रायपुर
रायपुर,4मई। आईपीएल मैच के शुरू होते ही सट्टा कारोबार में तेजी आने लगी। मोबाइल और आनॅलाइन आईडी लेकर सटोरी मैच में दाव लगवाने मोबाइल और आनॅलाइन बुकिंग करने लगे हैं। जिसमें बुकी लाखों अवैध कारोबार करते है। इधर राजधानी पुलिस ने भी आनॅलाइन सट्टा के अवैध कारोबार को रोकने का सिलसिला जारी है। आनॅलाइन सट्टा एप और मोबाइल लिंक का ट्रेस कर सटोरियों पर कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में एण्टी क्राईम सायबर यूनिट की टीम ने डीडी नगर इलाके के महादेव घाट पास एक व्यक्ति को मोबाईल पर आईडी लेकर सट्टा संचालित करते गिरफ्तार किया है। मुखबीर के बताये गए हुलिए से व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम दुर्गेश डहारे निवासी टिकरापारा का होना बताया। उसके पास रखे मोबाइन की तलाशी लेने पर फोन में आईडी के लेकर आईपीएल मैच में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा संचालित कर रहा था। जिसमें कई लोगों से अलग-अलग मोबाइल नम्बर से बेट लगवाता और ऑनलाइन ट्रांजेक् शन करता था।
जिस पर दुर्गेश डाहरे को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से 3 मोबाईल को जब्त कर 214/23 छतीसगढ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 धारा 07 एवं 43, 66 आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।


