रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। पुलिस ने जिले के कबाडिय़ों व यार्ड संचालकों के विरुद्ध सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान लगभग 05 लाख कीमत का अवैध कबाड़ का सामान तथा ट्रक मेटाडोर आदि जब्त किए गए ।
पुलिस ने उरला, खमतराई, धरसीवा, कबीरनगर, गोबरानयापारा, डी.डी.नगर, मुजगहन एवं टिकरापारा क्षेत्र के 10 कबाडय़िो व यार्ड संचालकों को पकड़ा। चोरी का यह सामान खरीदने व बेचते पाए जाने पर 10 आरोपियों को जेल भेजा । इन सभी को चोरी का माल नहीं खरीदने तथा ऐसा माल बेचने वालों की तत्काल पुलिस में शिकायत करने की सख्त हिदायत दी गई ।
जिले के उरला, खमतराई, धरसीवा, कबीरनगर, गोबरानयापारा, डी.डी.नगर, मुजगहन एवं टिकरापारा क्षेत्र के 10 कबाड़ीयों व यार्ड संचालकों के पर कार्रवाई की गई।
कबीरनगर क्षेत्र में कबाड़ी नंदन चौधरी उम्र 42 साल निवासी हीरापुर जरवाय यार्ड से अवैध रूप से रखे 120 किलो लोहे की छड़ जप्त । टिकरापारा से धर्मेंद्र नाई उम्र 33 वर्ष निवासी ग्राम फतपुरवा थाना जमालपुर उ.प्र. तथा भारत कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम झांझ थाना राखी अवैध रूप से रखे लगभग 200 किलो लोहे के एंगल जप्त मुजगहन में भूपेंद्र सोनवानी के पास से लगभग 100 किलो लोहे के एंगल जप्त किया। डी.डी.नगर इलाके में कबाड़ी खगेश निर्मलकर गौरभट थाना आरंग रायपुर 100 किलो लोहे के छड़ एवं कबाड़ , गोबरानयापारा क्षेत्र में कमलेश पटेल 22 साल,लगभग 200 किलो लोहे का शटर का गेट बरामद किया।
खमतराई के कबाड़ी कन्हैया टण्डन के पास अवैध रूप से एक ट्रक मे रखे लोहे के कबाड़ को जप्त किया गया।उरला से आदित्या प्रकाश साहू उम्र 23 साल सुभाष चौक उरला तथा एक अन्य कबाड़ी के पास 2 ट्रांसपोर्ट वाहन में रखें लोहे का कबाड़, धरसींवा इलाके के कबाड़ी प्रदीप यादव के पास ट्रक में रखे लोहे के कबाड़ को जप्त किया गया। कुल 10 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 41(1+4)जा.फौ./379 दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की गई।


