रायपुर

खुलेआम धमकी दे रहे आरोपी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई। सड्ढू इलाके के चाकूबाजों पर कार्रवाई को लेकर घायलों ने पत्रकार वार्ता में एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है।
अर्जुन वैली बीेएसयूपी कालोनी सड्डू निवासी विशाल मिश्रा ने बताया कि 27 अप्रैल को गुलाम खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गया था ।गुलाम ने मेरी बहन को धमकी दी थी। रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद लौटते समय 7-8 लडक़े जिनका नाम गोपाल नायक, युगराज नायक, कार्तिक नायक, शेखर नायक, लकी पात्रे, गुलाम खान और अन्य लडक़े घर के पास छिपे हुए थे। और हमें देखते ही मारपीट करते हुए
डंडे ईंट से भी हमला किया ।उन लोगों ने मेरे भाई पर तीन बार चाकू से हमला किया। यह देख बड़ा भाई विक्रांत मिश्रा बचाने आये तो उसे भी सभी ने डंडे से मारा और जब रोशन मिश्रा की पत्नी उसे छुड़ाने गयी तो उसके कंधे में डंडा रखकर ईंटा दिखा सिर फोडऩे की धमकी दी। इस हमले के बाद रात छाती और पेट में दर्द होने पर मेकाहारा में भर्ती किया गया। इस घटना की एफआईआर के 5 दिन बाद भी आरोपियों पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। सभी लडके रोज घर आकर धमकी दे रहे हैं।