राजनांदगांव

बिजली - पानी के लिए जनता में हाहाकार - नीरज
21-May-2025 9:34 PM
बिजली - पानी के लिए जनता  में हाहाकार - नीरज

राजनांदगांव, 21 मई। तीन चरणों में सुशासन त्यौहार मनाकर सत्तासीन भाजपा अपनी ही पीठ थपथपा रही है, खुद को शाबाशी दे रही है। दूसरी ओर जनता भरी गर्मी में बिजली-पानी जैसे मूलभूत सुविधा के लिए तरस रही है। यह बात कहते शहर कांग्रेस दक्षिण ब्लॉक के महामंत्री नीरज कन्नौजे ने कहा कि जनता भाजपा को सत्ता में लाकर पछता रही है और धोखेबाज सरकार को कोस रही है।

श्री कन्नौजे ने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार में विकसित छत्तीसगढ़ और भारत का जनता को सब्जबाग दिखाते शर्म नहीं आ रही है। भाजपा के पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन क्षेत्र और भाजपा सांसद संतोष पांडे निर्वाचन जिले का उदाहरण पेश करते कहा कि भाजपा जनता को बुनियादी सुविधाएं ही दिला पाने में असमर्थ साबित हो रहे हैं और सुशासन की तथा विकसित भारत की झूठी बात करती है, पहले सडक़ों का सुधार कर ले और जनता को भरी गर्मी में बिजली-पानी समुचित सुविधा उपलब्ध करा दें तो जनता खुद ब खुद इन्हें दुआएं देंगे, लेकिन बिजली-पानी और सडक़ के मुद्दे पर जनता भाजपा को लगातार कोस रही है।


अन्य पोस्ट