रायपुर

महिलाओं को सूक्ष्म, लघु व्यापार एवं उद्योग से जोडऩे रायपुर में खुला स्वालंबन कनेक्ट केंद्र
04-May-2023 6:49 PM
 महिलाओं को सूक्ष्म, लघु व्यापार एवं उद्योग से जोडऩे रायपुर में खुला स्वालंबन कनेक्ट केंद्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। स्वावलंबन कनेक्ट केंद्र भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी) की एक प्रमुख पहल है जिसका उद्देश सम्पूर्ण भारत में सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमकों को स्थापति कर जिले के आम मानस को स्वरोजगार एवं उद्यमशीलता से जोडऩा है।

इस योजना के लिए सिडबी ने एक्सेस लाइवलीहुड के साथ मिलकर भारत में प्रथम चरण में 100 जिलों का चयन किया गया हैं। जहां इन स्वावलंबन केंद्र की स्थापना की जानी है जिसके तहत राजधानी रायपुर के गुढिय़ारी क्षेत्र में स्वालंबन कनेन्ट केंद्र का उद्घाटन बुधवार को किया गया। सिडबी केंद्र का उद्घाटन कार्यक्रम में आए मुख्यअतिथि भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष अंशू चंद्रवंशी  ने दीप प्रज्जवलित कर स्वालंबन कनेन्ट केंद्र का उद्घाटन किया।

एसपीएम शमीम अहमद द्वारा स्व सहायता समूह के की महिलाओं को सूक्ष्म या लघु उद्योग करने के लिए आप अपने विचार को स्वालंबन केंद्र में लाकर स्वालंबन केंद्र से उद्यमी बैंक तक हर एक प्रोसस को स्वालंबन कनेन्ट केंद्र पूर्ण कर आपका सहयोग करेंगा। अंशु चंद्रवंशी ने महिलाओं को बताया कि अर्शिल शिक्षण व प्रशिक्षण वेलफेयर सोसायटी एवं रितु श्रीवास मैडम के द्वारा आप सभी को स्वरोजगार से जोडऩे के लिए प्रेरित ही नहीं पूरा सहयोग किया जायेगा।  इस मौके पर पूर्णेन्द्र सिंह ठाकुर, डॉ. शुभम भंडारी, अभिषेक सिंह, रामाधर साहू, प्रदीप साहू, भूनेश्वर श्रीवास, सागर गिरी गोस्वामी , संगीता वर्मा, गोदावरी सेन मौजूद थीं।


अन्य पोस्ट