राजनांदगांव
.jpg)
खैरागढ़ जिले के पत्रकारों ने कलेक्टर से की शिकायत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मई। खैरागढ़ जिले के मीडियाकर्मियों को पूर्व विधायक कोमल जंघेल के भाई द्वारा धमकाने का मामला तूल पकड़ रहा है।
दरअसल पूर्व विधायक के भाई पर अवैध ईंट भट्ठों का संचालन करने का आरोप है। इस मामले को लेकर कुछ पत्रकार पूर्व विधायक के पैतृक गांव घिरघोली में कवरेज हेतु पहुंचे थे। इस दौरान पूर्व विधायक के भाई चुम्मन जंघेल ने कुछ पत्रकारों के साथ बदसलूकी की, बल्कि देख लेने की भी धमकी दी। अब यह मामला पत्रकारों की यूनियन तक पहुंच गया। पत्रकारों ने पूर्व विधायक के भाई के कथित दादागिरी को लेकर कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल को लिखित में शिकायत की है।
बताया जाता है कि ईंट भट्ठा संचालक चुम्मन जंघेल पूर्व विधायक कोमल जंघेल का भाई है।
कलेक्टर ने पत्रकारों को आश्वस्त किया है कि गलती पर कार्रवाई जरूर होगी। वहीं विधायक प्रवक्ता व कांग्रेस नेता मनराखन देवांगन का कहना है कि प्रदेश में सत्तासीन होने के कारण भाजपा नेता अधिकारियों पर शिकंजा कसकर अवैध कार्यों को खुलेआम अंजाम दे रहे हैं। अवैध ईंट भट्ठों को बंद करने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां उड़ाने वाले भाजपा नेताओं पर प्रशासन कार्रवाई करने से बच रहा है।