रायपुर

शराब लेने आधी रात गार्ड से मारपीट,पुलिस में मामला दर्ज
04-May-2023 4:41 PM
शराब लेने आधी रात गार्ड से मारपीट,पुलिस में मामला दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 4 मई। राजधानी के शराब दुकान में कल रात जमकर मारपीट हो गई। दुकान में शराब लेने आए बदमाशों ने दुकान बंद होने की बात को लेकर दुकान का शटर पिटने लगे,गार्ड से मारपीट की। पुलिस ने काउंटर रिपोर्ट दर्ज किया। पुरानीबस्ती का मामला।

बताया जा रहा है कि बुधवार की रात सवा दस बजे अनुराग तोमर और उसके साथी भाठागांव देशी भठ्ठी में शराब लेने आये थे। जहां रात ज्यादा हो जाने की वजह से शराब की दुकान बंद हो गई थी। इस पर अनुराग और उसके साथी ने शराब लेने दुकान का शटर पीटकर गाली गलौज करने लगे। इसे देख वहां गार्ड का काम करने वाले गंगाधर कश्यप ने दुकान बं हो गया है,की बात कहने पर बदमाश भडक़ गए। और गार्ड के साथ मारपीट करने लगे। इसे देख अन्य कर्मचारी चेतन भी वहां आ गया। जिसके बाद दोनों के बीच जमकर मारपीट हो गई।

 वहीं अनुराग तोमर ने गार्ड और शराब दुकान के कर्मचारी पर मारपीट करने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने दोनों पक्षों कि शिकायत पर धारा 294,506,323 का अपराध दर्ज किया है। दोनों पक्षों का बयान लेकर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट