राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। शराब दुकान से बाइक चोरी और शहर के सनसिटी से भी बाइक और बोरतलाव क्षेत्र से छीनाझपटी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी गई मोटर साइकिल को जब्त किया है। वहीं आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 14 मई को आरोपियों द्वारा चिखली शराब दुकान से मोटर साइकिल चोरी करते सीसीटीवी फुटेज में दिखे। इस पर चिखली में घुमका क्षेत्र के ग्राम बुटेपार निवासी प्रार्थी राजकुमार द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। आरोपियों की पतासाजी के लिए सीसीटीवी फुटेज चेक करते करीब 150 सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। संदेही का वीडियो से आरोपी का पतातलाश करने पर आरोपी 16 खोली गौरीनगर का निखिल बघेल होना पाए जाने से आरोपी निखिल को हिरासत में लेकर पूछताछ किया।
उसने बताया कि इसके जीजा शिवम चुटकेरिया और उनके दोस्त राज चंदेरिया के साथ शराब दुकान चिखली अपनी एक्टिवा से गया था। वह कुछ दूर अपनी एक्टिवा में था और जीजा शिवम और उसके दोस्त राज द्वारा चिखली शराब दुकान के सामने खड़ी मोटर साइकिल को चुराकर ले गए। आरोपी निखिल अपनी एक्टिवा से और वे दोनों चोरी गई बाइक को चोरी किए हैं और तीनों 16 खोली गए।
आरोपी निखिल के जीजा शिवम द्वारा निखिल को शराब दुकान से चुराई हुई बाइक को छिपाने के लिए देकर शिवम और राज सनसिटी से चुराइ गई बाइक को लेकर चले गए। अगले दिन 15 मई को बोरतलाव थाना क्षेत्र में जाकर आरोपियों द्वारा 20 हजार रुपए छीनाझपटी किए थे। मामले में आरोपी निखिल को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से चोरी में प्रयुक्त की गई एक्टिवा एवं चोरी की गई बाइक को बरामद कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया।
मामले में आरोपी की पतासाजी के लिए टीम गठित कर नागपुर से आरोपी शिवम चुटकेरिया एवं राज चंदेरिया को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ किया, जिन्होंने अपना अपराध कबूल किया। आरोपी राज चंदेरिया 28 साल निवासी नागपुर के कब्जे से आरोपी की निशानदेही पर सनसिटी से चुराई गई मोटर साइकिल एवं बोरतलाव के अपराध क्र. 22/2025 धारा 126(2), 304(ए) बीएनएस में आरोपी से 700 रुपए जब्त किया। साथ ही अन्य आरोपी शिवम चुटकेलिया 22 साल निवासी सरकंडा बिलासपुर हाल मुकाम 16 खोली चिखली के कब्जे से 500 रुपए जब्त किया गया। मामले में दोनों आरोपी को रिमांड पर न्यायालय पेश आदेशानुसार किया गया।