रायपुर
रायपुर, 4 मई। देश के इतिहास में पहली बार किसी जांच एजेंसी ने किसी नेता से पत्र लिखकर माफी मांगी है कि गलती से नाम एफआईआर में दर्ज हो गया। ये दर्शाता है कि सरकार विपक्षी नेताओं को किस तरह से परेशान किया जा रहा है। यह कहना है आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी का। उन्होंने कहा कि च्आपज् के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चि_ी लेकर माफी मांगी है। इससे केंद्र की मोदी सरकार का चरित्र उजागर हो गया है। कोमल हुपेंडी ने कहा कि ईडी ने पत्र लिखकर बताया कि राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम गलती से चार्जशीट में आया। ईडी ने अपनी गलती स्वीकार की है, इससे स्पष्ट होता है कि यह पूरा मामला ही फर्जी है। रायपुर जिला महासचिव विजय झा ने कहा कि जांच एंजेसियों का दुरपयोग करके विपक्ष को डराना चाहती है बीजेपी। सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं।


