खेल
ऑस्ट्रेलिया की स्विमर एम्मा मैककॉन ने किया संन्यास का एलान
25-Nov-2024 8:40 AM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
ऑस्ट्रेलिया की स्विमर एम्मा मैककॉन ने संन्यास की घोषणा कर दी है.
उन्होंने सोमवार को इंस्टाग्राम पर लिखा कि पेरिस ओलपिंक में मुझे खेलते हुए पता था कि ये मेरा आखिरी ओलंपिक होगा.
एम्मा मैककॉन ने तीन ओलपिंक खेलों में 14 मेडल जीते हैं और इसमें से 6 गोल्ड मेडल हैं.
उन्होंने कहा, "स्विमिंग करियर को शारीरिक और मानसिक रूप से सब कुछ देने पर मुझे अपने आप पर गर्व है."
"मैं देखना चाहता थी कि मैं क्या करने में सक्षम हूं और मैंने किया."
उन्होंने कहा, "अब मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि मैं खुद को अन्य तरीकों से जीवन में मौजूद चीजों के लिए कैसे आगे बढ़ा सकती हूँ."
एम्मा मैककॉन ने पेरिस ओलपिंक में तीन मेडल जीते थे. (bbc.com/hindi)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे