रायपुर

कैपिटल सिटी फेस -2 में 2 दिनों में पेयजल समस्या का निदान
06-May-2025 8:27 PM
 कैपिटल सिटी फेस -2 में  2 दिनों में पेयजल समस्या का निदान

मीनल के स्थल निरीक्षण किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 6 मई। महापौर श्रीमती मीनल चौबे कैपिटल सिटी फेस- 2.सड्डू में  समस्या का त्वरित निराकरण करवाने पहुंचीं । उन्होंने  जोन 9 के सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्य करवाकर अगले दो दिनों के भीतर  सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ करवाने के निर्देश दिए। स्थल निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती मीनल चौबे  के साथ नगर निगम जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू,जोन अध्यक्ष गोपेश साहू, जोन 9 जोन कमिश्नर  संतोष पाण्डेय, कार्यपालन अभियंता  पद्माकर श्रीवास एवं जोन 9 जल विभाग के अन्य सम्बंधित अभियंताओं की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट