रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 3 मई। अर्थशास्त्र अध्ययनशाला की डॉ.प्रगति कृष्णन को चतुर्थ राज्य वित्त आयोग में विशेष कार्य के लिए उत्कृष्ट शोधार्थी के रूप में पंडित रविशंकर शुक्ल, विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सच्चिदानंद शुक्ल,एवं छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय, भिलाई के कुलपति डॉ. मुकेश कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ. शैलेंद्र कुमार पटेल द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के प्राध्यापक गण, छात्र एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
डॉ प्रगति ने अपना शोध कार्य प्रो. रविंद्र ब्रह्मे, आचार्य एवं विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र अध्ययनशाला के कुशल निर्देशन में पूर्ण की है। डॉ.प्रगति ने अपने शोधकार्य के दौरान इंडियन काउंसिल ऑफ सोशल साइंस रिसर्च, नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित परियोजना में भी शोध सहायक के रूप में कार्य किए है एवं छत्तीसगढ़ सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी संचनालय में ग्रीष्मकालीन इंटर्नशिप भी किए है।


