रायपुर

8 किलो गांजा लेकर जोधपुर जा रहा युवक गिरफ्तार
05-May-2025 7:56 PM
8 किलो गांजा लेकर जोधपुर जा रहा युवक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 5 मई। सिविल लाईन पुलिस ने राजस्थान के गांजा  तस्कर को गिरफ्तार किया।  मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने रिंग रोड नं- 1 पर पुराना राजेन्द्र नगर स्थित सी जी 04 ढ़ाबा के पास चेकिंग प्वाइंट लगाया। जहां यह युवक  खड़ा था। उसे पकड़  पूछताछ में उसने अपना नाम रतन सिंह 38 निवासी ग्राम चौपास चौका थाना राजीव गांधी नगर  जोधपुर  राजस्थान बताया।  उसके पास रखे थैले में गांजा मिला । जो कुल 08.410 किलोग्राम था। पुलिस ने गिरफ्तार कर  धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज किया ।


अन्य पोस्ट