषा में छपी. इस डायरी में 1942 से 1944 तक के फ्रैंक के जीवन की कहानी है.
फ्रैंक का जन्म फ्रैंकफर्ट में हुआ था. लेकिन 1933 में जर्मनी में नाजियों के शासन में आने पर उनका परिवार नीदरलैंड्स के शहर एम्सटर्डम चला गया. 1942 में वहां भी नाजियों का प्रभाव बढ़ने पर जान बचाने के लिए उनका परिवार तहखाने में छिप कर रहने लगा, जहां कुछ दोस्तों के जरिए उन्हें खाने पीने और जरूरी चीजों की मदद मिलती थी. फ्रैंक ने उन्हीं दिनों यह डायरी लिखी. लेकिन उनके यहूदी होने का राज बहुत देर तक छुप नहीं सका और वे ढूंढ लिए गए. यहां से उन्हें आउश्वित्स यातना शिविर भेज दिया गया. 1945 में ऐन और उनकी बहन मार्गोट की यातना शिविर में ही मौत हो गई.

 

  •  1919 - अमानुल्ला खान द्वारा ब्रिटिश भारत पर आक्रमण।
  • 1968 -डॉ. डेन्टन कूली ने अमेरिका का पहला हृदय प्रत्यारोपण सफलतापूर्वक संपन्न किया।
  • 1998 -  यूरो को यूरोपीय मुद्रा के रूप में स्वीकार करने का यूरोपीय नेताओं का ऐतिहासिक फैसला।
  • 2002 - अमेरिकी मीडिया ने परवेज मुशर्रफ़ के जनमत संग्रह को  शर्मनाक जनमत संग्रह  बताया।
  • 2003 - आस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने।
  • 2004 - वेस्टइंडीज ने छठे एक दिवसीय मैच में इंग्लैंड को चार विकेट से परास्त किया।
  • 2006 - पाकिस्तान और ईरान ने 3 देशों की गैस पाइप लाइन परियोजना से भारत को अलग करने के उद्देश्य से द्विपक्षीय गैस पाइप लाइन करार पर दस्तखत किए। शिक्षाविद कमलेश पटेल को ब्रिटेन के हाउस आफ़ लाड्र्स में ग़ैर दलीय पीयर नियुक्त किया गया।
  • 2008 - टाटा स्टील लिमिटेड को ब्रिटेन में कोयला खनन करने का पहला लाइसेंस प्राप्त हुआ।  पाकिस्तानी जेल में सज़ा काट रहे भारतीय क़ैदी सरबजीत सिंह की फांसी की सज़ा अनिश्चित समय तक टाली गई। नेपाली प्रधानमंत्री गिरिजा प्रसाद कोइराला संविधान सभा के लिए चुने गये। दक्षिणी चिली के लास लगासे क्षेत्र में हज़ारों साल से निष्क्रिय पड़ा एक ज्वालामुखी फटा। 
  • 1955 - प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ  उमा भारती का जन्म हुआ। 
  • 1951 -  प्रसिद्ध राजनीतिज्ञ अशोक गहलोत का जन्म हुआ।
  • 1969 - भारत के तीसरे राष्ट्रपति डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन  का निधन हुआ। (जन्म-1897)
  • 1981 - मशहूर अभिनेत्री नर्गिस का निधन हुआ। 
  • 2006 -भारत के राजनीतिज्ञ  प्रमोद महाजन  का निधन हुआ। (जन्म 1949) 
  • 1860-स्कॉटलैण्ड के शरीर क्रिया विज्ञानी तथा दर्शन शास्त्री जॉन स्कॉट हेल्डेन का जन्म हुआ, जिन्होंने मानव श्वसन, फेफड़ों की बीमारियों, तथा रक्त पर व्यापक अध्ययन किया। (निधन- 14 मार्च 1936
  • 1933-अमेरिकी भौतिक विज्ञानी स्टीवन वाइनबर्ग का जन्म हुआ, जिन्हें सन् 1979 मे शैल्डन ली ग्लाशो तथा अब्दुस सलाम के साथ इलेक्ट्रोवीक सिद्धान्त देने के लिए नोबेल पुरस्कार मिला।
  • 1880 -अमेरिकी खगोलभौतिकीविद्  जोनाथन होमर लैन का निधन हुआ,  जो पहले व्यक्ति थे जिन्होंने बताया कि सूरज एक गैसीय पिण्ड है। उनके काम ने सूरज के अन्दर के दाब, तापमान, घनत्व के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध कराई हैं। ( जन्म-9 अगस्त 1819)
  • 1910 -अमेरिकी चिकित्सक हॉवर्ड टी. टेलर रिकेट्स का निधन हुआ,  जिन्होंने रॉकी माउन्टेन चित्तीदार बुखार के कारक तथा उसके संक्रमण के बारे में बताया। (जन्म-9 फरवरी 1871)
  • महत्वपूर्ण दिवस- विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस, अंतर्राष्ट्रीय ऊर्जा दिवस।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news