रायपुर
23 ट्रेने रद्द स्टेशन में रेलमपेल..
04-May-2023 4:35 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 मई। रायपुर- रायपुर आरवी ब्लॉक हट के बीच दूसरी रेललाइन एवं रायपुर यार्ड का आधुनिकरण का कार्य गुरूवार सुबह से शुरू हो गया है, जो 10 मई तक (07 दिन) तक किया जाएगा। इसके चलते 23 ट्रेने रद्द कर दी गई है। और दो दर्जन ट्रेनों को उरकुरा बाईपास से चलाया जा रहा है। रेल यात्रियों को उरकुरा एवं रायपुर स्टेशनों के मध्य बसों की सुविधा। ब्लॉक के दौरान यात्रियों की सुविधा और आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 138 एवं 0771-2252500 भी जारी किया गया है। पूछताछ केंद्र एवं हेल्प बूथ पर भी यात्रियों के लिए सभी जानकारी उपलब्ध रहेगी । तस्वीर/‘छत्तीसगढ़’
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


