राजनांदगांव

कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प 20 को
19-Jun-2025 4:40 PM
कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प 20 को

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
गैर संचारी रोग कार्यक्रम अंतर्गत बालको मेडिकल सेंटर के सहयोग से कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का आयोजन 20 जून को सुबह 9 से दोपहर 1 बजे तक जिला चिकित्सालय राजनांदगांव में किया गया है। कैम्प में बालको मेडिकल सेंटर से कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि राय उपस्थित रहेंगी। कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प में ओरल, ब्रेस्ट एवं सर्वाइकल कैंसर का परीक्षण किया जाएगा। कैंसर स्क्रीनिंग कैम्प का मुख्य उद्देश्य कैंसर के प्रति आम नागरिकों को जागरूक करना एवं कैंसर का जल्द पता लगाना है। कैंसर स्क्रीनिंग परीक्षण से कैंसर के लक्षणों की जांच करते हैं।
 

स्क्रीनिंग से स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को कुछ कैंसरों की शुरूआती चरण में पता लगाने में मदद मिलती है। जिससे कैंसर का इलाज करना आसान होता है। कभी-कभी स्क्रीनिंग से कैंसर शुरू होने से पहले शरीर में कैंसर से पहले के बदलावों का पता चल जाता है। जब ऐसा होता है, तो स्क्रीनिंग से कैंसर की रोकथाम होती है।
कैंसर स्क्रीनिंग से शरीर में होने वाले उन बदलावों की जांच करते हैं, जो कैंसर का संकेत हो सकते हैं। टेस्ट का नतीजा कैंसर का निदान या संकेत नहीं है कि व्यक्ति कैंसर-मुक्त हैं। कभी-कभी कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट असामान्य परिणाम दिखाते हैं, इस स्थिति में स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अधिक टेस्ट की सलाह दे सकते है। शुरूआती स्क्रीनिंग टेस्ट की तरह, सिर्फ एक अतिरिक्त टेस्ट करवाने कैंसर का संकेत नहीं है।


अन्य पोस्ट