29 जनवरी का इतिहास : भारत की पहली जंबो ट्रेन को किया गया रवाना
नयी दिल्ली, 29 जनवरी। देश और दुनिया में 29 जनवरी का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है। इस दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था। इसी दिन भारत दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का क्षेत्रीय सहयोगी बना था।
29 जनवरी 2020 को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई के लिए ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट समझौतों को मंज़ूरी दी। यूरोपीय संसद में ब्रेक्ज़िट समझौते के पक्ष में 621 मत और विरोध में 49 वोट पड़े। इसी के साथ ईयू से ब्रिटेन की विदाई को मंज़ूरी दे दी गई।
यह ब्रेक्ज़िट समझौता तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वर्ष 2019 में यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था। ब्रिटेन में जून 2016 में ईयू से निकलने पर निर्णय के लिए जनमत संग्रह हुआ था। ईयू के देश पहले से ही ब्रिटेन के साथ नए व्यापार समझौते पर बातचीत की संभावना की तैयारी कर रहे थे।
29 जनवरी 2020 को ईयू से अलग होने के बाद, ब्रिटेन 2020 के आखिर तक ईयू की आर्थिक व्यवस्था में रहा, लेकिन उसके पास किसी नीति को लेकर कोई राय देने का हक नहीं था। ब्रिटेन ईयू छोड़ने वाला पहला देश है।
देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-