रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 4 मई। छत्तीसगढ़ के रास्ते ओडिशा, और आंध्रप्रदेश से हो रही अवैध गांजा तस्करी पर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने बुधवार को अब तक की बड़ी जब्ती की है। रायपुर यूनिट ने ट्रक से लगभग 1.05 करोड़ के 525 किलोग्राम गांजा ले जाते दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
डीआरआई रायपुर यूनिट को खुफिया सूचना मिली थी कि एक ट्रक में काफी मात्रा में गांजा (भांग) ले जाया जा रहा है।सूचना के मुताबिक, संदिग्ध ट्रक के लिए निगरानी बढ़ा दी गई। और डीआरआई रायपुर के अधिकारियों ने रायपुर के पास एक ट्रक को रोका। ट्रक की तलाशी लेने पर 17 एचडीपीई बैग से लगभग 525 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया, जिसकी कीमत 1.05 करोड़ रुपए बताई जा रही है ।
ट्रक में कोयले के कवर कार्गो के साथ 17 बोरियों में गांजा को छुपाया गया था। पूछताछ में ट्रक चालक और क्लीनर ने गांजा रखने और परिवहन में अपनी भूमिका कबूल की. दोनों को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर किया।वहीं कोयले और ट्रक के कवर कार्गो के साथ 525 किलोग्राम गांजा भी जब्त किया गया है। सभी आरोपियों को न न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इस मामले में डीआरआई रायपुर आगे की जांच कर रही है।


