रायपुर

पहले टाइल्स, फिर घास और अब ग्रेनाइट
04-May-2025 7:43 PM
पहले टाइल्स, फिर घास और अब ग्रेनाइट

रायपुर। बनाओ फिर तोड़ो फिर बनाओ यह निगम का काम ही हो गया है। इसमें चाहे कितना और कितनी बार भी खर्च किया जाए। यह तस्वीर खालसा स्कूल के पास बने रोटेटरी की है। पिछली निगम सभा ने चुनाव से ठीक पहले लाखों के खर्च से बनाया था। और फिर उसी  कार्यकाल में पहले लगे टाइल्स उखाडक़र घास बिछाई गई ।और अब नई सभा इस गोल घेरे की दीवार पर ग्रेनाइट लगाने जा रही है। । यह चमकदार ग्रेनाइट लाइट को रिफ्लेक्ट कर दुर्घटना का कारण बनेगी। कोई. चिंता नहीं एकाध ऐसे हादसे के बाद फिर तोडक़र नया निर्माण कर लेंगे।


अन्य पोस्ट