खेल

ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में खेले गए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने 295 रनों से जीत हासिल की है.
भारतीय टीम की जीत पर पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह और वीरेंद्र सहवाग ने प्रतिक्रिया दी है.
युवराज सिंह ने कहा है, “क्या शानदार मैच था. पहली पारी में कठिन शुरुआत के बाद, हमारे लड़कों ने धैर्य दिखाते हुए मैच को बैट और बॉल दोनों से पलट दिया. अंत तक लड़ते रहना ही इस टीम की जान है. टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. अगले मैच का इंतजार है.”
वीरेंद्र सहवाग ने भी भारतीय टीम के जीत पर खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर प्रतिक्रिया दी है.
सहवाग ने कहा है, “यह सिर्फ जीत नहीं बल्कि एक स्टेटमेंट है. जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ों में डर पैदा किया और टीम का शानदार नेतृत्व किया, सिराज ने भी शानदार समर्थन दिया. यशस्वी जायसवाल नए बेंचमार्क स्थापित कर रहे हैं और वास्तव में यादगार पारी खेली. किंग कोहली ने शानदार वापसी की है. इस जीत ने हम सभी को गौरवान्वित किया है.”
बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी के पहले मैच में भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया है.
मैच के बाद जसप्रीत बुमराह ने कहा, "पहली पारी के बाद हम दवाब में थे, लेकिन जिस तरह से हमने वापसी की वो शानदार थी. मैंने यहां पर 2018 में भी मैच खेला है. हम पूरी तरह से तैयार थे." (bbc.com/hindi)